Trom Industries ने अपने Profits में किया 99% Jump: Solar sector ने कैसे बढ़ाई कमाई?

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

क्या आपने आज से पहले कभी सुना है की किसी कंपनी की केवल एक साल में 99% growth हुई हो? अगर नहीं तो आज सुन लेंगे, क्यूंकी आज हम लेकर आएं हैं एक ऐसी खबर जो आपके होश उड़ा देगी। नहीं नहीं हम हवा में बात नहीं कर रहे बल्कि हम इस खबर को validate करने के लिए सारा comparative data भी लेकर आएं हैं, तो बस फिर बने रहिए हमारे साथ क्यूंकी एक-एक करके हम इस industry और इसकी growth pattern का राज़ आपके सामने खोलेंगे।

क्या है Trom Industries?

  • Trom Industries Limited एक Public Limited Company है जो Companies Act के under incorporated है और Roc- Ahmedabad में registered है। कंपनी के 3 promoters हैं: Jignesh Bharatbhai Patel, Pankaj Tanaji Pawar और Amrutbhai Gopalbhai Patel. Trom Industries एक solar EPC (Engineering, Procurement and Construction) company है जो भारत में solar systems design, develop और install करती है।
  • ये कंपनी solar rooftop systems, industrial और ground-mounted solar power plants, और solar street lights में expert है।
  • Trom Industries, solar energy और renewable sector में एक ऐसी leading player है जिसने FY25 (April-Sept 2024) में अपने revenue और profits में एक significant boost report किया है। इनकी इस performance का सबसे बड़ा कारण इनके solar projects हैं, जिनकी demand समय के साथ-साथ काफी बढ़ रही है।

Financial Performance:

  • कंपनी ने अपनी net sales में 99% का बढ़ावा report किया है। इनकी net sales जो पिछले साल केवल ₹23 करोड़ थी वो अब इस साल बढ़ के ₹46 करोड़ तक पहुँच गईं हैं।
  • इनके Net Profit में भी काफी मुनाफा देखा गया है यानि जो net profit पिछले साल तक केवल ₹1.98 करोड़ थे वो इस बार बढ़ के ₹4 crore हो गए हैं।
  • साथ ही इनका EBITDA भी 74% तक बढ़ा और ₹7.4 करोड़ हो गया।
  • अभी Trom का order book 150 करोड़ का है जो आने वाले महीनों में और grow करता हुआ दिख रहा है।

मुनाफे का राज़: कौनसे हैं नए बड़े Projects?

जैसा की हम बार-बार कह रहे हैं, Trom industry की तरक्की का सबसे बड़ा कारण उसके solar energy projects हैं। Trom Industries के Managing Director- Jignesh Patel ने कंपनी की growth का पूरा credit अपनी कंपनी और team की ability को दिया है, जो solar energy solutions की बढ़ती हुई demand को efficiently meet कर रहे हैं। उनका कहना है की Quality Projects को cost-effective तरीके से deliver करना उनकी तरक्की का एक key factor रहा है।

आइए देखें की ऐसे कौनसे Contracts हैं जो इस industry को दिए गए हैं और कैसे वो इसकी तरक्की में चार चाँद लगाने वाले हैं:

1- सबसे पहला है ₹33 करोड़ का वो project जो इन्हें खुद गुजरात सरकार से मिला है। जी हाँ, गुजरात सरकार ने Trom Industries को Gujarat Metro Rail Corporation (GMRC) की Deal थमाई है। इस project के अंदर Trom Industries को गुजरात के 15 metro stations पर rooftop solar porjects बनाने और लगाने हैं।

2- दूसरा है ₹12.40 का Corona Remedies order, इस project के अंदर Trom Industry को ground-mounted solar plants लगाने हैं।

Open Free Demat Account Today

Strategic Expansion और IPO:

  • Trom का expansion, renewable energy sector में बहुत तेज हो रहा है, especially solar energy में। कंपनी ने 1 august 2024 को NSE Emerge platform पर लिस्ट किया था और अपने IPO के जरिए 31.37 करोड़ raise कीये थे। IPO subscription 25 जुलाई से 29 जुलाई 2024 तक खुला था और कॉम्पनी ने 2,727,600 equity shares issue कीये थे जिन की price range ₹100-₹115 per share थी। इस funding से कंपनी को अपने operations scale up करने में मदद मिलेगी।
  • Company भारत के ambitious renewable energy targets को support कर रही है, इसका एक उदाहरण है: 2030 तक इनका 500 GW renewable energy capacity का goal.

Stock Performance and Market Outlook:

Trom का stock recently ₹251 तक rise हुआ है, जिससे इसमें करीब 11% का बढ़ावा दिखता है, जो कंपनी के performance और growth expectations को reflect करता है। Company का market cap ₹231 करोड़ है, जिसमें analysts expects का मानना है की solar energy की demand के साथ company की growth continue रहेगी।

Read More:NTPC Green Energy IPO

Conclusion:

Trom Industries अपने solar EPC projects और नए contracts की pipeline पर consistently focus कर रही है, जो कंपनी को renewable energy market में एक major player बना रहा है। Company की strong sales और profits, और solar technology में investment, भविष्य में इनकी और growth को दिखाता है और साथ ही company को renewable energy sector में एक key position दिलाता है। अगर आपको Trom Industry का ये लेख पसंद आया हो तो हमे comment box में जरूर बताएं, साथ ही ये भी बताएं की आप और किस तरह के लेख पढ़ना पसंद करेंगे।

1 thought on “Trom Industries ने अपने Profits में किया 99% Jump: Solar sector ने कैसे बढ़ाई कमाई?”

Leave a Comment