शेयरधारकों के लिए खुशखबरी आई है क्यूँकी इस कंपनी ने अपने अब तक के सबसे बड़े डिविडेन्ड की घोषणा की है। कंपनी ने अपने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही नतीजों के साथ ही यह ऐलान किया है की वह 1675% का फाइनल डिविडेन्ड देगी, जिसका मतलब है की ₹2 के फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹33.50 का लाभ मिलेगा।
Open Free Demat Account TodayAlso read this: बिकवाली को लेकर एक्सपर्ट ने बताया कब आएगी स्थिति काबू में! बड़ी खबर!
जिस कंपनी ने इस डिविडेन्ड की घोषणा की है वो है ABB India। यह डिविडेन्ड वित्तीय वर्ष 2024 के लिए घोषित किया गया है, जो 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हुआ था। हालांकि, यह तभी मिलेगा जब कंपनी के 75वें एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में इसे शेयरधारकों की मंजूरी मिल जाएगी। डिविडेन्ड पाने के लिए कंपनी ने 3 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है, यानि जिन निवेशकों के नाम इस तारीख तक कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, वही इस लाभ के पात्र होंगे।
अगर AGM में इसे मंजूरी मिल जाती है, तो डिविडेन्ड का भुगतान 10 मई 2025 के बाद किया जाएगा। कंपनी के शेयरों की बात करें तो ABB India के शेयर BSE पर गुरवार को 5,120 प्रति शेयर पर बंद हुए। इस साल की शुरुवात से इसमें 26% की गिरावट देखने को मिली है और बीते तीन महीनों में यह 33% तक टूट चुका है। हालांकि, लंबी अवधि में इस शेयर ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है, जहां पिछले 2 सालों में यह 56% बढ़ा और पिछले 3 सालों में 141% की तेजी देखी गई है।
इस डिविडेन्ड की घोषणा के बाद निवेशकों में काफी उत्साह है क्यूँकी यह एक बड़ा लाभ देने वाली घोषणा मानी जा रही है। कंपनी की यह पहल निवेशकों का भरोसा बनाए रखने और शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।