Suraksha Diagnostic Limited Today IPO GMP Price: एक साथ पाएं इस IPO की सारी महत्वपूर्ण जानकारियाँ 2024

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Suraksha Diagnostic Limited Today IPO GMP Price: आज हम देखेंगे की किस तरह से एक ऐसी कंपनी अपना IPO लॉन्च करने जा रही है जिसका Price Band पूरे 420 रुपए तक होने जा रहा है, लेकिन ध्यान रहे ये IPO केवल और केवल 4 दिन के लिए खुलेगा इसीलिए यदि आप इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं तो जल्दी ही अपना डिसीशन लेलें कहीं देर न हो जाए।

Suraksha Diagnostic Limited Today IPO GMP Price:

यह IPO 29 नवंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला जाएगा और उसके 4 दिन बाद यानि 3 दिसंबर 2024 को बंद हो जाएगा। यह 846.24 Cr का एक बुक बिल्ड इशू है। इस IPO की फेस वैल्यू 1 शेयर पर 2 रुपए तक की रखी गई है। यह IPO 6 दिसंबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होगा।

IPO Open Date 29 November 2024
IPO Closing Date 03 December 2024
Listing at BSE, NSE
Face Value ₹2 per Share
Price Band ₹420-₹441
Lot Size 34 Shares
Issue Type Book Built Issue IPO
Total Issue Size 19,189,330 Shares (Aggregating upto 846.24 Cr.)
Offer for Sale 19,189,330 Shares (Aggregating upto 846.24 Cr.)
Suraksha Diagnostic Limited Today IPO GMP Price

Suraksha Diagnostic Limited Today IPO GMP Price:

Suraksha Diagnostic Limited का GMP Price नीचे दी गई टेबल में अच्छे से दिया गया है, यह GMP IPO हर दिन अपडेट होता रहता है इसीलिए इसके नंबरों में हर दिन का अपडेट हम इस टेबल में दिखाते रहते हैं, अपनी क्लेयरिटी के लिए आप रोज़ाना ये टेबल चेक कर सकते हैं।

GMP UpdateIPO PriceGMPListing gainExpected Listing
04-12-2024441.0₹20.45%₹443
03-12-2024441.0₹20.45%₹443
02-12-2024441.0₹00%₹441
01-12-2024441.0₹00%₹441
30-11-2024441.0₹00%₹441
29-11-2024441.0₹00%₹441
28-11-2024441.0₹00%₹441
27-11-2024441.0₹00%₹441
26-11-2024441.0₹00%₹441
Suraksha Diagnostic Limited Today IPO GMP Price

Suraksha Diagnostic Limited IPO Price Band :

Suraksha Diagnostic Limited IPO का Price Band एक शेयर पर ₹420-₹441 रखा गया है।

Suraksha Diagnostic Limited IPO Allotment and Listing Dates:

Suraksha Diagnostic Limited IPO की अलॉटमेंट 4 दिसंबर 2024 को होगी, वहीं इसकी लिस्टिंग 6 दिसंबर 2024 को होगी। इसके साथ इस IPO की कुछ महत्वपूर्ण तारीखों को समझना ज़रूरी है जिसकी जानकारी आप नीचे दी गई टेबल से ले सकतें हैं:

Opening Date29 November 2024
Closing Date03 December 2024
Allotment04 December 2024
Initial of Refunds05 December 2024
Credit of shares to demat05 December 2024
Listing Date06 December 2024
Suraksha Diagnostic Limited IPO Allotment and Listing Dates
Open Free Demat Account Today

Suraksha Diagnostic Limited IPO Lot Size:

Suraksha Diagnostic Limited IPO में निवेश की श्रेणियों को इन 5 क्षेत्रों में बांटा गया है, आइए हम देखें की इसमें किसको कितनी-कितनी हिस्सेदारी मिली है :

ApplicationLotsSharesAmount
Retail (Min)134₹14,994
Retail (Max)13442₹194,922
S-HNI (Min)14476₹209,916
S-HNI (Max)662,244₹989,604
B-HNI (Min)672,278₹1,004,598
Suraksha Diagnostic Limited IPO Lot Size

How to Invest in Suraksha Diagnostic Limited?

Suraksha Diagnostic Limited IPO में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना एक Demat Account होना चाहिए |

Suraksha Diagnostic Limited IPO में निवेश के लिए पहले आप अपने Broker App में Login करेंगे,

Login करने के बाद आपको IPO चयन विकल्पों को चुनना है,

अब आपको अपनी IPO में Suraksha Diagnostic Limited IPO को ढूंढ़ना है,

उसके बाद आप जिन चुने हुए Lot पर Bid लगाना चाहतें हैं, उनकी संख्या पक्की करनी है,

इसके बाद सारी जानकारी को ध्यान से जांचें और फिर भुगतान करें।

और पढ़ें:

Conclusion:

तो दोस्तों आज इस लेख में हमने Suraksha Diagnostic Limited IPO की पूरी जानकारी देखि, जैसे इसकी छोटी-छोटी डिटेल्स फिर चाहे वो इसकी फेस वैल्यू हो या प्राइस बैंड। इसके साथ हमने इसकी सारी महत्वपूर्ण तारीखों पर भी नजर डालीं, इसके लॉट साइज़ को भी अच्छे से देखा और इसके जी.एम.पी को भी अपडेटेड फॉर्म में लिखा जिसको आप रोज़ाना चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment