सिर्फ 20 रुपये के ये स्टॉक्स LIC के पोर्टफोलियो में शामिल! देखिए, कौनसे हैं ये जबरदस्त और दमदार स्टॉक्स

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

TOP 4 Penny Stocks, चलिए देखें की कौनसे हैं वो Top 4 Penny Stocks जिन्हें LIC ने अपने portfolio में शामिल किया है, और ये भी की कैसे वो हमारे portfolio को निखारने में मदद करते हैं। इस लेख में आज हम इनके सारे aspects को समझेंगे तो सारी जानकारी पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ:

TOP 4 Penny Stocks:

Name

Sector

Current Price (₹)

Market Cap (Cr.)

PE Ratio

Book Value (₹)

Dividend Yield (%)

Explicit Finance Ltd.

Banking and Finance

8.50

7.87

65.6

8.47

0.00

Orient Green Power Company Ltd.

Energy

17.9

2,101

83.3

9.51

0.00

Hindustan Motors Ltd.

Automobile

22.6

474

11.8

1.40

0.00

Easy Trip Planners Ltd.

Travel

30

5,320

26.6

3.60

0.33

TOP 4 Penny Stocks: पूरी जानकारी

Open Free Demat Account Today

Explicit Finance Ltd:

  • ये एक Non-Banking Finance Company है जो 1994 में establish हुई थी और Bombay Stock Exchange पर लिस्टिड है। कंपनी Investments, Securities, Trading और finance activities में काम करती है। Mumbai से operate होने वाली इस कंपनी को Finance professional manage करते हैं जिनके पास अपने field में 10 साल से ज़्यादा का अनुभव होता है।
  • Explicit अपने Capital का इस्तेमाल profit को effectively generate करने में कर रही है और ये कई तरह की services भी provide करती है, जैसे: Individual और Corporate Finance solutions, Shares और securities पर loan, Property पर loan और Financial Consultancy Services.

Positives:

  • पिछले साल Explicit Finance के Stock price में 25.99% का increment हुआ है, जो Sensex के 21.03% के मुकाबले ज़्यादा बेहतर है। ये Stock अपने 5-day, 20-day, 50-day और 200-day moving averages के उप्पर trade कर रहा है जो strong upward trend को दिखाता है। इससे ये भी दिखता है की इसके Investors का इसमें कितना confidence है।
  • Debt के मामले में Explicit Finance लगभग debt-free है जो इसके financial stability को दिखाता है। साथ ही कंपनी का working capital cycle 24.5 दिन से कम होकर अब 19.0 दिन पर आ गया है जो operational efficiency और timely capital utilisation की तरफ इशारा करता है। इसके अलावा कंपनी का Annual EPS growth भी काफी strong है जो earnings की consistency और profitability को दिखाता है।

Orient Green Power Company Ltd:

  • ये एक independent producer है जो renewable energy, खास कर wind energy में specialise करती है। ये कंपनी Tamil Nadu, Karnataka, Gujarat और अन्य राज्यों में अपनी Wind energy Power Plants को develop, own और operate करती है, जहां से ये electricity generate करके बेचती है। कंपनी का major revenue source sales है।

Positives:

  • Orient Green power के कुछ positive aspects ये हैं की कंपनी ने पिछले 5 सालों में 21.5% का strong CAGR profit growth देखा है। साथ ही, कंपनी ने अपने debt को reduce किया है और operational efficiency भी grow किया है। कंपनी के debtor days अब 154 से घट कर 110 हो गए हैं और working capital भी 122 दिन से 68.1 हो गई हैं, जो इसके efficient operations को दिखाता है।
  • Stock performance के मामले में कंपनी का stock एक positive trend में है और अपने sector को outperform कर रहा है। ये diversified renewable energy projects का portfolio maintain करती है और experience management team की वजह से अपने projects के लिए secured debt fionancing भी हासिल कर चुकी है।
  • Renewable energy sector में काम करना एक और positive factor है क्यूंकी electricity demand बढ़ने के साथ और regulatory support की वजह से ये sector continously grow हो रहा है।

Hindustan Motors Ltd:

  • ये 1948 में establish हुई थी। ये vehicles, vehicle spare parts, steel products और components का manufacturing और trading करती है। कंपनी ने अपना पहला Car model- Hindustan 10, Morris 10 के base पर बनाया था। कंपनी का सबसे मशहूर Passenger Car model Ambassador रहा, लेकिन 2014 में low sales और mounting debt के कारण इसका production discontinue करना पड़ा।

Positives:

  • पिछले 3 सालों में कंपनी का profit growth 89.04% रहा है और revenue growth भी 40.50% तक देखा गया है जो consistent progress को दिखाता है। ROCE भी एक healthy level पर maintain किया गया है, जो capital utilization की efficiency को show करता है।
  • एक और strong point ये है की Hindustan Motors debt-free है और इसका balance sheet काफी strong है। ये stability कंपनी को business cycles के दौरान भी stable earnings growth report करने में मदद करती है। कंपनी अपनी outstanding liabilities को asset sale की proceeds से settle करने की planning में है जो इसके financials को और भी strengthen कर सकती है।

Easy Trip Planners Ltd:

  • ये एक leading Online Travel Agency (OTA) है जो अपने travel related products और services का comprehensive range offer करती है। कंपनी airline tickets, hotels, holiday packages, rail tickets, bus tickets, और taxis के साथ end-to-end travel solutions भी provide करती है। इसके अलावा ये travel insurance, visa processing, और activity tickets जैसे value-added services भी provide करती है।

Positives:

  • ये भारत की fastest growing और 2nd largest online travel portal है जो profitably operate करता है। ये अपने users को एक smooth और hassle-free travel experience देने के लिए काफी मशहूर है। कंपनी के पास airline tickets और hotel booking से लेकर holiday planning तक सब कुछ include करने वाले travel products हैं जो customers के अलग-अलग travel needs को पूरा करते हैं।
  • कंपनी के largest travel agent network के कारण Ease Trip अब nationwide presence establish कर चुकी है जिसमें 60,000 travel agents हैं जो भारत के हर कोने में कंपनी की services को promote और sell करते हैं। इसके पास 3 distribution channels हैं- B2C, B2E और B2B2C लेकिन उसका ज़्यादा business (90%) B2C channel से आता है, जबकि बाकी portion travel agents और corporate business से cover होता है।

और पढ़ें: TOP 10 Best EV Stocks to Buy in 2024

Conclusion:

तो इस तरह हमने देखा की वो कौनसे ऐसे stocks थे जिनको LIC ने अपने portfolio में शामिल किया हुआ है, ये भी देखा की इन stocks ने अपने-अपने field में कितनी अच्छी progress कर रखी है, जिसका सबसे बड़ा फायदा उनको होगा जो इन्हें अपने portfolio में add करेंगे। अगर आपको हमारा आज का लेख पसंद आया तो में हमे जरूर बताएं।

Leave a Comment