Top 5 Infra Stocks to Benefit: Nitin Gadkari ने करी 30,000 करोड़ के Projects की घोषणा!

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Top 5 Infra Stocks to benefit: हाल ही में Nitin Gadkari ने 30,000 करोड़ के Projects की घोषणा करी है जिनकी वजह से 5 इंफ्रा कंपनियों को हो रहा है विशेश लाभ। इस लेख में हम देखेंगे की कौनसे हैं वो स्टॉक्स जो इससे सबसे ज़्यादा फायदा उठा सकते हैं। साथ ही ये भी देखेंगे की आखिर ये प्रोजेक्ट क्या है? और कैसे इन कंपनियों को सबसे ज़्यादा फायदा होगा।

Open Free Demat Account Today

Top 5 Infra Stocks to benefit: क्या है ये प्रोजेक्ट?

भारत के राजस्थान के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने राजस्थान में 9 नए रोड प्रोजेक्ट्स लाने की घोषणा की है जिनकी कुल राशि पूरे 30,000 करोड़ रुपए के आस पास की है।

ये रोड प्रजेक्ट्स मिलकर 800 किलोमिटर के नए रोड बनाने वाले हैं, जिसमें 6500 करोड़ रुपए उत्तरी जयपुर रिंग रोड और 6800 करोड़ रुपए का कटपुतली-आगरा एक्स्प्रेस्वै शामिल हैं। गडकरी जी ने ये भी कहा है की उत्तरी जयपुर बाई-पास वाली विकसित भूमि का 40% हिस्सा किसानों को मिलना चाहिए ताकि उनकी वित्तीय स्थिति सुधर सके।

यह भी पढ़ें:Top Small Cap Stocks to Buy in India in 2025: फायदे ही फायदे!

Top 5 Infra Stocks to benefit:

इस तरह के इंफ्रा डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की वजह से कुछ ऐसे भारतीय स्टॉक्स हैं जिनको सबसे ज़्यादा फायदा हो सकता है। आइए देखें कौनसे हैं वो 5 भारतीय स्टॉक्स:

1 H.G Infra Engineering Limited (HGIEL):

  • H.G Infra Engineering Limited (HGIEL) एक भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है जो 2003 में स्थापित हुई थी।
  • ये इंजीनियरिंग, प्रोक्युर्मन्ट और कन्स्ट्रक्शन (EPC) प्रोजेक्ट्स पर काम करती है।
  • कंपनी के बिसनेस मोडेल में टर्नकी प्रोजेक्ट्स और हाइब्रिड अन्यूइटी मोडेल (HAM) को महत्व दिया गया है।
  • ये कंपनी हाईवेस, रोड्स, रेलवेस और मेट्रो स्टेशन के कन्स्ट्रक्शन पर ध्यान देती है।
Market Cap ₹9,886 Cr.
Current Price ₹1,517
Stock P/E 18.19
Book Value ₹413
Dividend Yield 0.10%
Returns in 1 year 75.2%
Promoter Holding 71.8%
Q2 फाइनेंशियल रेविन्यू में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है जिसमें 955 करोड़ रुपए से 902 करोड़ तक गिर गए है। साथ ही, प्रॉफ़िट भी 96 करोड़ रुपए से 81 करोड़ तक गिर गए हैं।

2 Larsen & Toubro Limited (L&T)

  • L&T भारत की एक अव्वल दर्जे की मल्टीनेशनल कंपनी है जो इंजीनियरिंग और कन्स्ट्रक्शन के सेक्टर में नेतृत्व करती है।
  • ये इन्फ्रस्ट्रक्चर, डिफेन्स और मेन्यूफेकचरिंग प्रोजेक्ट्स के साथ ग्लोबली भी काम करती है।
  • एडवांस्ड टेकनोलॉजी और सस्टेनिबिलिटी पर केंद्र करते हुए L&T बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करती है।
Market Cap ₹5,23,415 Cr.
Current Price ₹3,806
Stock P/E 38.9
Book Value ₹649
Dividend Yield 0.72%
Returns in 1 year 11.1%
Promoter Holding 0.00%
Top 5 Infra Stocks to benefit

Q2 फाइनेंशियल में L&T ने अपनी रेवेन्यू में 20% की बढ़ोत्तरी दिखाई है जो 51,024 करोड़ रुपए से बढ़ कर 61,555 करोड़ तक पहुँच चुकी है। साथ ही प्रॉफ़िट भी 3,846 करोड़ रुपए से 4,099 करोड़ रुपए तक पहुँच चुका है।

3 ITD Cementation India Ltd

  • ITD cementation एक पुरानी और विश्वसनीय कन्स्ट्रक्शन कंपनी है जो 1931 में शुरू हुई थी।
  • ये मुख्य रूप से मराइन स्ट्रक्चर, मास-ट्रांसिट सिस्टम्स और पावर प्लांट्स जैसे लार्ज स्केल प्रोजेक्ट्स को कुशलता पूर्वक संभालती है।
Market Cap ₹8,963 Cr.
Current Price ₹522
Stock P/E 26.3
Book Value ₹95
Dividend Yield 0.33%
Returns in 1 year 81.3%
Promoter Holding 46.6%
Top 5 Infra Stocks to benefit

Q2 फाइनेंशियल में कंपनी ने रेवेन्यू में 24% तक की प्रभावशाली बढ़ोत्तरी दिखाई है जो 1,610 करोड़ रुपए से 1,991 करोड़ रुपए तक की हो गई है। इसके प्रॉफ़िट भी 53 करोड़ रुपए से 72 करोड़ रुपए तक आ पहुंचे हैं।

4 IRB Infrastructure Developers Ltd

  • IRB Infrasturcture Developers Ltd हाईवेस और रोड प्रोजेक्ट्स की एक स्थापना है।
  • ये बिल्ड-ओपरेट-ट्रांसफेर (BOT) और हाइब्रिड अन्यूइटी मोडेल (HAM) फ्रेमवर्क्स के जरिए अपने प्रोजेक्ट्स को सफ़लतापूर्वक पूरा करती है।
  • IRB का पोर्टफोलिओ अब तक 27 प्रोजेक्ट्स पूरा कर चुका है, जिसमें एयरपोर्ट इन्फ्रस्ट्रक्चर भी शामिल है।
Market Cap ₹35,340 Cr.
Current Price ₹58.5
Stock P/E 57.4
Book Value ₹23.1
Dividend Yield 0.51%
Returns in 1 year 37.4%
Promoter Holding 30.4%
Top 5 Infra Stocks to benefit

Q2 फाइनेंशियल में IRB की रेवन्यू में 9% तक की हल्की गिरावट देखने को मिली है जो 1,745 करोड़ रुपए से 1,586 करोड़ रुपए तक गिरी। लेकिन प्रॉफ़िट के नंबरों में काफी सुधार हुए हैं जो 96 करोड़ रुपए से 100 करोड़ रुपए तक पहुँच चुके हैं।

5 Dilip Buildcon Ltd

  • Dilip Buildcon Ltd एक EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्युर्मन्ट, कन्स्ट्रक्शन) कम्पनी है।
  • ये मुख्य रूप से सड़क, पुल, और शहरी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में काम करती है।
  • ये बिल्ड-ऑपरेट-ट्रान्स्फर (BOT) मोडल का प्रयोग करती है। प्रोजेक्ट एक्सक्यूशन को समय समय से पूरा करना इनका केंद्र होता है।
Market Cap ₹7,205 Cr.
Current Price ₹493
Stock P/E 26.3
Book Value ₹316
Dividend Yield 0.20%
Returns in 1 year 24.3%
Promoter Holding 70.2%
Top 5 Infra Stocks to benefit

Q2 फाइनेंशियल में कंपनी का रेवन्यू 13.61% से गिरा जो 2,849 करोड़ रुपए से 2,461 करोड़ रुपए तक आ गया। लेकिन इसके प्रॉफ़िट में सुधार देखने को मिला है जो 73 करोड़ रुपए से 266 करोड़ रुपए तक बढ़ गया।

यह भी पढ़ें:Best EV Stocks in India For 2025

Conclusion:

तो इस तरह आज के इस लेख में हमने आपको पूरी इस प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी दी और साथ ही आपको ये भी बताया की इस प्रोजेक्ट से Top 5 Infra Stocks to benefit कौन कौन से हैं। इन स्टॉक्स की हमने आपको छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारी दी फिर चाहे वो इनका मार्केट केप हो या फिर कंपनी डिटेल। ऐसे और लेख पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें और कमेन्ट बॉक्स में अपनी राय रखें।

Disclaimer:

ध्यान रहे इस पोस्ट के ज़रिए हमारा उद्देश्य केवल आपको Top 5 Infra Stocks to benefit से जुड़ी प्रामाणिक जानकारी देना है। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले आपका उसकी पूरी जानकारी हासिल करना ज़रूरी है क्यूंकी हम कोई सेबि अप्रूव्ड पंजीकृत वेबसाईट नहीं हैं इसीलिए अपने निवेश के आप खुद पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।

2 thoughts on “Top 5 Infra Stocks to Benefit: Nitin Gadkari ने करी 30,000 करोड़ के Projects की घोषणा!”

Leave a Comment