हम सदियों से इवॉल्यूशन की प्रोसेस को देखते आ रहे हैं, पहले बिना तकनीक के काम होता था फिर धीरे-धीरे तकनीक ने अपनी जगह बनाई और अब EV Battery market in India का ज़माना आ चुका है। एक ऐसा ज़माना जहां पर तकनीक के साथ-साथ पर्यावरण पर भी मूलभूत ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन कैसे इतनी जल्दी ये EV Battery market in India भारत को आर्थिक तौर पर मजबूती देने में सक्षम हो चुका है? कैसे ये आने वाले 5 सालों में भारत को पूरी दुनिया में पहला स्थान प्राप्त करवा सकता है? आइए इससे जुड़े सारे सवाल हम आज के लेख से सुलझाएं।
Open Free Demat Account TodayEV Battery market in India: भारी वृद्धि
भारत में EV (इलेक्ट्रिक विहीकल) बैटरी की डिमांड 2024 से 2029 के बीच बहुत तेजी से बढ़ने वाली है। और यही कारण है की इसका बाज़ार बहुत तेजी से बढ़ोतरी करने वाला है। ये तक माना जा रहा है की बाज़ार की 10.78 ट्रिलियन तक पहुँचने की उम्मीद है। इसकी बढ़ोत्तरी की बात करें तो ये होगी करीब 41.02% के कंपाउंड एनुअल ग्रोथ (CAGR) के साथ। ये ग्रोथ सरकारी नीतियों, प्राइवेट इनवेस्टमेंट और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की डिमांड के बढ़ने से हो रही हैं।
EV Battery market in India: क्या है भारतीय नीतियों का कमाल?
भारतीय सरकार EV मार्केट को प्रोत्साहन देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम ले रही है, जैसे: प्रोडक्शन लिंक्ड इन्सेनटिव (PLI) स्कीम फॉर एडवांस्ड कैमिस्ट्री सैल (ACC) बैटरीज़ और राज्य स्तरीय इन्सेनटिव, जिससे भारत एक बैटरी मेनयुफेकचरिंग केंद्र बन रहा है। सरकार का सहयोग इंडस्ट्री के लिए बहुत आवश्यक है और ये उन राष्ट्रिय और अंतरराष्ट्रिय कंपनियों को अपनी ओर खींच रहा है जो इसमें निवेश कर रहे हैं।
Also read this: Best EV Stocks in India For 2025
EV Battery: 2-व्हीलर और 3-व्हीलर की बढ़ती डिमांड:
भारत में इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स और 3-व्हीलर्स की डिमांड काफी बढ़ रही है जो की EV सेल्स की कुल 90-95% है। ये मज़बूत डिमांड EV बैटरी मार्केट को बढ़ावा देने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभा रही है। ओला इलेक्ट्रिक, एक्साइड इंडस्ट्रीज़ और अमर राजा जैसी कंपनियां अपने ओपरेशन्स को स्केल कर रही हैं और विशाल उत्पादन संयंत्र बना रही है, जहां पर लिथियम-आइरन-फॉस्फेट (LFP) और निकल-कोबाल्ट-मेंगनीज़ (NCM) बैटरीज़ का उत्पादन होगा।
EV Battery: नवाचार
बैटरी तकनीक में प्रगति, मार्केट को एक नया आकार दे रही है। LFP बैटरीज़ जो कॉस्ट ईफेक्टिव हैं वो भारत के क्लाइमेट और ड्राइविंग कन्डीशंस के लिए काफी उपयुक्त विकल्प है। Log9 मटीरियल और Voltup जैसी कंपनियां LFP और NCM बैटरीज़ की हाई वॉल्यूम प्रोडक्शन पे ध्यान केंद्रित कर रही हैं ताकि भारत की 2-व्हीलर्स और 3-व्हीलर्स मार्केट के लिए सूटेबल बैटरीज़ बन सकें।
Also read this: TOP 10 Best EV Stocks to Buy in 2024
EV Battery market in India: बैटरी रीसाइक्लिंग
EV (इलेक्ट्रिक विहीकल) के रूपांतरण के साथ बैटरी रीसाइक्लिंग भी काफी जरूरी हो गई है। भारत के 2022 के बैटरी वेस्ट मेनेजमेंट रुल्स ने इस्तेमाल की गई बैटरीयों के ज़िम्मेदार निपटान और रीसाइक्लिंग को महत्वपूर्ण बनाया है। इस सेक्टर के निरंतर बढ़ोत्तरी करने से कंपनियों के लिए नए-नए अवसर बनते जा रहे हैं।
EV Battery market in India: नकारात्मक पहलू
मार्केट की ग्रोथ के साथ कुछ नकारात्मक पहलू भी हैं जिसका भारत की EV मार्केट को सामना करना पड़ रहा है जैसे: लिथियम, कोबाल्ट और निकक्ल जैसे कच्चे माल की कमी है जो EV बैटरीज़ के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। भारत के पास ये मिनेरल्स काफी कम हैं इसीलिए हमें इनको इम्पोर्ट करना पड़ता है। भारत को बैटरी प्रोडक्शन को सुनिश्चित करने के लिए नए अग्रीमेंट्स और स्ट्रेटीजिक कॉलेबोरेशन की जरूरत होगी।
Also read this: Unimech Aerospace IPO GMP: इस IPO में निवेश करना क्यूँ ज़रूरी है? 98% रिटर्न भी मिल सकता है? जानिए पूरी डिटेल!
Conclusion:
तो दोस्तों इस तरह आज के लेख में हमने भारत की EV Battery market in India से जुड़ी सारी चीजों की जानकारी ली फिर चाहे वो सकारात्मक पहलू हों या नकारात्मक, जैसे: भारत के EV Battery market in India में अब तक काफी बढ़ोत्तरी कर रहा है और आने वाले सालों में इसकी ग्रोथ और तेजी से होगी। सरकार के सहयोग, टेक्निकल इम्प्रूव्मन्ट, और बढ़ती हुई डिमांड मिलकर EV मार्केट को आगे बढाएंगी। लेकिन कच्चे माल की कमी और सप्लाई चेन से जुड़ी दिक्कतों को सही करने के लिए स्ट्रेटेजिक प्लैनिंग और स्मार्ट इनवेस्टमेंट की जरूरत होगी।
डिसक्लेमर:
ध्यान रहे इस पोस्ट के ज़रिए हमारा उद्देश्य केवल आपको EV Battery market in India से जुड़ी सारी की जानकारी देना है। क्यूंकी हम कोई सेबि अप्रूव्ड पंजीकृत वेबसाईट नहीं हैं इसीलिए इस लेख में दी गई हमारी राय को आप किस तरह प्रयोग में लाते हैं वो बिल्कुल आपके उप्पर है क्यूँकी अंत में अपने निवेश के आप खुद पूरी तरह से ज़िम्मेदार होंगे।
3 thoughts on “EV Battery Market in India: भारत में इसकी डिमांड का एनलिसिस देखोगे तो चौंक जाओगे! 2024-2029 तक भारी डिमांड!”