Stocks to Buy: सोमवार को इन स्टॉक्स में निवेश लाएगा पोर्टफोलियो में जान!

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

भारतीय शेयर बाज़ार में हाल ही में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला जहां वैश्विक बाजारों की कमजोर धारणा के चलते गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 50 इंडेक्स 73 अंक गिरकर 22,397 पर बंद हुआ, BSE सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 73,828 पर पहुंचा, जबकि बैंक निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 48,060 प बंद हुआ। ऐसी स्थिति में हम आपके लिए कुल 4 ऐसे स्टॉक्स ले कर आएं हैं जिनकी सिफारिश खुद बाज़ार विशेषज्ञों ने सोमवार यानि 17 मार्च को खरीदने के लिए की है।

Open Free Demat Account Today

Also read this: High Profit Stock: अभी खरीदा तो अगले साल 80% तक का मुनाफा देगा ये स्टॉक!

IT और ऑटो सेक्टर में गिरावट के चलते बाज़ार में कमजोरी बनी रही, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की, जबकि श्रीराम फाइनेंस में 2.7% की गिरावट आई। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी रियल्टी, मीडिया और फाइनेंशियल सर्विसेज़ सबसे ज्यादा प्रबावित हुए, जबकि बैंक निफ्टी और PSU बैंक इंडेक्स बढ़ते के साथ बंद हुए।

इस बीच, बाज़ार विशेषज्ञों ने सोमवार यानि 17 मार्च को खरीदने के लिए चार शेयरों की सिफारिश की है, जिनमें: MTNL, नवकार कॉर्पोरेशन, JTNL इंडस्ट्रीज और स्टील सिक्युरिटीज़ शामिल हैं

  • चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगाड़िया ने MTNL को ₹48.88 पर खरीदने की सलाह दी है, जिसमें ₹52.50 का लक्ष्य और ₹46.50 का स्टॉप लॉस रखा गया है।
  • हेंस्कस सीक्यूरिटीज के महेश एम ओझा ने नवकार कॉर्पोरेशन को ₹90 से ₹91.50 के स्तर पर खरीदने की सलाह दी है, जिसमें ₹93.75, ₹95, ₹98 और ₹100 के टारगेट दिए गए हैं, जबकि स्टॉप लॉस ₹87.80 पर रखा गया है।
  • एसएस वेल्थस्ट्रीट की सुगंधा सचदेवा ने JTNL इंडस्ट्रीज को ₹74.90 पर खरीदने का सुझाव दिया है, जिसमें ₹77.50 का लक्ष्य और ₹73.50 का स्टॉप लॉस रखा गया है।
  • लक्षमीश्री इनवेस्टमेंट एंड सीक्यूरिटीज के अनुसंधान प्रमुख अंशुल जैन ने स्टील सिटी सिक्युरिटीज़ को 96.50 पर खरीदने की सिफारिश की है, जिसमें ₹100.50 का टारगेट और ₹94.50 का स्टॉप लॉस रखा गया है।

NSE पर कैश मार्केट वॉल्यूम पिछले दिन की तुलना में 15% कम रहा। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी निफ्टी के मुकाबले ज्यादा गिरावट देखने को मिली, जहां मिडकैप 0.75% और स्मॉलकैप 0.98% कमजोर रहे। लगातार चौथे दिन गिरावट वाले शेयरों की संख्या बढ़ने से BSE का एडवांस-डिक्लाइन रेषियो 0.62 पर पहुँच गया।

बाज़ार के आउटलुक पर विशेषज्ञों का कहना है की आगामी सप्ताह में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, खासकर US फेड की ब्याज दरों को लेकर होने वाले फैसले के कारण सतर्कता बरती जा रही है। मोतीलाल ओसवाल के रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के अनुसार बाज़ार सीमित दायरें में रहेगा और सेक्टर-रोटेशन देखने को मिल सकता है।

HDFC सीक्यूरिटीज के तकनीकी विश्लेषक नागराज शेट्टी के मुताबिक यदि निफ्टी 50 इंडेक्स 22,600 के स्तर को पार करता है, तो बाज़ार में 23,000 तक तेजी लौट सकती है, लेकिन यदि यह 22,300 से नीचे आता है, तो अगले सपोर्ट स्तर 22,000 तक गिरावट हो सकती है। बैंक निफ्टी को लेकर सैमको सिक्यूरिटीज़ के तकनीकी विश्लेषक Om Mehra का कहना है की 48,600 के ऊपर जाने पर ही मजबूती देखने को मिलेही, अन्यथा यह साइडवेज कंसोलिडेशन में बना रहेगा। 47,800 और 47,600 के स्तर को महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन माना जा रहा है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।

Leave a Comment