TOP 3 Recession Proof ETF: क्या थी पिछले Recession में इनकी परफॉरमेंस?

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

TOP 3 Recession Proof ETF: ऐसे कुछ ETF जिनकी पास्ट हिस्ट्री गवाह है की उन्होंने इकनॉमिक स्लोडाउन और रिसैशन में भी बेहद अच्छी परफॉरमेंस दी है, आइए देखें की ये कौन-कौन से हैं:

कैसे कहलाते हैं ETF, Recession Proof?

Recession Proof ETF वो होता है जो इकनॉमिक स्लोडाउन के दौरान भी स्टैबल रिटर्न्स देता है। ये उन सेक्टर या कंपनियों में निवेश करते हैं जो हर हाल में डिमांड में रहते हैं। साथ ही, ये लो-वॉलेटीलिटी स्टॉक्स को टारगेट करते हैं, जो बाज़ार के बड़े उतार चढ़ाव के बावजूद भी अपनी वैल्यू ज़्यादा लूज नहीं होने देते।

Open Free Demat Account Today

TOP 3 Recession Proof ETF List:

जिन TOP 3 Recession Proof ETF की आज इस लेख में हम बात करेंगे, वो हैं:

Utilities Select Sector SPDR Fund (XLU):

XLU एक ऐसा ETF है जो US के यूटीलिटिस सेक्टर में निवेश करता है, जैसे बिजली, पानी, गैस, और टेलीकॉम कॉम्पनियाँ। इन सेक्टर की डिमांड रिसैशन के दौरान भी काफी स्टेबल रहती है, साथ ही ये लो-वोलीटेलिटी स्टॉक को ट्रैक करता है, इसीलिए ये रिसैशन प्रूफ है।

Consumer Staples Select Sector SPDR Fund (XLP):

XLP एक ऐसा ETF है जो कन्सूमर स्टेपल्स सेक्टर में निवेश करता है जिसमें फूड, बेवरेजेस, और हाउस्होल्ड प्रोडक्टस की कंपनियां शामिल हैं। ये कंपनियां ईकोनॉमिक डाउनटर्न्स के दौरान भी अच्छा पर्फॉर्म करती हैं, इसका गोल, लॉंग टर्म स्टेबिलिटी और लो-रिस्क ग्रोथ है जो बाज़ार के फ्लकछूएशंस से कम इम्पैक्ट होता है।

Vanguard Dividend Appreciation ETF (VAG):

VAG एक ऐसा ETF है जो उन कंपनियों में निवेश करता है जो रेगुलर और ग्रोइंग डिविडेन्ड देती हैं। ये डिविडेन्ड पेइंग स्टॉक्स में फोकस करता है, जो स्टेडी इंकम और लॉंग टर्म स्टेबिलिटी देता है। ये इसीलिए रिसैशन प्रूफ होता है क्यूंकी डिविडेन्ड ग्रोथ, निवेशकों को रिसैशन के दौरान भी रेगुलर इंकम दिलाने में मदद करता है।

पिछले रिसैशन में इनकी परफॉरमेंस: तुलनात्मक विश्लेषण

TOP 3 Recession Proof ETF

Utilities Select Sector SPDR Fund (XLU):

  • XLU ने 2008 के ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस के दौरान जब मार्केट ने बड़ी गिरावट देखी थी, तब कई दूसरे ETF को आउट्पर्फॉर्म कर दिया था जिनमें से एक S&P 500 भी था। इसने 2007 के अंत से लेकर 2009 के मिड तक पॉज़िटिव रिटर्न्स जेनरेट किए थे, यहाँ तक की इसने तो 2008 में भी पूरे 4.5% तक की ग्रोथ दिखाई थी, जबकि S&P 500 ने लगभग -37% की गिरावट देखी थी।
  • कोविड-19 पेंडेमिक में भी जब बाकी सेक्टर में इन्टेन्स लॉस हो रहे थे तब इसने स्टेबल रिटर्न्स दिए थे। 2020 के मार्च-अप्रैल फेज़ में भी जब मार्केटस क्रैश हो रहे थे तब इसने 10-15% तक की रिकवरी दिखाई थी, जबकि ब्रोडर मार्केट इंडिसेस काफी डाउन्टर्न का सामना कर रहे थे।

Consumer Staples Select Sector SPDR Fund (XLP):

  • 2008 के फाइनेंशियल क्राइसिस में इसने एक डिफेन्सिव रोल प्ले कीया, क्यूंकी जब दूसरे ETF लॉस फेस कर रहे थे तब इसने 4.65% तक का पॉज़िटिव रिटर्न दिया।
  • मार्च 2020 के क्रैश के बाद जब मार्केट ने शार्प दिकलाइन देखे तब इसने रेलटिवली बेटर रिकवरी दिखाई। इस ETF ने 2020 में 7-10% तक का रिटर्न दिया था।
  • 2000-2002 के डॉट कॉम बबल बर्स्ट में भी जहां S&P 500 ने -49% की गिरावट दिखाई थी वहीं इसने वहाँ केवल -5% की गिरावट देखी।

Vanguard Dividend Appreciation ETF (VIG):

  • कोविड 19 पेंडेमिक के दौरान VIG ने मार्केट डिक्लाइन के कंपेरिजन में काफी अच्छा पर्फॉर्म कीया और रिकवर भी जल्दी कीया। VIG ने 2020 में पूरे 6-10% तक रिटर्न्स दिए, जबकि ब्रोडर मार्केट इंडिसेस ने यहाँ पर लॉस देखे।

और पढ़ें:

Conclusion:

तो ये थे वो TOP 3 Recession Proof ETF जिन्होंने इकनॉमिक स्लोडाउन और रिसैशन जैसे- 2008, कोविड 19 और डॉट कॉम बबल में भी बेहद अच्छी परफॉरमेंस दी है, इनकी सारी परफॉरमेंस डिटेल्स और रिसैशन के दौरान रिटर्न्स हमने उप्पर इस लेख में आपको बताए, लेकिन ध्यान रहे निवेश करने से पहले अपने पोर्ट्फोलीओ से इन्हे मैच करना न भूले, सही रिसर्च और मैच के बाद ही इनमें निवेश करें।

2 thoughts on “TOP 3 Recession Proof ETF: क्या थी पिछले Recession में इनकी परफॉरमेंस?”

Leave a Comment