Top Small Cap Stocks to Buy in India in 2025: फायदे ही फायदे!

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Top Small Cap Stocks to buy in India in 2025 तो दोस्तों आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे Small Cap Stocks की जानकारी देंगे जिनमें आपके भविष्य के निवेश को एक नई राह दे सकता है और आपके पोर्ट्फोलीओ को एक मज़बूती भी दे सकता है। आइए देखें की कौनसे हैं वो स्टॉक्स:

Small Cap Stocks में निवेश के फायदे:

वो कौनसे Small Cap Stocks हैं ये जानने से पहले हमें ये जानने की जरूरत है की आखिर इनमें निवेश कैसे हमें लाभ पहुँचा सकता है। अब क्यूंकी ये कंपनियां अपनी ग्रोथ अवस्था में होती हैं, तो अगर इनकी पेरफ़ॉर्मेंस अच्छी हो तब स्टॉक प्राइस तेजी से उच्चलता है और आगे बढ़ता है। इन स्टॉक्स की कीमत भी कई बार कम होती है इसीलिए छोटे निवेश से भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। ये आपके पोर्ट्फोलीओ को डाईवरसिफ़ाई करने में भी पूरी मदद करते हैं जिससे आपका रिस्क कम होता है।

Open Free Demat Account Today

List of Top Small Cap Stocks to buy in India in 2025:

अब क्यूंकी हमने देख लिया है की आखिर इनमें निवेश का फायदा क्या होता है तो चलो देखें की वो कौनसे Small Cap Stocks हैं:

Amruntanjal Healthcare Ltd.

  • Amruntanjal Healthcare Ltd. सं 1983 से कई तरह के शारीरिक दर्दों से आराम पाने के लिए आयुर्वेदिक बाम बनाता आ रहा है और अब इसे प्रमोटरों की तीसरी पीढ़ी संभाल रही है।
  • ये कंपनी 120 साल से भी ज़्यादा पुरानी है और OTC प्रोडक्टस के सेगमेंट में काम कर रही है।
  • इसके मुख्य सेगमेंट हैं: दर्दों से आराम के लिए बाम, औरतों की हाइजीन के प्रोडक्टस और पैकेट वाले फ्रूट जूस बनाना।
Market Cap ₹2,159 Cr.
Current Price ₹747
Stock P/E 45.4
Book Value ₹103
Dividend Yield 0.61%
Promoter Holding 46.5%
Best Small Cap Stocks

यह भी पढ़ें: 7 Midcap Stocks that hit 52 week highs: केवल एक महीने में 20% की उच्छाल भी दिखाई:

Andhra Cements Ltd

  • 1936 में शुरू हुई ये कंपनी Durga Prasad के नाम से सिमेन्ट और उससे जुड़े प्रोडक्टस को बनाती और बेचती है। यह आंध्र-प्रदेश की पहली सिमेन्ट प्लांट्स में से एक है। Andhra Cements Ltd, Sagar Cements Ltd की एक सब्सिडियरी है।
  • ACL अपने प्रोडक्टस को डीलर्स और एजेंट्स के नेटवर्क से बेचती है। कंपनी अपने प्रोडक्टस को लगभग 70% आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बेचती है और बाकी 30% तमिलनाडु और कर्नाटक जैसी पड़ोसी राज्यों में बेचती है।
Market Cap ₹765 Cr.
Current Price ₹83.0
Stock P/E
Book Value ₹25.9
Dividend Yield 0.00%
Promoter Holding 90.0%
Top Small Cap Stocks to buy in India in 2025

Andhra Paper Ltd

  • APL की शुरुवात 1964 में एक जॉइन्ट सेक्टर कंपनी के रूप में हुई थी और जनवरी 2020 में इसका नाम इंटरनेशनल पेपेर APPM Ltd (IP APPM) से बदल कर Andhra Paper Ltd रखा गया।
  • Andhra Paper Ltd एक मुख्य इंडियन पेपर और पल्प मेनयुफेकचरर है जो डोमेस्टिक और फोरिन मार्केटस के लिए राइटिंग, प्रिंटिंग, और कोपीअर पेपर्स को बनाती है। इसके प्रोडक्टस में राइटिंग, प्रिंटिंग, कापीअर और स्पैशीयेलिटी पेपर्स के साथ ऑफिस डोक्यूमेनटेशन और मल्टी-पर्पस पेपर भी शामिल हैं।
Market Cap ₹1,970 Cr.
Current Price ₹99.3
Stock P/E 10.4
Book Value ₹97.7
Dividend Yield 2.00%
Promoter Holding 72.4%
Best Small Cap Stocks

यह भी पढ़ें: Top 10 Agriculture Stocks to Invest In India in 2025

Bliss GVS Pharma Ltd

  • Bliss GVS Pharma Ltd, सं 1984 में स्थापित हुई थी। कंपनी फारमासियूटीकल फॉर्मयुलेशन्स की मेनयुफेकचरिंग, मार्केटिंग, ट्रेडिंग और एक्सपोर्ट करती है।
  • इसके प्रोडक्टस में केपस्यूलस, टेबलेट्स, और सिरप्स जैसे कई प्रॉडक्ट्स शामिल हैं।
Market Cap ₹1,782 Cr.
Current Price ₹170
Stock P/E 20.2
Book Value ₹96.0
Dividend Yield 0.29%
Promoter Holding 34.8%
Top Small Cap Stocks to buy in India in 2025

Bannari Amman Sugars Ltd

  • Bannari Amman Sugars Ltd भारत के मुख्य शुगर मेनयुफेकचरर में से एक हैं। इसकी तीन शुगर फैक्ट्रीज़ तमिल नाडु में और दो कर्नाटक में स्थापित हैं जिनमें को-जेनेरेशन प्लांट्स लगे हुए हैं।
  • कंपनी के दो डिस्टिलरी यूनिट्स हैं, एक तमिल नाडु में और दूसरा कर्नाटक में। तमिल नाडु मे एक ग्रेनाइट प्रोसेसिंग यूनिट भी है साथ ही तमिल नाडु के दक्षिण हिस्से में कंपनी के विंडमिल्स भी लगे हुए हैं।
Market Cap ₹4,629 Cr.
Current Price ₹3,717
Stock P/E 35.4
Book Value ₹1,380
Dividend Yield 0.33%
Promoter Holding 58.7%
Best Small Cap Stocks

यह भी पढ़ें: Top 10 Ethanol Stocks in India 2024 in Hindi

Bharat Bijlee Ltd

  • Bharat Bijlee Ltd 1946 में स्थापित हुई थी। यह भारत की एक मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कम्पनी है। ये ट्रांसफोरमर्स, इलेक्ट्रिक मोटर्स, एलेवेटर सिस्टम, ड्राइवस और ऑटमेशन की मेन्यूफेकचरिंग करती है।
  • कंपनी EHV स्विच-यार्डस, HV और MV सब-स्टेशन्स, एलेक्ट्रिकल बेलेन्स ऑफ प्लांट आदि के लिए टंकी सोल्यूशन्स भी देती है।
Market Cap ₹4,317 Cr.
Current Price ₹3,819
Stock P/E 35.7
Book Value ₹1,956
Dividend Yield 0.92%
Promoter Holding 33.7%
Small Cap Stocks List

Oriental Aromatics Ltd.

  • Oriental Aromatics Ltd. एक बड़े मेन्यूफेकचरर में से एक है जो स्पेशियेलिटी बेस्ड अरोमा केमिकल्स और कपूर बनाता है।
  • इसके प्रोडक्ट रेंज में सिंथेटिक कपूर, टेरपीनोल्स, पाइप ऑइल, एस्ट्रोमस्क और दूसरे स्पेशियेलिटी अरोमा केमीकल्स शामील हैं जो कॉस्मेटिक्स, साबुन, फार्मासियूटीकल्स और दूसरी इंडस्ट्रियों में प्रयोग होते हैं।
Market Cap ₹1,500 Cr.
Current Price ₹446
Stock P/E 36.7
Book Value ₹196
Dividend Yield 0.11%
Promoter Holding 74.2%
Small Cap Stocks List

यह भी पढ़ें: Long-Term में निवेश करने के लिए 5 Best Defence Stocks, जो लगातार दे रही है मुनाफा।

Conclusion:

तो दोस्तों इस तरह हमने इस लेख में Best Small Cap Stocks के फायदे तो बताए ही साथ ही आपको ये भी बताया की आखिर वो कौनसे ऐसे Top Small Cap Stocks to buy in India in 2025 हैं जिनमें निवेश आपके भविष्य के निवेश को एक नई दिशा दे सकता है और कैसे इनकी मदद से आप अपने पोर्टफोलिओ को मजबूत बना सकते हो। आपको ये लेख कैसा लगा ये हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं।

Disclaimer:

ध्यान रहे इस पोस्ट के ज़रिए हमारा उद्देश्य केवल आपको Top Small Cap Stocks to buy in India in 2025 से जुड़ी प्रामाणिक जानकारी देना है। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले आपका उसकी पूरी जानकारी हासिल करना ज़रूरी है क्यूंकी हम कोई सेबि अप्रूव्ड पंजीकृत वेबसाईट नहीं हैं इसीलिए अपने निवेश के आप खुद पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।