‘भारत के Warren Buffet’ या कह सकते हैं ‘The big bull of India-Rakesh Jhunjhunwala‘, long term investing के बादशाह, Hungama media और Aptech के Chairman. Viceroy Hotels, Concord Biotech, Provogue India जैसी कंपनियों के Board of directors. लेकिन कैसे बने ये इतना बड़ा नाम? क्या थी इनकी शुरुवात? और कौन-कौन सी ऐसी Strategies थी जिनसे इन्होंने Mutual funds को beat करके Profit पे Profit कमाए? आइए इस लेख में देखें Rakesh Jhunjhunwala की वो Strategies जिससे इन्होनें 5.8 billion की कमाई करके पूरी दुनिया के Top 500 आदमियों में अपना नाम बनाया।
कैसे हुए थी Rakesh Jhunjhunwala की Stock Market में शुरुवात?
सं 1985 में Tata Tea में निवेश करने से हुई थी Rakesh Jhunjhunwala की शुरुवात। जी हाँ, Rakesh Jhunjhunwala ने शुरुवात में Tata Tea के 5000 shares खरीदे जिनमें हर एक की कीमत 43 रुपए थी। अब जैसे-जैसे समय बीता उन्होंने उस हर एक शेयर को तिगुने दाम यानि 143 रुपए में बेचा और 3 गुना तक का फायदा कमाया, बस इसी Calculated Risk Strategy से Rakesh Jhunjhunwala ने इतिहास रचने की शुरुवात की थी।
3 Major Strategies To Learn From Rakesh Jhunjhunwala:
Rakesh Jhunjhunwala ने Stock Market में जो legacy establish की है उसे देख कर और उससे प्रेरणा लेकर हम सब के दिमाग में यही खयाल आता है की उनमें ऐसा क्या था जो हममें नहीं है? लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी की Rakesh Jhunjhunwala ने जिन strategies को अपनाया वो आम दुनिया से कुछ अलग नहीं, बस फरक इतना है की उन्होंने कुछ basic चीज़ों पर इतनी अच्छी पकड़ बनाई की उनसे ही उन्होनें Stock market में एक बड़ा मकाम हासिल किया, आइए जानतें हैं की क्या थी उनकी ये 3 major strategies:
Research Strategy:
Research से आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या नई बात है? Stock market में research तो हम सब ही करते हैं। लेकिन बस यहीं से असली फरक बनता है आपके और Jhunjhunwala के Stock निवेश में। Jhunjhunwala किसी भी कंपनी के stock में निवेश करने से पहले कंपनी की पूरी details लेते थे और Stock potential कहाँ जा सकती है अपनी research से उसका अनुमान लगाते थे। वो हमेशा कंपनी की 3 चीजों पे सबसे ज़्यादा ध्यान देते थे- Company Fundamentals, Management quality और Long term potential।
Jhunjhunwala की Research strategy की खास बात यह थी की कई बार वो डूबते हुए stocks में निवेश करते थे और तब लाभ कमाते थे जब उन stocks की कीमत बढ़ कर कई गुना हो गई हो, जो की आम आदमी की सोच से काफी अलग थी।
Patience and Long-Term Vision Strategy:
Jhunjhunwala ऐसे stocks पर निवेश करते थे जिनका long term में potential और High profit देने की power हो। इस में सबसे ज़रूरी ये बात भी है की एक बार जब वो stock में निवेश कर लेते थे तो उसके नीचे जाने या फिर कम profit देने पर भी confuse या irritate नहीं होते थे बल्कि patience के साथ stock की value बढ़ने का इंतजार करते थे।
उनकी इस strategy का सबसे बड़ा example है उनका Titan में निवेश। Jhunjhunwala ने Titan में 2002-2003 में तब निवेश किया था जब उसकी Stock value केवल 3-4 रुपए थी, और आज हर एक stock की value करीब 3,277 रुपए है। इसी बीच 2008 का recession भी आया लेकिन तब भी titan पर से उन्होंने अपनी पकड़ नहीं छोड़ी बल्कि समय के साथ-साथ अपनी stake बढ़ाते रहे और 2012 आते आते उन्होंने Titan पर अपनी Stake 10.28 % तक कर दी। आज उनकी Death के बाद भी उनका और उनकी पत्नी Rekha Jhunjhunwala का Titan में 5.05 % Joint Stake है।
Calculated Risks Strategy:
हम सबने ऐसे कई Examples देखे और सुने होंगे जहां लोगों ने अपना सारा कमाया हुआ पैसा Stock market में risk कर या तो बहुत profits बना लिए या फिर अपना सारा धन खो दिया, लेकिन जब हम Rakesh Jhunjhunwala की Calculated risk strategy को समझते हैं तो वो कहते हैं की वो हमेशा सिर्फ उतना ही risk करते थे जितना वो खो सकें, उन्होंने 2020 के अपने एक interview में ये भी कहा था की अगर उनके पास 100 रुपए है तो वो सिर्फ 20 ही risk करते थे, वो कहते हैं की मैंने कभी इतना risk नहीं लिया जिससे मैं दूसरा कोई risk लेने लायक न रहूँ।
इन 3 strategy से हमने ये समझा की कैसे Rakesh Jhunjhunwala ने अपने हर एक कदम को फूक-फूक के लिया और Stock Market से पैसा ही पैसा बनाया।
Open Free Demat Account TodayConclusion
तो इस तरह हमने देखा की कैसे Basic Psychology का use करके Rakesh Jhunjhunwala ने Stock Market से लेकर पूरी दुनिया में इतना बड़ा नाम कमाया, वो हमेशा कहते थे की जल्दबाजी में लिए हुए decisions भारी नुकसान का कारण बन सकते हैं इसीलिए किसी भी Stock में निवेश करने से पहले अपना समय लेकर उनकी पूरी Research और Analysis करना ज़रूरी है। आप भी अगर Stock Market में नए हैं और उसकी जानकारी लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं तो हमारे Channel पर आपको Stock market से related कई तरह का content मिलेगा, सीखने के लिए और पढ़ें।
Read More- 15 करोड़ रुपये का IPO Scam, निवेशकों के पैसे पर खतरा,इन तरीकों से रखें अपना पैसा सुरक्षित।