शेयर बाज़ार में गिरावट का दौर जारी रहने की बावजूद इस कंपनी के शेयरों ने जबरदस्त उड़ान भरी और 6% से अधिक की तेजी दर्ज की। मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में खुले, जिससे बाज़ार में अस्थिरता बनी रही, लेकिन इसी बीच इस कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को अपनी तेजी से चौंका दिया। आइए देखें की ये कौनसी कंपनी है और इसमें निवेश आपके लिए कैसा रहने वाला है।
Open Free Demat Account TodayAlso read this: शेयर बाज़ार में आया एक नया तूफान, सेबी का नया जाल!
जिस कंपनी की हम यहाँ पे बात कररहे हैं, वो और कोई नहीं बलकी HEG लिमिटेड है। इस कंपनी में आई तेजी की वजह कंपनी की ओर से घोषित फंडरेजिंग अपडेट रही, जिसने बाज़ार में सकारात्मक संकेत भेजे। HEG लिमिटेड, जो BEL की सब्सिडियरी कंपनी है, उसने जानकारी दी की सिंगुलेरिटी फंड की ओर से भिलवाड़ा एनर्जी लिमिटेड में 500 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इस खबर के बाद निवेशकों का उत्साह बढ़ गया और स्टॉक में खरीदारी तेज हो गई।
मंगलवार को HEG के शेयर 385 रुपए पर खुले और कुछ ही समय में 416 रुपए के उच्चतम स्तर तक पहुँच गए, जिससे यह स्पष्ट हुआ की बाज़ार में मंदी के बावजूद इस स्टॉक में जबरदस्त मांग बनी हुई है। सोमवार को बाज़ार बंद होने के बाद कंपनी ने घोषणा की थी की भीलवाड़ा एनर्जी को 500 करोड़ रुपए की फन्डिंग मिलेगी, जिसमें से 250 करोड़ रुपए का निवेश सिंगुलेरिटी ग्रोथ ऑपरचयूनिटीज फंड करेगा और अतिरिक्त 250 करोड़ रुपए के निवेश का विकल्प खुला रहेगा।
यह फंड विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में खर्च किया जाएगा, जिसमें नए ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स, पावर एसेट्स, बैटरी-ग्रेड एनोड मैटेरियल्स, बॉटल टू बॉटल रीसाइक्लिंग, ग्राफीन और एडवांस बैटरी सिस्टम मैन्युफैकचरिंग शामिल हैं। BEL के मैनेजिंग डायरेक्टर रिजु झुंझुनवाला ने कहा की वह निवेश भारत के ऊर्जा परिवर्तन लक्ष्यों को गति देने के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
वहीं, सिंगुलेरिटी AMC के Co-founder और CEO यश केला ने बताया की HEG ग्रीनटेक का 3,000 करोड़ रुपए की पूंजीगत व्यय योजना का वित्तीय समापन होने वाला है, जिसमें निष्पादन को प्राथमिक जोखिम के रूप में देखा जा रहा है। इस निवेश से HEG के व्यवसाय को और मजबूती मिलेगी और इसके विस्तार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। बाज़ार विशेषज्ञों का मानना है की यह निवेश कंपनी के दीर्घकालिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और निवेशकों के लिए इस स्टॉक में मजबूती बने रहने की संभावना जताई जा रही है।