5 Secrets To Master In Algo Trading In 2024

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

5 Secrets To Master In Algo Trading In 2024: क्या आप भी अपनी Trading Strategy से और ज़्यादा पैसा कमाना चाहते हैं? क्या आप भी manually नहीं बल्कि computer based algorithms का use करके अपनी कमाई को और efficient बनाना चाहते हैं? तो पेश है एक ऐसा powerful method जिसमें दूसरे trading methods के मुकाबले कई अधिक गुना profits बनाएं जा सकते हैं। आइए देखें कैसे Algorithm, Market Data को analyse करता है और Trading decisions को और बेहतर बनाने में मदद करता है और कौनसे हैं वो 5 secrets जिनसे आप Algo Trading को अपनी मुट्ठी में कर सकते हो।

What is Algorithm trading?

Algorithmic trading जिसे High-frequency Trading, Automated Trading, Algo Trading और Black Box Trading भी कहते हैं वह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें Financial markets में trade process को automate करने के लिए computer algorithm का इस्तेमाल किया जाता है।

इस Method से Traders इतनी speed और frequency से profits generate कर सकते हैं जो दूसरे तरीकों से करने के बारे में सोच ही नहीं सकते, यानि इसमें Advanced Mathematical Models और forums का इस्तेमाल करके algorithms Timing, price, Quantity या दूसरे किसी Mathametical parameter को Analyse कर सकते हैं।

5 Secrets To Master In Algo Trading In 2024

अगर आप भी Algo Trading में अपने पैर जमाना चाहते हैं और इससे भरपूर पैसा कमाना चाहते हैं तो खास आपके लिए हम इस लेख के ज़रिए कुछ secrets लेकर आए हैं:

1- अपनी Algorithms पर कड़ी निगरानी रखना:

  • अगर आप Algo Trading में एक बड़ा नाम कमाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे ज़रूरी है की आप अपनी Algorithms पे कड़ी नज़र रखें या समय समय पे उन्हें monitor करते रहें।
  • आपको सारे Metrics और Indicators पे नज़र रखनी होगी फिर चाहे वह Market depth हो, Order Size, liquidity या execution speed आपको अपना सारा focus इनपर रखना है।
  • इसके साथ आपको अपने Algorithm की तुलना बहुत सी Market conditions, Historical Data और दूसरी कई Algorithmic advanced trading strategies के साथ करते रहना चाहिए।
  • Algo Trading को आसान बनाने के लिए कई platforms भी बनाएं गए हैं जहां पर आप historical data को analyse करके अपनी trading strategy को बेहतर बना सकते हैं।

2- अपने Parameters को लगातार बदलते रहना:

  • अपने Algorithm पे निगरानी रखने के साथ-साथ आपको अपने Parameter को लगातार बदलते रहना है यानि जैसे जैसे Market conditions बदलतीं रहें वैसे वैसे आपको अपने Parameter को उनके हिसाब से Adjust करते रहना है।
  • ऐसा करना इसीलिए ज़रूरी है क्यूंकी आपके Parameter आपके Algorithm के behaviour और logic को define करते हैं यानि ये ऐसी कई चीज़ों को दिखाते हैं जो हमारे Algorithm के basic nature से मेल खाते हैं जैसे: Stop Loss, Risk Reward Ratio आदि।
  • ये Adjustments करने के लिए आप कई तरह की तकनीकों का भी सहारा ले सकते हैं जिसका एक उदाहरण Optimisation भी है।

3-बेहतरीन Risk Management तकनीक :

  • हम सब जानतें हैं की trading की चाहे कोई भी field हो आगे बढ़ने के लिए risk लेना सबसे ज़रूरी हो जाता है, लेकिन ध्यान रहे की ये risk आपको हवा में नहीं लेना है बल्कि बहुत सोच समझ के और सही तकनीक के साथ लेना है।
  • इस risk को सही तरीके से balance करने के लिए कई methods का प्रयोग किया जा सकता है जैसे Diversification, Stop orders, heding, ya limit orders आदि।

4- सही तरीके से की गई Testing:

  • सिर्फ Algorithm को balance करना या parameter को adjust करना ही काफी नही है, बल्कि Algo Trading में बने रहने के लिए और फायदा ज़्यादा से ज़्यादा कमाने के लिए आपको अच्छी तरीके से उसकी testing करना बहुत जरूरी है।
  • यानि आपको अपनी Algorithms की performance को समय समय पर evaluate करते रहना है।
  • अपने Algorithm को मज़बूत और लगातार बनाए रखने के लिए ज़रूरी है की आप उनकी तैनाती से पहले उस दौरान और उसके बाद उसकी लगातार testing करें।
  • Testing के लिए भी आप कई अलग-अलग तरीके की approaches को अपना सकते हैं जैसे: Integration testing, stress testing, live testing, unit testing आदि।

5- Results का सही आँकलन करना:

  • सबसे आखरी में आते आते आपको ये समझना है की Algo Trading का सबसे ज़रूरी हिस्सा है उसके Results को अच्छी तरीके से analyse करना क्यूंकी ये किए बिना आप अपनी algorithms की ताकत और कमज़ोरियों को नहीं समझ सकते।
  • आपके Results से आपको कई तरह का ज्ञान होता है जैसे किस चीज़ से Profit बन रहा है? कहाँ से Loss हो सकता है? आदि।
  • अपने Results को सही से analyse करने के लिए आप अलग-अलग Charts, graphs, आदि चीजों का प्रयोग कर सकते हैं।
Open Free Demat Account Today

Conclusion:

Algo trading की इस तेज़ तारार दुनिया में अपने Trading Algorithm में इन 5 secrets को follow करने के बाद आपको हमेशा यही कोशिश करनी है की आप अपनी Performance में हर समय सुधार करने पे focus करें, अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बाजार की complexity को अपने आत्मविश्वास से बड़ी ही आसानी से handle कर सकते हैं।

Read More- Swiggy IPO Grey Market Premium Today: IPO खुलने से पहले GMP में भारी गिरावट 2024

FAQ:

1- Algo Trading के पाँच secrets कौनसे हैं?

Algo Trading के पाँच secrets हैं- Algorithms पर कड़ी निगरानी रखना, Parameters को लगातार बदलते रहना, बेहतरीन Risk Management तकनीक, सही तरीके से की गई Testing और Results का सही आँकलन।

2- Algo Trading क्या है?

Algo Trading एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें Financial markets में trade process को automate करने के लिए computer algorithm का इस्तेमाल किया जाता है।

3- Father of Algo Trading किनहे कहा जाता है?

Thomas Peterffy को Father of Algo Trading कहा जाता है।

2 thoughts on “5 Secrets To Master In Algo Trading In 2024”

Leave a Comment