BEML Share jumps 4.25% Order Details: 4.25% तो दोस्तों मोटी-मोटी बात ये है की BEML कंपनी को Ministry of Defence की तरफ से ₹220 करोड़ का ऑर्डर मिला है जिससे कंपनी के शेयर पूरे 4.25% तक उप्पर उठे हैं। लेकिन क्या आपको पता है की ये कोई एक ऑर्डर नहीं बल्कि पूरे दो ऑरडरों का मिश्रण है, कैसे? आइए लेख में जानें। साथ ही इस कंपनी के बारे में भी लेख के ज़रिए पूरी जानकारी इकट्ठी करेंगे:
Open Free Demat Account TodayBEML Share jumps 4.25% Order Details
BEML (Bharat Earth Movers Limited) ने Ministry of Defence से ₹220 करोड़ का एक संयुक्त ऑर्डर हासिल किया है। यानि, इस प्रोजेक्ट में दो बड़े कंपोनेन्टस शामिल हैं।
पहला कम्पोनन्ट: इस प्रोजेक्ट का पहला कंपोनेन्ट है ₹83.51 करोड़ का ऑर्डर जो 50 टन ट्रेलर्स के लिए है। ये ट्रेलर्स, बैटल टेंक्स का परिवहन करने में प्रयोग के लिए डिजाइन कीये गए हैं और इसमे कुछ एडवांस्ड फीचर्स का प्रयोग हुआ है, जैसे: स्टियरेबल, टर्नेबल और एयर ब्रेक सिस्टम। इनकी पे-लोड कपैसिटी 50 टन तक की है।
दूसरा कम्पोनन्ट: इस प्रोजेक्ट का दूसरा कंपोनेन्ट है ₹136 करोड़ का ऑर्डर, जो हाई मोबिलिटी विहीकल्स (HMV) 8 x 8 के लिए है जो बैटलफील्ड सरविलेन्स सिस्टम (BFSS) प्रोजेक्ट के लिए प्रयोग किया जाएगा। ये विहीकल्स पूरी तरह भारत में डिजाइन कीये गए हैं जो स्वदेशी तकनीक का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। एक खास बात इसकी ये भी है की ये बद से बदतर स्तिथियों में भी ये उंदा क्वालिटी की मोबिलिटी, स्टेबिलिटी और रेलाईबिलिटी प्रदान करते हैं।
Ministry of Defence ₹220 Crore Order: Impact on Stock Price
BEML ltd के स्टॉक प्राइस में इस ऑर्डर के आने से एक बहुत ही सकारात्मक मूवमेंट देखा गया है। कंपनी का मर्केट केपिटेलाईसेशन अब ₹18,780.21 करोड़ है। स्टॉक का इंट्रा-डे हाई ₹4,548.70 पर एक्विटी शेयर तक रखा गया है जो पिच्छले दिन के क्लोज़ प्राइस ₹4,363 से लगभग 4.25% ज़्यादा है। इसके बाद स्टॉक में निवर्तन हुआ है और अब ये ₹4509.65 पर एक्विटी शेयर पर ट्रेड कर रहा है। स्टॉक प्राइस में उच्छाल का सबसे बड़ा कारण ये डिफेन्स ऑर्डर ही है जो कंपनी के डीफ़ेन्स सेगमेंट की ग्रोथ पोटेनशीयल को उजागृत करता है।
यह भी पढ़ें: Top 10 Agriculture Stocks to Invest In India in 2025
Importance of the Ministry of Defence ₹220 Crore Order:
ये ऑर्डर भारत के सेल्फ-रिलाएन्स मिशन यानि आत्मनिर्भर भारत के लिए एक बड़ा कदम है जो डिफ़ेन्स मेन्यूफेकचरिंग को बढ़ावा देता है और मजबूत बनाता है। इस ऑर्डर के जरिए भारतीय डिफ़ेन्स फोरसेस की मोबिलिटी और ओपेरेशनल प्रभावशीलता को काफी मजबूत बनाया जाएगा। BEML का केंद्र इस वक्त स्वदेशी रूप से विकसित तकनीकों पर है जो दिखाता है की कंपनी स्ट्रेटजिक और तकनीकी रिकवायरर्मेन्ट को डोमेस्टिकली पूरा कर रही है।
BEML Share jumps 4.25%: कंपनी का Business Segment
BEML तीन सेक्टरों में ओपरेट करता है:
- माइनिंग और कन्स्ट्रक्शन सेगमेट में एक्सकेवेटर और डम्प ट्रॅकस बनाए जाते हैं।
- डिफ़ेन्स और ऐरोस्पेस सेगमेंट में मिलिटरी वाहन और रिकवरी सिस्टम्स पर ध्यान दिया जाता है।
- रेल और मेट्रो सेगमेंट रेले कोचेस, मेट्रो कार्स, और ट्रैक लेइंग इक्विप्मन्ट का प्रोडक्शन करता है।
ये तीनों ही सेक्टर्स भारत के इन्फ्रस्ट्रक्चर डेवलपमेंट और डिफ़ेन्स प्रोग्रेस में अपना योगदान देते हैं।
यह भी पढ़ें: TOP 9 FIIs Favourite Stocks 2024: जानिए कौनसे हैं वो Multi-bagger स्टॉक्स जो हैं FIIs के सबसे पसंदीदा।
BEML Share jumps 4.25%: Company के Financials
- कंपनी के फाइनेंशीयल्स में हल्की गिरावट देखी गई।
- BEML के रेवन्यू Q2 FY24 के ₹917 करोड़ रुपए से नीचे गिर कर Q2 FY25 में ₹860 करोड़ हो गए हैं जो 6.22% की गिरवात को दिखाता है।
- नेट प्रॉफ़िट भी ₹52 करोड़ से 1.92% गिरकर 51 करोड़ हो गए हैं।
- हालांकि 4 साल से CAGR ग्रोथ के हिसाब से रेन्यु 7.59% और नेट प्रॉफ़िट 44.88% की ग्रोथ दिखा रहा है, जो कंपनी के लॉंग-टर्म स्टेबिलिटी और प्रॉफिटेबिलिटी को दखाने का काम कर रहे हैं।
BEML Share jumps 4.25%: कंपनी के Ratios and Metrics
कंपनी के रिटर्न रेशिओ काफी प्रामिसिंग हैं।
- Return on Capital Employed (ROCE) 15.2%
- Return on Equity (ROE) 11% है।
- Debt to Equity Ratio 0.24x है जो low leverage को दिखाता है।
- कंपनी Earning per share (EPS) ₹68.6 है जो शेयरहोल्डर्स के रिटर्न्स के लिए एक अच्छा साइन है।
यह भी पढ़ें: Best Semi Conductor Stocks for 2025: निवेश करो और पाओ profit ही profit!
BEML Share jumps 4.25%: Company का Overview
BEML एक बड़ी इंडियन पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइज़ है जो 11 मई 1964 को स्थापित किया गया था। कंपनी का हेड्कॉर्टर बंगुलुरु में है और ये मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के अन्डर फंगशन करती है। BEML एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थ मूविंग इक्विप्मन्ट प्रड्यूसर है। डिफेंस, रेलवे, पावर, माइनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे बड़े-बड़े सेक्टरों में इसका योगदान काफी महत्वपूर्ण है।
Conclusion:
तो इस तरह हमने इस पूरे लेख में ना केवल ये देखा की ये Ministry of Defence ₹220 Crore Order क्या है बल्कि इसके साथ, जिस कंपनी को ये मिला है उसपर इसका प्रभाव भी देखा। और कंपनी का ओवरॉल स्ट्रक्चर भी आँका। इससे हमें ये पता चलता है की कैसे ये ऑर्डर ना केवल कंपनी बल्कि पूरे भारत के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। ऐसे ही और लेख पढ़ने के लिए आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: TOP 6 Tata Group Stocks Under 1000 Rupees: 2025 में यह दे सकती है बड़ा रिटर्न।
Disclaimer:
ध्यान रहे इस पोस्ट के ज़रिए हमारा उद्देश्य केवल आपको BEML Share jumps 4.25% Order Details से जुड़ी प्रामाणिक जानकारी देना है। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले आपका उसकी पूरी जानकारी हासिल करना ज़रूरी है क्यूंकी हम कोई सेबि अप्रूव्ड पंजीकृत वेबसाईट नहीं हैं इसीलिए अपने निवेश के आप खुद पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं।
2 thoughts on “BEML Share jumps 4.25% Order Details: Ministry of Defence ₹220 Crore Order आखिर है क्या?”