Tata Capital IPO: ₹15,000 करोड़ की पब्लिक लिस्टिंग! आ गया है आपका अगला बड़ा रिटर्न!

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

आज-कल बाज़ार में ये Tata Capital IPO ज़ोर शोर से सुर्खियों में है। कभी इस IPO की वजह से कंपनी के स्टॉक में 13% की उच्छाल आ रही है तो कभी सीधा 15% की। आपको बता दें की जिस Tata Capital IPO की घोषणा हुई है वो प्राथमिक और माध्यमिक शेयर सेल्स का एक मिक्स होने वाला है। ये Tata Groups का 20 साल में दूसरा IPO लॉन्च होने वाला है जिसे Tata Capital लॉन्च करने जा रही है। आइए देखें की क्या है इस Tata Capital IPO की सच्चाई और कैसे ये निवेशकों के लिए कई नए मौके लेकर आया है, साथ ही इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में कैसे सुधार देखने को मिलेगा ये भी समझेंगे।

Open Free Demat Account Today

Tata Capital IPO का बाजार पर असर:

जैसा की हमने बताया की कभी Tata Capital IPO की वजह से कंपनी के स्टॉक 13% उछल रहे हैं तो कभी 15%। Tata Capital IPO एक प्राथमिक और माध्यमिक शेयर सेल्स का मिक्स होगा। इस IPO ने निवेशकों के अंदर प्रॉफ़िट की एक नई उम्मीद जागा दी है, खासकर की उन निवेशक कंपनियों के अंदर जो Tata Sons या Tata Capital में एक्विटी स्टेक रखती हैं, जैसे: Tata Chemicals, Tata Motors और Tata Investment Corporation।

Tata Capital IPO: RBI की डाइरेकटिव

Tata Capital IPO, रिसर्व बैंक ऑफ इंडिया के अप्पर लेयर NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) के लिए काफी ज़रूरी लिस्टिंग डाईरेक्टिव के तहत लाया गया है, जिसकी डेड्लाइन 2025 के सितंबर महीने में तय की गई है। IPO एड्वाइसर्स Cyril Amarchand Mangaldas और कोटक महिंद्रा कैपिटल के साथ और भी निवेशक बेंकस को इससे जोड़ने की उम्मीद की जा रही है। इस IPO से न तो सिर्फ टाटा ग्रुप के फाइनेंशियल फुट्प्रिन्ट में सुधार लाने की उम्मीद की जा रही है है बल्कि जो ग्रुप कम्पनियाँ डाइरेक्टली टाटा कैपिटल में स्टेक रखती हैं उनके वेल्यूएशन में भी सुधार की संभावना बन रही है।

Tata Capital IPO: शेयर्स में हल चल:

Tata Investment Corp का स्टॉक कल 4.2% की तेजी के साथ 6,700 रुपए पर बंद हुआ जबकि दिन भर में ये 7,411 रुपए तक भी गया। Tata Motors और Tata Chemicals ने भी अपने-अपने स्टॉक में 1.9% और 3.2% की बढ़ोत्तरी देखी। Tata Chemicals का शेयर 1,068 रुपए पर आकर बंद हुआ। मार्केट सेनटिमेंट इस बात को लेकर उत्साहित है की Tata Capital IPO से टाटा के शेयर में और भी प्रशंसा हो सकती है।

Also read this: Indo Farm Equipment IPO: 260 करोड़ का IPO इस दिन ला रही है यह ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी।

Conclusion:

Tata Capital IPO की घोषणा से सिर्फ ग्रुप की कंपनियों की वेलयूएशन में सुधार होने की ही उम्मीद नहीं है बल्कि भारतीय स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टर सेंटीमेंट भी सुधरेगा। इस से ग्रुप की छवि एक नवप्रवर्तन-संचालित और दूरदर्शी संगठन के रूप में और मजबूत होगी। अब अगले कुछ महीने Tata Capital IPO से जुड़े विकास और टाटा ग्रुप के स्टॉक्स में उन विकासों का प्रभाव देखना दिलचस्प होगा। निवेशक को इस वक्त अपने रिसर्च और लॉंग टर्म प्लैनिंग पर ध्यान देना चाहिए।

Disclaimer:

ध्यान रहे इस पोस्ट के ज़रिए हमारा उद्देश्य केवल आपको Tata Capital IPO से जुड़ी सारी की जानकारी देना है। क्यूंकी हम कोई सेबि अप्रूव्ड पंजीकृत वेबसाईट नहीं हैं इसीलिए इस लेख में दी गई हमारी जानकारी को आप किस तरह प्रयोग में लाते हैं वो बिल्कुल आपके उप्पर है क्यूँकी अंत में अपने निवेश के आप खुद पूरी तरह से ज़िम्मेदार होंगे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।

2 thoughts on “Tata Capital IPO: ₹15,000 करोड़ की पब्लिक लिस्टिंग! आ गया है आपका अगला बड़ा रिटर्न!”

Leave a Comment