Kotak Small Cap Mutual Fund: अब होगी असली सेविंग!

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Kotak Small Cap Mutual Fund: अगर अचानक से आपसे कोई पूछे की आप सालाना कितनी इनवेस्टमेंट करते हैं तो क्या आपके पास कोई रेडी-मेड जवाब होगा? नहीं न? क्यूंकी आप या तो अभी तक अन-कैल्क्यूलेटिड सैविंगज़ या फिर एफ.डी में निवेश कर रहे होंगे जिनके रिटर्न या तो कुछ नहीं होते या अगर होते भी हैं तो बहुत कम होते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसे फंड का क्रिटिकल रिव्यू लेकर आए हैं जो आपको पूरी कैल्क्यूलेशन के साथ भारी इनवेस्टमेंट करने में मदद करेगा।

क्या है Kotak Small Cap Mutual fund?

Kotak Small Cap Mutual fund एक एक्विटी बेस्ड म्यूचूअल फंड है जो प्राईमरीली स्मॉल केप कंपनियों में निवेश करता है। ये फंड निवेशकों के लिए हाई ग्रोथ पोटेनशीयल और लॉंग टर्म वेल्थ क्रीऐशन जैसे ऑप्शनस ले कर आता है। ये 1 जनवरी 2013 को लॉन्च हुआ था और इसके बेंचमार्क इंडिसेस हैं NIFTY 50-TRI और Nifty Smallcap 250- TRI।

Kotak Small Cap Mutual fund की मिनिमम इनवेस्टमेंट कितनी है?

Kotak Small Cap Mutual fund की खास बात ये है की ये आपको फ़्लेक्सईबाल इनवेस्टमेंट ऑप्शनस देता है जो नए और पुराने यानि एक्सपीरएंसड दोनों निवेशकों के लिए एक लाभदायी मौका है।

  • मिनमम इनवेस्टमेंट: 100 रुपए
  • मिनमम SIP: 100 रुपए
  • मिनमम विथड्रॉल: 1000 रुपए

इसकी एक और खास बात यह है की ये निवेशकों को नो लॉक-इन पीरीअड का ऑप्शन देता है। वहीं अगर इसके exit लोड की बात करें तो 365 दिनों के अंदर exit करने पर इसमें केवल 1% तक का exit लोड पड़ता है।

Open Free Demat Account Today

NAV और Trailing रिटर्न्स:

22 नवंबर 2024 के हिसाब से इस फंड की ग्रोथ प्लान का नेट ऐसेट वैल्यू यानि NAV- 267.63 रुपए है। और इस फंड का Trailing रिटर्न परफॉरमेंस कुछ इस प्रकार है:

1 साल: 32.92%

3 साल: 15.97%

5 साल: 29.99%

लॉन्च से लेकर अभी तक: 18.09%

Trailing Returns Calculation:

अगर हम इन Trailing रिटर्न्स के हिसाब से कैल्क्यूलेशन करें तो, एक साल में 50,000 लगाने पर हमे कुछ इस प्रकार के रिटर्न देखने को मिलेंगे:

Investment Period Trailing Returns (%)Initial Investment (₹)Estimated Returns (₹)
1 Year 32.92%₹50,000₹66,460
3 Year 15.97%₹50,000₹63,515
5 Year 29.99%₹50,000₹79,985
Kotak Small Cap Mutual Fund

Kotak Small Cap Mutual Fund Asset Under Management (AUM)

31 अक्टूबर 2024 के हिसाब से इस फंड का असेट अन्डर मैनिज्मन्ट ₹17,593 करोड है, जिससे पता चलता है की ये लोगों में कितना मशहूर और कंपनियों के लिए कितना ट्रसटेड फंड है।

Kotak Small Cap Mutual Fund Expense Ratio:

अगर हम बात करें इसके इक्स्पेन्स रेशिओ की तो 31 अकटूबर 2024 के हिसाब से इसका इक्स्पेन्स रेशीओ होगा करीब 0.49% जो की निवेशकों के लिए इसे एक कॉस्ट एफफीशिएन्ट ऑप्शन बनाने में मद करता है।

Kotak Small Cap Mutual Fund Top Holdings:

अगर 31 अक्टूबर 2024 के हिसाब से इसकी टॉप होल्डिंग्स पे एक नजर मारें तो वो कुछ इस तरह है:

  1. Cyient Ltd: 3.31%
  2. Techno Electric and Engineering Company Ltd: 3.17%
  3. Century Plyboards India Ltd: 3.07%
  4. Ratnamani Metals & Tubes Ltd: 2.78%
  5. Blue Star Ltd: 2.68%
  6. Krishna Institute of Medical Sciences: 2.51%
  7. Vijaya Diagnostic Centre Pvt: 2.50%
  8. Sansera Engineering Ltd: 2.24%
  9. Alembic Pharmaceuticals Ltd: 2.20%
  10. V-Mart Retail Ltd: 2.18%

क्या ये फंड आपके लिए है?

Kotak Small Cap Mutual Fund आपके लिए है अगर आप:

  • हाई रिस्क उठा सकते हैं तो, क्यूंकी रीस्कोमीटर के हिसाब से इस फंड का रिस्क लेवल काफी ज़्यादा हाई है।
  • एक लॉंग टर्म इनवेस्टमेंट प्लान करते हैं तो।
  • स्मॉल केप कंपनियों की ग्रोथ पोटेनशीयल को लेवरेज करना चाहते हैं तो।

और पढ़ें:

Conclusion:

तो इस तरह हमने Kotak Small Cap Mutual Fund की पूरी जानकारी निकाली। देखा की इसकी मिनमम इनवेस्टमेंट कितनी है और साथ ही देखा की इसमें निवेश करने से हमे कितने रिटर्न्स मिल सकते हैं। इसके साथ हमने इसकी टॉप होल्डिंग्स जैसी कई चीजों पर नज़र मारी और देखा की किस तरह के निवेशकों के लिए ये फायदेमंद हो सकती है। अगर आपको आज का हमारा ये लेख पसंद आया हो तो जरूर बताएं और साथ ही ये भी बताईं की आपको किस तरह के लेख पढ़ना पसंद हैं।

3 thoughts on “Kotak Small Cap Mutual Fund: अब होगी असली सेविंग!”

Leave a Comment