Top Cement Penny Stocks in India 2024: ये 3 स्टॉक्स बना कर देंगे मोटा पैसा।

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Top Cement Penny Stocks in India: तो आज हम इस लेख में देखेंगे की वो कौनसे सबसे कम दाम वाले स्टॉक्स हैं जो Cement इंडस्ट्री में अपना योगदान दे रहे हैं और जिनके भविष्य में बहुत तेज़ी से आगे बढ़ने के काफी हाई चांसेस हैं। इस लेख में हम उनके मार्केट कैप और करंट प्राइस से लेकर पूरी कंपनी डिटेल्स को डिस्कस करेंगे और साथ ही देखेंगे की उनमें ऐसा क्या है जो दूसरे स्टॉक में नहीं है और जो उन्हे सबसे खास बनाता है। लेकिन ध्यान रहे आज इनकी कीमत कम है इसका ये मतलब नहीं की भविष्य में भी ये कम ही होगी बल्कि भविष्य में इनकी कीमत कितनी बढ़ेगी ये हम सोच भी नहीं सकते।

Open Free Demat Account Today

List of Top Cement Penny Stocks in India:

Name

Market Cap (₹)

Current Price (₹)

Stock P/E

Book Value (₹)

Dividend yield (%)

Promoter Holdings (%)

Udaipur Cement Works Ltd.

1,714

30.6

172

13.6

0.00

75.0

Burnpur Cement Ltd.

55.9

6.49

---

-56.3

0.00

1.98

Bheema Cements Ltd.

73.4

22.5

---

13.2

0.00

46.5

Top Cement Penny Stocks in India

जैसा की टेबल के माध्यम से हमने इनकी कुछ जानकारी हासिल की तो अब हमें इनके बारे में पूरी तरह से पढ़ना है और देखना है की कैसे इनमें निवेश भविष्य में इन्हे हमारे लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाता है।

Udaipur Cement Works Ltd:

Company Details:

  • Udaipur Cement Works Ltd को 15 मार्च 1993 में स्थापित किया गया था, अभी इसका मेन ऑफिस राजस्थान के जयपुर में है। UCWL अब JK Lakshmi Cement Limited की एक सब्सिडियरी है जो की एक रेपयुटेड बिसनेस कॉंगलोमीरेट JK ऑर्गनाइसेशन का हिस्सा है, जिसकी बिसनेस लीगसी 135 साल से ज़्यादा की है।
  • कंपनी अपने सिमेन्ट को Platinum Heavy Duty Cement ब्रांड के नाम से बेचती है जो की एक हाई-क्वालिटी और ड्यूरेबल Cement है और कन्स्ट्रक्शन इंडस्ट्री में काफी मशहूर है।
  • कंपनी का मेजर फोकस हाई-स्ट्रेन्थ Cement प्रोडक्शन पे है जो इन्डस्ट्रीअल और रेज़िडेन्शल कन्स्ट्रक्शन के लिए एक स्टेबल ऑप्शन होता है। ये कंपनी अपनी मेन्यूफेकचरिंग कपासीटी को साथ के साथ एक्स्पैन्ड कर रही है और पर्यावरण फिरेंडली प्रेकटीसेस को भी अपना रही है जिसमें वेस्ट मिनीमाइसेशन और एनर्जी एफिशीएनसी पे फोकस किया जाता है।
  • अपनी स्ट्रॉंग डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और कन्सिस्टन्ट प्रोडक्ट क्वालिटी की वजह से ये कंपनी अपने कस्टमर्स के बीच अपनी काफी इज्जत बना चुकी है। इसकी एक्सपेंशन और इनोवेशन स्ट्रेटेजी भी कंपनी के लॉंग टर्म ग्रोथ के लिए काफी प्रामिसिंग है।

Burnpur Cement Ltd:

Company Details:

  • Burnpur Cement Ltd एक मशहूर सिमेन्ट मेन्यूफेकचरर है जो 1986 में भारत के कोलकत्ता में स्थापित हुई थी। ये कंपनी प्राईमरीली Portland Slag Cement बनाती है और भारत के कन्स्ट्रक्शन और इन्फ्रस्ट्रक्चर सेक्टर में अपनी सिमेन्ट सपलाई करती है।
  • कंपनी का फोकस क्वालिटी प्रोडक्टस को बनाना है। इसके मेन्यूफेकचरिंग प्लांट्स मॉडर्न तेकनोलॉजी के साथ जुड़े हुए है। कंपनी का मार्केट में अपना अच्छा प्रेसेंस है और ये नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पे “BURNPUR” के सिंबल से लिस्टिड है।
  • अभी के समय में कंपनी कुछ आर्थिक समस्याओं का सामना ज़रूर कर रही है लेकिन इन सब के बाद भी इसने सिमेन्ट इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई हुई है।

Bheema Cements Ltd:

Company Details:

  • Bheema Cements Ltd. भारत में बनी सिमेन्ट मेन्यूफेकचरिंग कंपनी है जो Ordinary Portland Cement (OPC) और Portland Pozolana Cement (PPC) बनाती है।
  • कंपनी का मेन्यूफेकचरिंग प्लांट आंध्र प्रदेश के रामापुरम गाँव में है। ये कंपनी अपने सिमेन्ट प्रोडक्टस को रेसिडेन्शियल कॉम्प्लेक्सेस, कमर्शियल कॉम्प्लेक्सेस, रोड्स, डैम कन्स्ट्रक्शन और मरीन स्ट्रक्चर जैसे कई एप्पलीकेशन के लिए बेचती है।
  • Bheema Cements के कुछ मेजर प्रॉडकटस में BHEEMA Super Grade और BHEEMA OPC 53 Grade शामिल हैं।
  • कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क आंध्रा प्रदेश, तमिल नाडु, ओडिशा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और वेस्ट बंगाल में है।
  • कंपनी का मेनेजमेंट भी काफी एक्टिव है और ये कंपनी अपने प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ में डाईवरसिफिकेशन लाने के लिए भी काफी कोशिश कर रही है जिसमे उनके अलग-अलग Cement ग्रेडस को मार्केट में इंटरोडयूस करना शामिल है।

और पढ़ें:

Conclusion:

तो इस तरह आज के अपने इस लेख में हमने देखा की वो कौनसी हैं जिनकी कीमत पूरे 30 रुपए भी नहीं है। ये भी देखा की इनमें ऐसा क्या है जो इन्हें दूसरे स्टॉक से बिल्कुल अलग बनाता है। हमने दी हुई टेबल से इनकी छोटी से छोटी डिटेल को जांचा और कम्पनी डिटेल से इनके बड़े से बड़े डेटा को आँका। अब ये आपको सोचना है की इनमें से कौनसे स्टॉक में आप निवेश करके भविष्य के लिए अपने आप को सिक्युर करते हैं।

Disclaimer:

ध्यान रहे हमने जिन के बारे में आपको बताया है वो हमारी आपके लिए सलाह है लेकिन आपको इनमें निवेश केवल और केवल इनकी पूरी जानकारी के साथ और अपने पोर्ट्फोलीयो को इनसे मैच करने के बाद ही करना है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।

3 thoughts on “Top Cement Penny Stocks in India 2024: ये 3 स्टॉक्स बना कर देंगे मोटा पैसा।”

Leave a Comment