यह सरकारी कंपनी एक बार फिर अपने निवेशकों को डिविडेन्ड देने की तैयारी में है। इसीलिए हम इस Dividend Stock की सारी जानकारी आपके लिए लाए हैं। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 17 मार्च को होने वाली है, जिसमें अंतरिम डिविडेन्ड को लेकर फैसला लिया जाएगा। यह जानकारी कंपनी ने 7 मार्च को दी थी। खास बात यह भी है की इस कंपनी के शेयरों में पिछले पाँच दिनों से लगातार बढ़त देखने को मिल रही है, और शुक्रवार को यह 0.19% की तेजी के साथ ₹67.07 पर बंद हुआ।
Open Free Demat Account TodayAlso read this: Stocks to buy: सोमवार को अगर ये स्टॉक्स नहीं खरीदे तो हफ्ता बर्बाद!
जिस कंपनी की हम यहाँ पर बात कर रहे हैं वो है: NMDC Ltd। हैरान करने वाली बात यह है की अब तक NMDC 44 बार निवेशकों को डिविडेन्ड बाँट चुकी है। बीते 12 महीनों में इसने प्रति शेयर ₹1.50 रुपए का डिविडेन्ड दिया है। स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 27 दिसंबर 2024 को कंपनी के शेयर एक्स-बोनस के रूप में ट्रेड हुए थे, जिसमें योग्य निवेशकों को 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए गए थे।
कंपनी की आर्थिक स्थिति भी मजबूत दिख रही है, क्यूँकी दिसंबर 2024 तिमाही में इसका नेट प्रॉफ़िट ₹1,896.66 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में 29% अधिक है, जबकि दिसंबर 2023 तिमाही में यह ₹1,469.73 करोड़ रुपए था। कंपनी के रेवन्यू में भी बढ़त दर्ज हुई है, जहां अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में इसका मूल रेवन्यू ₹6,567.83 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 21.40% की वृद्धि दर्शाता है। शेयर बाज़ार में भी कंपनी का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा है। जहां इस साल अब तक सेंसेक्स 5% तक गिर चुका है, वहीं NMDC के शेयर ने 1.65% का रिटर्न दिया है। हालांकि, लॉंग-टर्म निवेशकों को बीते एक साल में 15% से ज्यादा का नुकसान हुआ है, जबकि सेंसेक्स ने 0.29% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।