Top 5 Adani Group Stocks: तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Adani Group के कुछ ऐसे 5 स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं जिनके दाम तो कंपनी के ब्रांड के हिसाब से काफी कम हैं लेकिन भविष्य के इनके पोटेनशीयल और मार्केट में इनकी उपस्थिति इतनी मजबूत है की ये आपके पोर्ट्फोलीओ में चार चाँद लगा सकते हैं, आइए देखें कौनसे हैं ये स्टॉक्स? आखिर क्या करते हैं ये? और भविष में इनकी क्या पोटेनशीयल है?
New Delhi Television Limited (NDTV) टेलीविशन मीडिया के बिसनेस में एक स्थापित नाम है और फिलहाल तीन चेनलों को ऑपरेट करने का काम करती है, जिनमें एक डुअल चेनल भी शामिल है। और ये चेनल हैं: NDTV 24X7, NDTV India, NDTV Profit
NDTV अपनी सब्सिडियरीस के जरिए सिर्फ न्यूज और टेलीविशन तक सीमित नहीं रहा बल्कि डिजिटल कंटेन्ट, ई-कॉमर्स, और दूसरे क्षेत्रों में भी इसने अपनी उपस्थिति एक मजबूत पकड़ के साथ बरकरार रखी।
क्यूँकी डिजिटल कंटेन्ट की डिमांड को कंपनी अपने कंटेन्ट डेलीवेरी के नए मॉड्यूलस और तकनीकों के साथ पेश कर रही हैं, इसीलिए भविष्य में इसकी पोटेनशियल बहुत ज़्यादा है।
Market Cap
₹1,072 Cr.
Current Price
₹166
Stock P/E
—
Book Value
₹24.4
Dividend Yield
0.00%
Promoter Holding
64.7%
Top 5 Adani Group Stocks
Adani Wilmar Ltd. (AWL)
Adani Wilmar Ltd भारत की एक अग्रणी मल्टीनेशनल कंपनी है जो एडिबल ऑइल, फूड, और FMCG के सेक्टर में काम करती है। ये कंपनी एडिबल ऑइल्स, जैसे: फॉर्चून, एग्रो कमोडिटीस और पेकेजड फूड बनाती है।
Adani Group और Wimar अंतर-राष्ट्रिय ग्रुप का एक जॉइन्ट वेंचर है। कंपनी प्रोडक्शन फेसिलिटीस में एक बड़ा नेटवर्क रखती है और पूरे भारत में इसकी एक मजबूत ब्रांड उपस्थिति है।
इसका भविष्य काफी मजबूत इसीलिए दिखता है क्यूँकी आने वाले समय में स्वस्थ और ब्रांडेड एडिबल ऑइल की बढ़ती डिमांड नजर आती है।
Market Cap
₹38,925 Cr.
Current Price
₹300
Stock P/E
36.9
Book Value
₹68.6
Dividend Yield
0.00%
Promoter Holding
87.9%
Low Price Adani Stocks
Adani Power Ltd.
Adani Power Ltd. भारत की एक ऐसी पावर जेनेरेशन कंपनी है जो थर्मल पावर प्लांट्स के जरिए इलेक्ट्रिसिटी बनाने का काम करती है। ये Adani Group का एक हिस्सा है और देश के बड़े से बड़े प्राइवेट पावर परड्यूसर्स में से एक है।
Adani Power भारत के कई राज्यों में पावर प्लांट्स को ऑपरेट करती है और अपने रेनेवेबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स का भी विस्तार कर रही है, जैसे: सोलर और विंड एनर्जी।
क्यूँकी आने वाले समय में रेनेवेबल एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की भारी डिमांड होने वाली है इसीलिए इस कंपनी का भविष्य काफी चमकदार नजर आता है।
Market Cap
₹2,00,850 Cr.
Current Price
₹521
Stock P/E
15.8
Book Value
₹145
Dividend Yield
0.00%
Promoter Holding
75.0%
Low Price Adani Stocks
Ambuja Cements Ltd.
Ambuja Cements Ltd. भारत में सीमेंट बनाने का काम करती है जो Adani Group का एक हिस्सा है। ये कंपनी हाई क्वालिटी के सीमेंट को बनाती है और बिल्डिंग मटीरीअल इंडस्ट्री में अपनी एक मजबूत पकड़ रखती है। कंपनी के प्रोडक्टस ज्यादातर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, रेज़िडेन्शियल और कॉमर्शियल कंस्ट्रकशन में प्रयोग किए जाते हैं।
आगे चलके Ambuja Cements Ltd. इस सेक्टर में भारत पर एक भारी पकड़ बना सकती है क्यूँकी कंस्ट्रकशन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।
Market Cap
₹1,39,191 Cr.
Current Price
₹565
Stock P/E
47.4
Book Value
₹205
Dividend Yield
0.35%
Promoter Holding
67.6%
Top 5 Adani Group Stocks
Adani Total Gas Ltd.
Adani Total Gas Ltd. Adani Group की एक ऐसी कंपनी है जो नैच्रल गैस डिस्ट्रीब्यूशन और सिटी गैस इंफ्रास्ट्रक्चर के बिसनेस में काम करती है। ये Adani Group और Total Energy की एक जॉइन्ट वेंचर है।
कंपनी रेसिडेन्शियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल कस्टमर को नैच्रल गैस सप्लाई, CNG स्टेशन, और PNG सर्विसेस देती हैं ।
क्यूँकी क्लीन एनर्जी की डिमांड भारत में बढ़ती हुई दिख रही है और कंपनी भी खुद का विस्तार करने में कोई कमी नहीं रख रही इसीलिए आगे चलके ये अपने पैर बहुत मजबूती से जमा सकती है।
तो दोस्तों इस तरह हमने इस लेख में Top 5 Adani Group Stocks को देखा, समझा की ये क्या काम करतीं हैं? भविष्य में इनकी क्या पोटेनशीयल है? और कैसे ये कम दाम में भी आपके पोर्ट्फोलीओ को चमका सकती हैं। आपको ये लेख कैसा लगा और आप किस तरह के और लेख पढ़ना चाहते हैं ये हमे कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं।
Disclaimer:
ध्यान रहे इस पोस्ट के ज़रिए हमारा उद्देश्य केवल आपको Top 5 Adani Group Stocks से जुड़ी प्रामाणिक जानकारी देना है। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले आपका उसकी पूरी जानकारी हासिल करना ज़रूरी है क्यूंकी हम कोई सेबि अप्रूव्ड पंजीकृत वेबसाईट नहीं हैं इसीलिए अपने निवेश के आप खुद पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं।
Aditi
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।