RVNL को ₹625 करोड़ का ऑर्डर, इतने खराब Q2 रिजल्ट के बाद भी? क्या है शॉकिंग खबर?

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

RVNL को ₹625 करोड़ का ऑर्डर: आज बात करेंगे एक ऐसी कंपनी के स्टॉक की जिसके इस साल के Q2 रिजल्ट को देख कर कोई कह ही नहीं सकता की उसको इतना बड़ा प्रोजेक्ट भी मिल सकता है। जी हाँ RVLN को मिला पूरे 625 करोड़ का प्रोजेक्ट। आइए इस लेख से लें इसकी पूरी जानकारी। अंत में आपको एक और शॉकिंग खबर भी मिलेगी, तो पढ़ते रहिए अंत तक।

RVNL को ₹625 करोड़ का ऑर्डर, पूरी जानकारी:

रेल्वे विकास निगम (RVNL) को मंगलवार को साउथ सेंट्रल रेल्वे से एक अच्छी खबर मिली। खबर का मूल ये है की साउथ सेंट्रल रेल्वे इन्हे ₹625 करोड़ का प्रोजेक्ट दे रहा है जिसका एक्सेप्टेन्स लेटर (LOA) इन्हे मंगलवार को मार्केट बंद होने से करीब एक घंटे पहले मिला।

ये प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के प्रभानी-पारली रूट पर डबलिंग के काम के लिए है। इस ऑर्डर में इंजीनियरिंग, प्रोक्युर्मन्ट, और कन्स्ट्रक्शन यानि (EPC) का काम शामिल है। प्रोजेक्ट के तहत प्रभानी और पारली स्टेशनों के बीच 58.06 किलोमिटर की लंबी रेल्वे ट्रैक डबलिंग की जाएगी।

ये काम साउथ सेंट्रल रेल्वे की तरफ से दिया गया है और इसका उद्घाटन महाराष्ट्र की रेल्वे कनेक्टिविटी और कपैसिटी को इम्प्रूव करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। ये खबर RVLN के एक्सचेंज फिलिंग के ज़रिए सामने आई है।

ये बात जानकर निवेशकों को बड़ी खुशी होगी की बीते एक साल में इस रेल्वे स्टॉक RVLN ने निवेशकों को करीब 161% का Multibagger Return दिया है।

अब जब बात कंपनी के रिजल्ट की ही हो रही है तो ये जानना भी जरूरी है की इसका इस साल का Q2 रिजल्ट इतना सैटिस्फाइंग नहीं है क्यूंकी इसने पिछले साल के रिजल्ट से करीब 27% की कमी दिखाई है, यानि इस बार का इसका प्रॉफ़िट गिर कर ₹286.9 करोड़ हो गया है जो पिछले साल पूरे ₹394.4 करोड़ था। इसका ओपरेशन से रेवन्यू भी 1.2% की गिरावट के साथ लगभग ₹4,955 करोड़ रहा है जो पिछले साल के जुलाई-सितंबर पीरीअड में ₹4,914 करोड़ था। इस क्वारटर के दौरान कंपनी ने एक नेट लॉस रिकार्ड किया जो इसके फाइनेंशियल में और भी ज़्यादा प्रेशर डाल सकता है।

Open Free Demat Account Today

शॉकिंग खबर:

लेकिन इसकी कंपनी परफ़ोर्मेंस से निवेशक इसको जज न करें क्यूंकी इसी के साथ एक शॉकिंग खबर ये भी है की 25 नवम्बर 2024 को इसको ईस्टर्न रेल्वे से ₹837.67 करोड़ का लेटर ऑफ एक्सेप्टेनस भी मिला है। ये प्रोजेक्ट अर्थ्वर्क, माइनर और मेजर ब्रिज का कन्स्ट्रक्शन रोड अन्डर ब्रिज (RUB), रोड ओवर ब्रिज (ROB), रिटेनिंग वॉल, प-वे वर्क, और रेल्वे बी जी लाइन, मल्टी ट्रैक ट्रैकिंग के लिए कालीपहाड़ी और प्रधानखुटा के बीच के एरिया में है।

और पढ़ें:

Conclusion

तो इस तरह हमने इस लेख में RVNL के स्टॉक की पूरी जानकारी ली और देखा की कैसे खराब Q2 रिजल्ट के बाद भी इसने एक ही साल में दो इतने बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स कमाए वो भी इतनी रेसपेक्टेड अथॉरिटी से, अब देखते हैं की कैसे ये डेड्लाइन के भीतर इन दोनों को पूरा करती है। ऐसे ही और लेख पढ़ने के लिए बने रहिए हमारे साथ।

Leave a Comment