Top 10 Pharma Penny Stocks Under 10 rupees in India 2024

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Top 10 Pharma Penny Stocks under 10 rupees in India: आज इस लेख में हम ऐसी कुछ कंपनियों को पूरी तरह से जानेंगे जो फार्मा सेक्टर में व्यवसाय करती हैं। लेकिन यहाँ जो चीज़ इन कंपनियों के स्टॉक्स को बाकी कंपनियों से अलग बनाती है वो है इनके कम दाम। यानि आपको 10 रुपए के अंदर-अंदर इन स्टॉक्स को खरीदेने का मौका मिलेगा, लेकिन ध्यान रहे आज ये 10 रुपए से कम हैं इसका ये मतलब नहीं की आगे भी इनका दाम इतना ही रहेगा, बल्कि भविष्य में कितनी तेजी से इनका दाम बढ़ने वाला है ये आप सोच भी नहीं सकते, इसीलिए बिना देरी के आइए देखें कौनसे हैं ये स्टॉक्स:

Open Free Demat Account Today

Top 10 Pharma Penny Stocks Under 10 rupees in India

Top 10 Pharma Penny Stocks Under 10 rupees in India 2024
Top 10 Pharma Penny Stocks Under 10 rupees in India 2024

List of Top 10 Pharma Penny Stocks under 10 Rupees in India:

Top 10 Pharma Stocks Penny under 10 rupees in India

Name

Market Cap (₹)

Current Price (₹)

Stock P/E

Book Value (₹)

Dividend yield (%)

Promoter Holdings (%)

Profit in 3 years (%)

Zenith Healthcare Ltd

29.6

5.50

493

1.41

0.00

28.7

-23.1

Welcure Drugs and Pharmaceuticals Ltd

64.2

8.07

44.6

12.8

0.00

0.00

---

Johnson Pharmacare Ltd

71.5

1.30

---

1.03

0.00

0.00

---

Remedium Lifecare Ltd

214

5.31

11.6

1.14

0.00

1.11

309

Ajooni Biotech Ltd

138

7.99

56.4

5.00

0.00

26.9

80.1

Murae Organiser Ltd

152

2.18

205

3.80

0.00

0.00

-17.8

Kobo Biotech Ltd

6.72

2.82

---

-55.8

0.00

45.0

20.4

Evoq Remedies Ltd

19.4

7.80

43.2

18.6

0.00

11.2

-14.5

Vivanza Biosciences Ltd

15.4

3.85

171

1.23

0.00

39.9

90.2

Cian Healthcare

12.0

4.82

48.2

23.1

0.00

27.1

52.9

Top 10 Pharma Penny Stocks under 10 rupees in India

तो आइए देखें की ऐसी कौंसी चीजें हैं जो इन कंपनियों को भविष्य में भारी-भरकम ग्रोथ पोटेनशीयल देती हैं, इन कंपनियों को पूरी तरह समझने के बाद हम खुद जान जाएंगे की आखिर इनमें ऐसा क्या है जो बाकी कंपनियों में नहीं:

Zenith Healthcare Ltd:

Company Details:

  • Zenith Health Care Ltd गुजरात में बनी एक फार्मा कंपनी है जो अपनी WHO-GMP सरटिफाइड मैनयुफैकचरिंग फेसिलिटीस के लिए काफी मशहूर है।
  • कंपनी काफी हाई-क्वालिटी की ओरिजनल दवाइयाँ बनाती है और साथ ही उन्हे साउथीस्ट एशिया, अफ्रीका, CS कंट्रीस और लेटिन अमेरिका तक एक्सपोर्ट करवाती है।
  • कंपनी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पे अपनी एक मजबूत छाप छोड़ी है, क्यूंकी इसका ध्यान हमेशा से ही इनोवेशन और कॉस्ट एफ़िशियंट दवाइयाँ बनाने पर रहा है जो ग्लोबल हेल्थकेर के लिए एक काफी मददगार चीज़ है।

Welcure Drugs and Pharmaceuticals Ltd:

Company Details:

  • Welcure Drugs and Pharmaceuticals Ltd. दिल्ली में बनी एक कंपनी है जो सं 1992 में स्थापित हुई थी। कंपनी फारमासियूटीकल फॉर्मयुलेशन को बनाने का काम करती है जैसे टेबलेट, केपस्यूल, लिक्विड-ओरल और हर्बल प्रोडक्टस आदि।
  • कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टिड है और अपनी हाई-क्वालिटी प्रोडक्टस के लिए जानी जाती है। आर्थिक तौर पर हाल ही के वर्षों में इसकी पेरफ़ॉर्मेंस थोड़ी कमजोर दिखी है लेकिन क्यूंकी इसकी हेल्थकेर प्रोडक्टस के साथ एक कमिट्मेन्ट है इसीलिए इंडस्ट्री में इसका नाम अभी भी स्थापित है।

Johnson Pharmacare Ltd:

Company Details:

  • Johnson Pharmacare Ltd, सं 1994 में स्थापित हुई थी जो पब्लिक शेयर और इन्वेस्टिंग में काम करती थी। कंपनी का नाम पहले सन एण्ड शाइन वर्ल्ड-वाइड था लेकिन 2021 में इसे बदल के Johnson Pharmacare Ltd कर दिया गया।
  • एक साल पहले इनका मार्केट कैप 55 करोड़ था, जो आज बढ़ के 71 करोड़ हो गया है। ये एक ऐसी स्मॉल कैप कंपनियों के लिए एक काफी बड़ी बात है। कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टिड भी है।

Remedium Lifecare Ltd:

Company Details:

  • Remedium Lifecare Ltd मुंबई में 1988 में स्थापित हुई थी। ये कंपनी फारमासियूटीकल इंगरेडीएनट्स को बहुत एकटिवली बनाने का काम करती है और इन्टरमिडीएट गुड्ज़ की ट्रेडिंग और सेल करती है।
  • ये कंपनी भारत के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी अपना सामान बेचती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ में काफी तरह के गुड्ज़ आते हैं जैसे ethyl acetate और hydrazine hydrate chemical।
  • पहले कंपनी का नाम रॉक्सी एक्स्पोर्टस था लेकिन 2020 में इसका नाम बदल कर Remedium Lifecare Ltd रखा गया। जहां 2021 में इसका कम्पनी रेवेन्यू 90 करोड़ था वहीं 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 214 करोड़ है, जो अपने आप में एक काफी बेहतरीन ग्रोथ है।

Ajooni Biotech Ltd:

Company Details:

  • Ajooni Biotech Ltd एक बायोटेक और एनिमल हेल्थकेर कम्पनी है जो इनोवेटिव सोल्यूशन पे काम करती है। कम्पनी जानवरों के खाने की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए कई तरह की रिसर्च और एडवांस्ड बायोटेकनोलॉजी का प्रयोग करती है।
  • कंपनी का सबसे बड़ा उद्देश्य है जानवरों के स्वस्थ को बेहतर बनाना जिसके लिए ये ससटेनेबल प्रेक्टिसेस का इस्तेमाल करती है, जिसमें पैसे की बचत के साथ-साथ सही और अच्छे न्यूटरिशन भी जाएं।

Murae Organiser Ltd:

Company Details:

  • Murae Organiser Ltd. एंटी-बायोटेक, एंटी-अलर्जिक, एंटी-इन्फ्लेमेट्री, डरमिटोलॉजी, न्यूरोलॉजिकल और गायनोकोलॉजी जैसी कई तरह की फारमासियूटीकल प्रोडक्टस बनाने का काम करती है। इनका HYGNEX और EROLON भी काफी मशहूर है।
  • कंपनी अपने प्रोडक्टस को करीब 15 देशों में एक्सपोर्ट करने का काम करती है, जिसमे कई कॉन्टीनेंटस भी आते हैं जैसे: नॉर्थ-अमेरिका, लेटिन-अमेरिका, अफ्रीका और साउथ पूर्वी एशिया। कंपनी ने अभी तक करीब 120 से भी ज़्यादा प्रोडक्टस को मार्केट में लॉन्च किया है।
  • 2023 में कंपनी ने अपना नाम इरम फारमासियूटीकल से बदल कर Murae Organiser Ltd. रखा जो की उन्हे ग्लोबल लेवल पे स्थापित करने में काफी मददगार साबित हुआ।

Kobo Biotech Ltd:

Company Details:

  • Kobo Biotech Ltd पहले एवोन साइंसएस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था जिसे 2020 में बदला गया।
  • कंपनी फारमासियूटीकल प्रोडक्टस बनाने में काफी ऐक्टिव है और इसमे एक एक्सपर्ट भी है। ये ग्लोबल मार्केट में अपने प्रोडक्टस को एक्सपोर्ट कर रही है। कंपनी का सबसे बड़ा उद्देश्य है जरूरी दवाइयों की मैन्यूफैक्चरिंग करना।

Evoq Remedies Ltd:

Company Details:

  • Evoq Remedies Ltd 2010 में अहमेदाबाद में स्थापित हुई थी।
  • यह एक फारमासियूटीकल कंपनी है जो डाइवर्स हेल्थकेर प्रोडक्टस की मेन्यूफेकचरिंग और डिसट्रीब्यूटिंग करती है, कंपनी एंटि-बायोटिक्स, एंटी-एलरजिक, एंटी-कोल्ड मेडिसिन्स, एंटी-ऑक्सीडेंट्स आदि प्रोडक्टस बनती है।
  • पिछले सालों के मुकाबले कंपनी ने एक काफी अच्छी ग्रोथ रेट 2024 में दिखाई है, इनका मेजर फोकस हाई क्वालिटी की दवाइयाँ बना कर मार्केट में सप्लाइ और खुद को इक्स्पैन्ड करना है।

Vivanza Biosciences Ltd

Company Details:

  • Vivanza Biosciences Ltd एक फारमासियूटीकल और बायोसाइंसेस कंपनी है जो 2016 में अहमेदाबाद में बनाई गई थी, कंपनी का उद्देश्य है ग्लोबल मार्केट में हाई-क्वालिटी के फारमासियूटीकल प्रोडक्टस को बनाना।
  • कंपनी एक्सपिरीएंसड मेडिकल प्रोफेसशन और टेक्नोक्रेट के द्वारा प्रमोटेड है जो हेलथकेयर इंडस्ट्री में काफी समय से काम कर रहे हैं। कंपनी हाई-क्वालिटी और एफोरडेबल प्रोडक्टस बनाने के लिए जानी जाती है।
  • कंपनी के पोर्ट्फोलीओ में latex और latex-free एक्सामिनेशन ग्लव्स, सर्जिकल ग्लव्स, और दूसरे कई तरह के हेल्थकेयर प्रोडक्ट शामिल हैं।

Cian Healthcare Ltd:

Company Details:

  • Cian Healthcare Ltd 2003 में पुणे में बनाई गई थी। ये कंपनी हेल्थकेयर प्रोडक्टस बनाती है और उनका पोर्ट्फोलीओ गाईनोकोलॉजी, कार्डिओलॉजी, डाइबेटिक्स, ऑर्थोपेडिक्टस, डरमटोलॉजी जैसे कई थेरेपेटिक एरिया में हैं।
  • कंपनी का उद्देश्य हाई-क्वालिटी और सस्ते प्रोडक्टस बनाने पर है ताकि हर कोई दवाइयाँ और बाकी अस्पताली चीजों को एफोर्ड कर सके।
  • कंपनी का उद्देश्य है ग्लोबल मार्केट में अपनी पहचान बढ़ाना। ये कंपनी साउथीस्ट एशिया, एफरिका, और लेटिन अमेरिका जैसे देशों में अपने प्रोडक्टस एक्सपोर्ट कर रही है।

और पढ़ें:

Conclusion:

तो इस तरह से हमने इस लेख के जरिए Top 10 Pharma Penny Stocks under 10 rupees in India को ढूंढा जिनकी कीमत पूरे 10 रुपए भी नहीं है लेकिन फिर भी इनकी कंपनी डिटेल इतनी मज़बूत हैं की बिना किसी शक के भविष्य में इनके दाम बढ़ेंगे ही। हमने इस लेख में कंपनी के बारे में सारी डिटेल लेने के साथ-साथ इनके सारे करंट टाइम डेटा भी दिए। अगर आपको स्टॉक में निवेश करने जैसे विषयों पर राय चाहिए तो और पढ़ने के लिए हमारे साथ ज़रूर जुड़ें।

Disclaimer:

ध्यान रहे इस लेख में जिन Top 10 Pharma Penny Stocks under 10 rupees in India का हमने ज़िकर किया है वे हमारी रिकमेन्डेशन हैं, आप बिना अपनी रिसर्च और पोर्ट्फोलीओ से इन्हे मैच कीए इनमें निवेश न करें।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।

1 thought on “Top 10 Pharma Penny Stocks Under 10 rupees in India 2024”

Leave a Comment