इस नए साल में हम आपके लिए Top 5 Stocks to buy for 2025 लेकर आए हैं। क्यूँकी कई निवेशक अपने पोर्ट्फोलीओ और निवेश को बेहतरीन बनाने का निरंतर प्रयास करते रहते हैं, तो उन कुछ निवेशकों के लिए हम ऐसे Top 5 Stocks to buy for 2025 लेकर आए हैं जिन्हें हमने नहीं बल्कि खुद बड़े-बड़े इनवेस्टमेंट बेंक और ब्रोकरेज फर्म ने रिकमेंड किया है। इनमें किया गया निवेश, निवेशकों को कम से कम 17% और ज़्यादा से ज़्यादा पूरे 37% तक की बढ़ोत्तरी दे सकता है। आइए देखें की कौनसे हैं वो स्टॉक और किस तरह ये हमारे पोर्ट्फोलीओ को 2025 में आसमान तक ले जा सकते हैं।
Open Free Demat Account TodayAlso read this: Blinkit Market Strategies: Amazon को भी पीछे छोड़ा! 2024
Top 5 Stocks to buy for 2025
तो ये हैं वो Top 5 Stocks to buy for 2025 जो आपको मोटा रिटर्न दे सकते हैं:
1. JPMorgan on Sagility
JPMorgan का कहना है की Sagility के स्टॉक की परफ़ॉर्मेंस मार्केट से बेहतर हो सकती है, इसीलिए उन्होंने इसे ‘Overweight‘ बताया है। यानि JPMorgan द्वारा, लोगों को इसे ज़्यादा से ज़्यादा खरीदने की सलाह दी गई है। अभी इसका करेंट प्राइस (LTP) 46 रुपए है लेकिन उनका मानना है की ये प्राइस बढ़कर 54 रुपए तक जा सकता है, जो इसका टारगेट प्राइस है। अगर ये प्रेडिक्शन सही निकलती है तो निवेशकों को इसमें पूरे 17% तक का फायदा हो सकता है।
2. Mirae Asset Sharekhan on Allied Blenders
Mirae Asset Sharekhan ने Allied Blenders के स्टॉक पर अपनी रिसर्च में ‘Positive‘ व्यू दिया है। करंट प्राइस (LTP) अभी 406 रुपए का है और उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 495 रुपए तक रखा है। अगर ये टारगेट पूरा हो जाता है तो निवेशकों को इस स्टॉक में लगभग 21% के रिटर्न भी मिल सकते हैं।
3. Motilal Oswal on PNB Housing
Motilal Oswal ने PNB Housing पर अपनी रेकमेन्डेशन दी है जिसके लिए उन्होंने ‘Buy‘ कहा है। इन्होंने इसका टारगेट प्राइस 1160 रुपए तक का रखा है। करेंट प्राइस 842 रुपए है, अपने इस करेंट प्राइस की तुलना में ये 37% तक का अपसाइड पोटेनशीयल दिखाता है। मतलब अगर आप ये स्टॉक अभी खरीदते हैं तो आपको इसमें सिगनीफिकेन्ट रिटर्न मिल सकते हैं जो की लॉंग टर्म निवेश के लिए काफी अच्छे हो सकते हैं।
4. Elara Securities on Interglobe Aviation
Elara Securities ने Interglobe Aviation पर अपना पक्ष ‘Buy‘ कर दिया है और इसका टारगेट प्राइस 5309 रुपए तय किया है। करेंट मार्केट प्राइस जो की 4440 रुपए है, उससे ये 19% का अपसाइड पोटेनशीयल दिखाता है। मतलब अगर आप अभी ये स्टॉक खरीदते हो तो आपको 19% का रिटर्न देखने को मिल सकता है जो आपके निवेश को एक छलांग दे सकता है।
5. ICICI Securities on Navin Fluorine
ICICI Securities ने Navin Fluorine पर ‘Buy‘ रेकमेन्डेशन दी है जिसमें उन्होंने टारगेट प्राइस 4270 रुपए का रखा है। करेंट मार्केट प्राइस जो की 3316 रुपए है उसकी तुलना में ये 28% का अपसाइड पोटेनशीयल दिखाता है। मतलब अगर आप इस स्टॉक को अभी खरीदते हो तो आपको इसमें पूरे 28% का रिटर्न भी मिल सकता है जो आपके निवेश को एक बेहतरीन आकार दे सकता है।
Also read this: EV Battery Market in India: भारत में इसकी डिमांड का एनलिसिस देखोगे तो चौंक जाओगे! 2024-2029 तक भारी डिमांड!
Conclusion:
तो दोस्तों ये थे वो Top 5 Stocks to buy for 2025 जिन्हें खुद JPMorgan और दूसरे इनवेस्टमेंट बैंक और ब्रोकरेज फर्म ने रिकमेंड किया है, हमने लेख में देखा की इन विश्वसनीय इन्स्टीट्यूशन ने दिए गए स्टॉक्स के उप्पर अपनी क्या क्या टिपड़ीयां दीं हैं। ये भी देखा की कैसे ये स्टॉक आपको 17%-37% तक का मुनाफा दे सकते हैं। आशा है की आपको ये लेख पसंद आया होगा।
Disclaimer:
इस लेख में सबसे ज़रूरी बात जो निवेशकों को समझनी पड़ेगी वो ये है की ये Top 5 Stocks to buy for 2025 हमारी नहीं बल्कि JPMorgan और दूसरे इनवेस्टमेंट बैंक और ब्रोकरेज फर्म की रिकमेंडेशन हैं। क्यूँकी हम कोई सेबि अप्रूव्ड वेबसाइट नहीं हैं इसीलिए आपका इनमें निवेश पूरी तरह से आपकी खुद की ज़िम्मेदारी होगी।
3 thoughts on “Top 5 Stocks to buy for 2025: खुद बड़े इनवेस्टमेंट बैंक और ब्रोकरेज फर्म का कहना है की ये स्टॉक देंगे 17%-37% तक का रिटर्न!”