How to buy Shares, आज के इस लेख में हम आपको विस्तार से समझाएंगे की शेयर्स क्या होते हैं? उनमें आपको कैसे निवेश करना चाहिए? और निवेश करने के सही तरीके क्या हो सकते हैं। साथ ही अंत में आपको कुछ टिप्स भी देंगे जिससे आप अपनी शेयर मार्केट जरनि को और भी ज़्यादा अच्छे तरीके से शुरू कर सकते हैं।
शेयर्स क्या होते हैं?
शेयर्स एक कंपनी में आपकी ओनर्शिप का प्रमाण होते हैं। जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो आप उस कंपनी के एक छोटे हिस्सेदार बन जाते हैं। शेयर्स का दाम कंपनी की परफॉरमेंस और बाज़ार की हालत के अनुसार बढ़ते या गिरते रहता है। यहाँ आपका उद्देश्य होता है शेयर्स को सस्ते में खरीदना और महंगे में बेचना या फिर डिविडेन्ड के जरिए कमाई करना।
शेयर कैसे खरीदें? सबसे पहला कदम:
शेयर्स खरीदने के लिए जो सबसे पहला काम आपको करना है वो है ये समझना की आप शेयर्स में निवेश क्यू कर रहे हैं? यानि ये डिसाइड करना की आप शॉर्ट-टर्म प्रॉफ़िट के लिए काम कर रहे हैं या लॉंग-टर्म प्रॉफ़िट के लिए। जब ये समझ आ जाए तो उसी हिसाब के शेयर में निवेश करना चाहिए। जैसे शॉर्ट-टर्म प्रॉफ़िट के लिए हाई बीटा या वॉलेटाइल स्टॉक्स में निवेश, वहीं लॉंग टर्म के लिए ऐसी कंपनाइयों में निवेश करना चाहिए जो फंडामेंटली स्ट्रॉंग होती हैं।
शेयर मार्केट के बेसिक्स को समझना:
शेयर खरीदने के लिए आपको शेयर मार्केट की बेसिक्स को समझना होगा, यानि स्टॉक्स कितने तरह के होते हैं और किस तरह काम करते हैं वो समझना। साथ ही ये भी देखना की मार्केट की टाइमिंग क्या है, किस टाइम आपको निवेश करना है और किस-किस ट्रेडिंग तकनीक से आप ट्रेडिंग कर सकते हैं क्यूंकी ट्रेडिंग में कई तरह की तकनीक होती है, जैसे: स्विंग ट्रेड, ऑप्शनल ट्रेड आदि।
सही स्टॉक को कैसे पहचानें?
ये बात ध्यान में रहे की शेयर मार्केट में हवा में तीर मारने वाला काम नहीं करना है। किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले उसकी पूरी जांच पड़ताल करना बहुत जरूरी है। स्टॉक खरीदने से पहले कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ, रेवेन्यू ग्रोथ और इंडस्ट्री के ट्रेंड को समझना बहुत जरूरी है। उदाहरण के तोर पे अगर आपको टाटा मोटर के शेयर खरीदने हैं तो उसकी रेवेन्यू ग्रोथ और औटोमोबाइल इंडस्ट्री के ट्रेंड पे पूरी नजर होना जरूरी है। इसके लिए आपको मार्केट में कई टूल भी मिल जाएंगे।
Open Free Demat Account Todayसही तरीके से निवेश करें:
अगर आप शेयर मार्केट में नए हैं तो आपके लिए जरूरी है की आप छोटी ईन्वेस्ट्मेंट्स से शुरुवात करें। डाईवरसिफिकेशन पे ध्यान दें, यानि सिर्फ किसी एक कंपनी या सेक्टर में निवेश न करके अलग-अलग कंपनियों और सेक्टरों में निवेश करें, इससे आपका रिस्क कम हो जाता है। इस चीज़ को समझने के लिए एक उदाहरण ये है की अगर आप IT और फार्मा, दोनों कंपनियों में निवेश करते हैं तो अगर एक सेक्टर की मार्केट गिरती भी है तब भी दूसरे सेक्टर की इनवेस्टमेंट से आपके पास एक सपोर्ट रहेगा।
रेगुलर मॉनिटरिंग और पेशेन्स:
अब यहाँ जो सबसे जरूरी बात है वो ये है की केवल शेयर खरीदने के बाद आपको निश्चिंत नहीं हो जाना है बल्कि उनपर आपको रेगुलरली कड़ी नजर रखनी है। साथ ही अपने स्टॉक के साथ मार्केट में होने वाली घटनाओं पर नजर रखें, कंपनी ट्रेंड्स पर भी नजर रखें। ध्यान रखें की पेशेनस से ही आप अपने निवेश को लाभदायी बना सकते हैं, शेयर खरीदने के बाद अपनी भावनाओं को काबू करके सही और प्रेक्टिकल डिसिशन ही आपको कामयाबी दिला सकता है।
कुछ जरूरी टिप्स:
निवेश के लिए आपको कुछ जरूरी टिप्स:
- निवेश करने के लिए केवल उतना ही पैसा लगाएं जितना आप खोने के लिए तयार हैं, बिना सोचे समझे पैसा लगाने से नुकसान देखने लायक हो सकता है।
- अगर स्टॉक अप या डाउन होते हैं तो अपनी भावनाओं पे पूरा कंट्रोल करके रखें और ईमोशनल न होके केवल प्रैक्टिकल और सही डिसिशन ही लें।
- स्टॉक मार्केट में ज्यादा से ज़्यादा लॉंग टर्म इंवेस्टइंग पे फोकस करें।
शेयर बाज़ार में निवेश कैसे करें?
अब बात करते हैं की शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए क्या प्रोसीजर फॉलो करना है:
1- ब्रोकर चुनना: निवेश के लिए पहले एक रिलायबल ब्रोकर का चुनाव करें जो या तो फूल टाइम सर्विस देता हो या फिर डिस्काउंट ब्रोकर हो, उदाहरण: Zerodha, Upstox, Groww।
2- डिमेट और ट्रेडिंग अकाउंट सेटअप:
डिमेट अकाउंट: डिमेट अकाउंट में आपके शेयर डिजिटल फॉर्म में स्टोर होते हैं।
ट्रेडिंग अकाउंट: ट्रेडिंग अकाउंट का प्रयोग शेयर को खरीदने और बेचने में किया जाता है।
- आपको ब्रोकर की एप पर जाके PAN कार्ड, आधार कार्ड, और बैंक डिटेल के साथ अपना अकाउंट खोलना है।
- ये अकाउंट आपके बेंक से लिंक होते हैं जिससे की फंड ट्रैन्स्फर कर सकते हैं।
- ये दोनों अकाउंट एक्टिव होने के बाद आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।
और पढ़ें:
- Best Semi Conductor Stocks for 2025: निवेश करो और पाओ profit ही profit!
- What is High Beta Stocks? समझें इसके फायदे और नुकसान 2024
- How to Invest in SIP? | SIP में निवेश कैसे करें 2024
- How to Increase Chances of IPO Allotment in 2024, 100% IPO Allotment प्राप्त करने के रहस्य
- Difference between SIP and Mutual Fund 2024
Conclusion:
तो इस तरह आज के लेख में हमने शेयर मार्केट में निवेश की process के साथ साथ ये भी देखा की हमे किन किन चीजों का ध्यान रखना है, साथ ही ये भी की शेयर मार्केट क्या होता है और उसमे निवेश करने के सही तरीके क्या हो सकते हैं। अंत में हमने आपको कुछ टिप्स भी दिन जिससे आपकी शेयर मार्केट जरनि मजबूत हो सकती है।
1 thought on “How to buy Shares? निवेश करने का सही तरीका:”