15 करोड़ रुपये का IPO Scam, निवेशकों के पैसे पर खतरा,इन तरीकों से रखें अपना पैसा सुरक्षित।

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Cyber crimes के बारे में कौन नहीं जानता, लेकिन क्या आपको पता है कि आज कल का एक उभरता हुआ Cyber crime rate, IPO जैसी Fields में भी आ गया है? जी हाँ ऐसे कई IPO Fraud Cases हैं जिनके बारे में हम आपको आज इस लेख के ज़रिए बताएंगे, ये भी बताएंगे की ये कैसे होते हैं? और ये भी की इनसे कैसे बचना है, तो आईए एक साथ इनकी awareness फैलाएं:

IPO Scams कैसे होते हैं? कौन देता है इन्हें अंजाम?

Step by Step समझते हैं की कैसे ये IPO Scams होते हैं:

नई कंपनियां: सबसे पहले आपको social media के through कुछ नई कंपनियों की तरफ से IPO Investment के offer आएंगे, ये offer आपको बड़ी कंपनियों का fake नाम use करके भी आ सकते हैं। Stock promoters अच्छे returns के नाम पर आपको attract करने की कोशिश करेंगे। ये नई कंपनियां किसी भी fancy fields से हो सकतीं हैं, जैसे: Solar Sector या IT Sector आदि। IPO की कीमत 100 करोड़ से नीचे की होंगी। आपको Social media apps द्वारा प्रचार करवाके लालच दिया जाएगा।

  • 100 करोड़ से कम ही क्यूँ? ऐसा इसीलिए क्यूंकी 100 करोड़ या उससे कम के IPO में कंपनी को किसी Independent auditor से compliance नहीं करवानी पड़ती और ना ही fund raising किस लिए हो रही है ऐसी चीजों का justification देना पड़ता है। ऐसे IPO में balance sheet में 100 करोड़ की equity दिखा कर लगभग 50 करोड़ किसी दूसरी कम्पनियों में loan दे दिया जाता है।
  • Whatsapp Group: आपको Whatsapp groups पर add किया जाएगा और वहाँ trading, stock market जैसी चीजों के traning sesions होंगे और वहीं से आपको IPO में पैसे निवेश करने के लिए उत्साहित किया जाएगा।
  • IPO Allotment: जैसे असल कंपनियां IPO Allot करतीं हैं बिल्कुल उसी तरह इन कंपनियों द्वारा भी निवेशकों से पैसा जमा किया जाएगा और IPO Allot कीए जाएंगे।
  • Balance sheet घोटाला: असल घोटाला IPO Allotment के बाद ही शुरू हो जाता है, IPO Allotment के बाद जब आप ऐसी कम्पनियों की balance sheet को देखेंगे तब पाएंगे की एक नियमित amount का loan इन कंपनियों ने दूसरी कम्पनियों को दिया होता है जिनके directors इनके खुद के दोस्त या रिश्तेदार ही होते हैं। यहीं से पता चल जाता है की IPO Fund इकट्ठा होने के बाद उस पैसे को business expansion में ना invest करके रिश्तेदारों की कम्पनियों में loan के ज़रिए पहुंचाया जाता है। और अब जब पैसा business में न जाकर कम्पनियों को loan देने में निवेश होगा तो इससे सीधा share price गिर जाएगा और निवेशकों का पैसा डूब जाएगा।
  • पैसा निकालने में दिक्कत: ऐसे IPO और Apps में निवेश करने के बाद जब आप अपनी निवेश की हुई राशि को निकालने की कोशिश करेंगे तो आप उसमे सफल नहीं होंगे और तब आपको ऐसे IPO Scams का realisation होगा।
Open Free Demat Account Today Button Open Free Demat Account Today

IPO Fraud Cases, भारत की सच्ची घटनाएं:

भारत में पिछले कुछ महीनों में कई IPO Scam हुए हैं जिनमें से कुछ में निवेशकों को 5-8 करोड़ तक का चूना भी लगा है, आइए ऐसे cases पर नजर डालें:

1. Hyderabad retired principal, Fraud of (8.1 करोड़): Chennupati vijaykumar को जुलाई 2024 में SIG Group की सदस्य बोल कर Melani leyonse ने contact किया और SIG Trading नाम के whatsapp group पे add किया जहां online trading sessions हुए और trade और बाजार के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही vijaykumar को निवेश करने का लालच दिया और राजी किया गया।

बाद में उन्हें एक और trading whatsapp group पर add किया गया एंव RK Global नाम app में पैसे जमा करने को कहा गया, 16 july से 3 october 2024 के बीच Vijakumar ने IPO Investment के नाम पर इसमें करीब 8.1 करोड़ निवेश किए, शुरुवात में सब सही चला लेकिन जब उन्हें अपने निवेश किए हुए पैसे निकालने में दिक्कत आई तब उन्हें इस fraud का अंदाज़ा हुआ और 18 october 2024 को उन्होंने Cyber crime helpline से संपर्क किया।

    2. Bengalore doctor, Fraud of (1.16 करोड़): बेंगलुरू के एक डॉक्टर को facebook द्वारा IIFL Trading का एक विज्ञापन दिखाया गया जिसपर क्लिक करने के बाद डॉक्टर को एक whatsapp group में add किया गया जहां पर trading और अन्य stock market sessions हुआ करते थे, trading strategies से attract होकर 22 july 2024 से डॉक्टर ने पैसे निवेश करना शुरू किए जिसमे सबसे पहले उन्होंने 1.20 लाख जमा किए जो बढ़कर 3.63 लाख तक का हो गया।

    इतना profit देखकर लालच बढ़ने की वजह से डॉक्टर ने उसी group के सदस्यों द्वारा बताया गया Indian Phosphate limited IPO में 26 August 2024 को 1.20 करोड़ का बड़ा निवेश किया, निवेश के बाद जब वह अपने funds निकालने में असफल रहे तब उन्हे यह एहसास हुआ की यह एक fraud था।

    3. Hyderabad Businessman, Fraud of (5.9 करोड़): ठगों ने अपने आपको Goldman Sacks के सदस्य बताया, Goldman sacks के नाम पर businessman को बड़े पैमाने पर निवेश करने की सलाह दी गई और विश्वास दिलाया गया की यह IPO असली है, जिससे Businessman ने 5.9 करोड़ का बड़ा निवेश किया और बाद में जाकर यह अहसाह हुआ की यह एक fraud था।

    Safety Measures To Protect Yourself From IPO Scam: Tips From Financial Experts:

    • Social media प्रचार और Unauthorised Profiles: Facebook, Instagram और ऐसे कई अन्य platforms पर करवाए जाने वाले प्रचार-प्रसार से बचें और कोशिश करें की ऐसे किसी भी links पर क्लिक ना करें जो Unauthorised हों।
    • Whatsapp groups and Trading sessions: Whatsapp groups पर Trading sessions धोकादड़ी और fraud का एक नया तरीका है ऐसे में अपने contact number को Social media link द्वारा spread न होने दें और कोशिश करें की जो लोग आपसे संपर्क करके इन IPO की जानकारी देते हैं उनके बारे में और दिए जाने वाले IPO के बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर लें।
    • IPO निवेश: IPO निवेश की जानकारी सही websites पर दी जाती है, हर महीने कौनसे IPO Launch होने वाले हैं और कौनसी कंपनियां इन्हें कितने रुपए में ला रही हैं, उनकी face value आदि सारी चीजें authorised websites पे दी जाती हैं, केवल ऐसी authorised websites पर ही भरोसा करें और न की whatsapp और social media प्रचारों पर।

    Read More – Muhurat Trading 2024 में निवेश करें इन 5 स्टॉक्स में और पाएं 125% का रिटर्न।

    Conclusion:

    क्या आप भी कभी ऐसे IPO Scam के शिकार हुए हैं जहां आपको लालच और आकर्षण देकर आपसे पैसा हड़पा जाता है? यदि हाँ तो अपनी story share करके अपने आस पास वालों को aware जरूर करें, और याद रहे की कोई भी authorised कंपनी आपको trading sessions, और झूठा लालच नहीं देगी और अपने IPO का प्रचार ऐसे fake platforms और links द्वारा नहीं करेगी, इसीलिए ऐसे cases से सावधान रहें।

    3 thoughts on “15 करोड़ रुपये का IPO Scam, निवेशकों के पैसे पर खतरा,इन तरीकों से रखें अपना पैसा सुरक्षित।”

    Leave a Comment