What Will Happen To Gold When The US Replaces It With Bitcoin? एक्सपर्ट की राय!

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

मशहूर Bitcoin Advocate और माइक्रोस्ट्रेटेजी के एक्सएक्यूटिव चेयरमेन Michael Saylor का What Will Happen To Gold When The US Replaces It With Bitcoin पर कहना है की अमेरिकन सरकार को Bitcoin को एक स्ट्रेटेजिक असेट की तरह अपने पास रखना चाहिए ताकि देश की आर्थिक स्थिरता बरकरार रहे और राष्ट्रिय सुरक्षा मजबूत हो। उन्होंने कहा है की Bitcoin को बेचने के बजाय अमेरिकन रिसर्व में रखे। और ऐसा ही कुछ अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान भी करदिया है, जी हाँ डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है की अब अमेरिका गोल्ड की जगह Bitcoin को अपने फोरिन एक्सचेंज रिजर्व में प्रयोग करेगा। आइए देखें की इसकी पूरी कहानी क्या है? नुकसान क्या-क्या हैं? और सबसे महत्वपूर्ण- एक्सपर्ट का इसपर क्या कहना है?

What Will Happen To Gold When The US Replaces It With Bitcoin
What Will Happen To Gold When The US Replaces It With Bitcoin
Open Free Demat Account Today

Trump is looking to create a Bitcoin Strategic Reserve. How would that work?

जब चुनाव में किसी मोटो का जिक्र हो तब उसे ज़्यादा गंभीरता से नहीं लिया जाता लेकिन अगर उस मोटो को राष्ट्रपति बनने के बाद अप्रूव कर दिया जाए तो इसकी वेलयू काफी हद तक बढ़ जाती है। जी हाँ ऐसा ही कुछ किया है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने। 2024 में क्रिप्टो दुनिया में एक बड़ी हलचल मच गई है जब से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक महत्वकांशी Bitcoin स्टॉक पाइल प्लान का जिक्र किया। ट्रम्प चाहते हैं की अमेरिका एक Bitcoin strategic reserve बनाए जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती भी दे और उसको crypto स्पेस का लीडर भी बनाए।

How would a US Bitcoin Strategic Reserve work?

फिलहाल अमेरिकन सरकार के पास 20 बिलियन डॉलर के Bitcoin है जो कानूनी जब्ती के दौरान मिला है। यूं तो ये Bitcoins सरकार बेच देती है, लेकिन ट्रम्प इस को बेचने से रोकना चाहते हैं और एक ‘Core reserve’ बनाना चाहते हैं।

2024 में हुए एक जुलाई कॉनफेरेंस में ट्रम्प ने कहा था की ‘Bitcoin को बेचना एक बड़ी गलती है। हर Bitcoiner कहता है HODL यानि Hold on for dear life, और अब हम भी यही करेंगे।

अगर सरकार भी अपने Bitcoin को होल्ड करना शुरू करे तो Bitcoin की मार्केट सप्लाइ रीस्ट्रिक्टिड हो जाएगी जो प्राइस और स्टेबिलिटी को ऊपर ले जा सकती है।

Also read this: Best PSU Stocks to Buy in 2025 | PSU Stocks List

Bitcoin Strategic Reserve: Pros, Cons and Possibilties:

Bitcoin strategic reserve के कई फायदे हैं जैसे आज के समय में कई बड़े और छोटे देश जैसे चीन, यूनाइटेड किंगडम और भूटान के पास भी Bitcoin reserve हैं और यह सब देखकर ट्रम्प का मानना ये है की अगर अमेरिका ने ये स्ट्रेटेजिक कदम नहीं उठाए तो वह पीछे रह जाएगा।

Bitcoin strategic reserve के साथ कई तरह के जोखिम भी हैं, जैसे:

  • साईबरसेक्युरिटी: Bitcoin वालेट्स का हैक होने का खतरा हमेशा बरकरार रहता है।
  • प्राइस वॉलेटिलिटी: Bitcoin की प्राइस कभी हाई पीक करती है तो कभी सीधा नीचे गिर जाती है, ऐसे में अगर प्राइस गिरा तो टेक्स पेयर्स को भारी नुकसान होने की संभावना है।
  • फंडिंग से जुड़ी समस्याएं: स्ट्रेटेजिक रिसर्व बनाने के लिए नए फंडस इकट्ठा करने पड़ते हैं जो काँग्रेस की अनुमति के बिना मुश्किल है।

What Will Happen To Gold When The US Replaces It With Bitcoin? एक्सपर्ट की राय:

Senatar Cynthia Lummis

Senatar Cynthia Lummis ने अमेरिका को राय दी है की उन्हे 1 मिलियन Bitcoin यानि कुल 5% धीरे धीरे खरीदने चाहिए। यह कहते हैं की एक Bitcoin रिसर्व बनाने से राष्ट्रिय ऋण जो की डॉलर 36 ट्रिलियन के हैं वह कम हो सकता है और USD को इससे ताकत मिल सकती है। अगर अमेरिका अपने Gold Reserve को Bitcoin से बदल देता है तो गोल्ड ओर bitcoin दोनों की मार्केटस पर भारी प्रभाव पड़ेगा। गोल्ड जो अब तक एक पारंपरिक सुरक्षित संपत्ति रहा है उसकी डिमांड में गिरावट दिख सकती है, क्यूँकी अब इससे फाइनेंशियल स्टेबिलिटी का भरोसा नहीं किया जाएगा।

Bitcoin की डिमांड और प्राइस दोनों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हो सकती है क्यूँकी अमेरिका जैसे मेजर प्लेयर का इससे अपनाना इसकी वेलयू को काफी बढ़ावा देगा। इस कदम का एक और भारी प्रभाव ये पड़ेगा की फाइनेंशियल मार्केटस में वॉलेटिलिटी बढ़ जाएगा क्यूँकी Bitcoin की प्राइस काफी अस्थिर है। लोगों को गोल्ड पर भरोसा थोड़ा कम हो सकता है लेकिन सेंट्रल बैंक बायर्स शायद उसके महत्व को बनाएं रखें।

साथ ही जिओपॉलिटिकल और इकनॉमिक नरेटिव में भी कुछ बदलाव देखें जा सकते हैं, Bitcoin का फोकस डिसेन्ट्रलाईसेशन और इनोवेटिव पर है जबकि गोल्ड पारंपरिक तौर से स्टेबिलिटी का एक प्रतीक रहा है। ये संक्रमण ग्लोबल फाइनेंशियल डाईनेमिक्स और एसटस के महत्व को फिर से परिभाषित कर सकता है।

Michael Saylor

Michael Saylor का मानना है की Bitcoin की लॉंग टर्म अपरिसीएशन देश के ऋण को कम करने और ग्लोबल फाइनेंशियल लेंडस्केप में US डॉलर की वेलयू की सुरक्षा करने में मदद कर सकती है। यह कहते हैं की गोल्ड को Bitcoin से पूरी तरह बदल लेना चाहिए।

Owen Lau

Owen Lau एक सीनियर अनलिस्ट हैं और यह कहते हैं की सरकार तो अपने Bitcoin को होल्ड कर सकती है, लेकिन सक्रिय तौर से नए Bitcoin खरीदते रहना पब्लिक के लिए जस्टीफ़ाई करना मुश्किल है।

Fed और Bitcoin Reserve

Federal Reserve Chairman Jerome Powell का कहना है की फेड के पास Bitcoin होल्ड करने का ऑप्शन नहीं है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा की हम कानून को बदलने के फ़ेवर में नहीं हैं। ये काँग्रेस का फैसला होगा लेकिन हम इसमे रुचि नहीं रखते।

Also read this:5 Common Stock Market Mistakes: अगर इनसे खुद को बचा लिया तो स्टॉक मार्केट के राजा बन जाओगे!

Conclusion:

तो इस तरह आज के लेख में हमने आपको बताया की Bitcoin strategic reserve के क्या फायदे और नुकसान हैं, Bitcoin के आने से सोने के भाव का क्या होगा और साथ ही इन सब पर हमने विशेषज्ञों की राय को भी अच्छी तरह से देखा और जाना। आशा है की आपको ये लेख पसंद आया हो, हमें कमेन्ट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें।

Disclaimer:

ध्यान रहे इस पोस्ट के ज़रिए हमारा उद्देश्य केवल आपको Bitcoin strategic reserve से जुड़ी सारी की जानकारी देना है। क्यूंकी हम कोई सेबि अप्रूव्ड पंजीकृत वेबसाईट नहीं हैं इसीलिए इस लेख में दी गई हमारी राय को आप किस तरह प्रयोग में लाते हैं वो बिल्कुल आपके उप्पर है क्यूँकी अंत में अपने निवेश के आप खुद पूरी तरह से ज़िम्मेदार होंगे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।

Leave a Comment