Top Bollywood Actors Investing in Swiggy IPO

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Top Bollywood Actors Investing in Swiggy IPO अगर बात कपड़ों की हो तो हम सब जानते हैं की Market में सबसे पहला Trend, Celebrities की तरफ से ही आता है लेकिन क्या आपको पता है की fashion के अलावा भी हमारे Indian Celebrities किसी और चीज़ में अपना बड़ा Interest दिखाते नज़र आ रहें हैं, जी हाँ Stock Marketing और Investment ही वो field है जिसने fashion के बाद celebrities के मन में घर कर लिया है, आइए जानें की कौनसे हैं वो Top Celebrity Investors जो Swiggy Ipo में निवेश कर रहे हैं।

Swiggy IPO Details:

Top Bollywood Actors Investing in Swiggy IPO

6 नवंबर को आने वाले swiggy के IPO में क्या-क्या धमाल होने वाला है ये तो हमे कल पता चल ही जाएगा लेकिन क्या आपको पता है की 115,358,974 shares की Fresh Value रखने वाले इस Swiggy IPO का इतना महत्व क्यूँ है की जाने माने और विश्व प्रसिद्ध Actors, Cricketors और Businessman भी इसके IPO में निवेश कर रहे हैं? ऐसा इसीलिए दोस्तों क्यूंकी यह एक काफी Strong foundation है और ये उम्मीद की जा रही है की ये Swiggy IPO, Lions share of market को capture कर सकता है, यही कारण है की देश भर के जाने माने celebrities ने पहले ही इसमें निवेश कर लिया है।

Open Free Demat Account Today

Celebrities Investing in Swiggy IPO:

तो हम नीचे दी गई table के जरिए दे रहे हैं वो famous नाम जिनका आपको बेसब्री से इंतजार था:

Profession Names
Cricketer Rahul Dravid
Cricketer Zaheer Khan
Tennis Star Rohan Bopanna
Film Producer Karan Johar
Actor-EntrepreneurAshish Chowdhary
EntrepreneurRitesh Malik
Bollywood Super StarAmitabh Bacchan
Bollywood Super StarMadhuri Dixit
Chairman of Motilal Oswal Group and Businessman Raamdeo Agrawal
Celebrities, Swiggy IPO

और पढ़ें: Neelam Linens and Garments IPO

Conclusion:

तो इस लेख में हमने देखा की कैसे कल आने वाले Swiggy IPO ने हमारे देश के जाने माने celebrities के मन को मोह लिया है, लेकिन अगर आप भी Swiggy IPO के बारे में और जानना चाहते हैं और फिर ही उसमें निवेश करना चाहते हैं तो पढ़ें हमारे ये लेख: जहां हमने Swiggy IPO की छोटी से छोटी Details add की हैं, आप Swiggy IPO का daily GMP भी यहाँ से पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment