Top 5 Rules of Warren Buffett to Earn Money in a Market Crash

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Top 5 Rules of Warren Buffet कैसे कोई इतनी आसानी से इतने बड़े-बड़े Stock Market Crash में भी अपने पैसों को double से triple कर सकता है? कैसे कोई इतनी दहशत में भी एक नया मौका ढूंढ सकता है? कैसे कोई ऐसी स्तिथि में पैसे की बारिश कर सकता है जहां लोग अपनी ज़िंदगी भर की कमाई और निवेश तक को उड़ा के बैठ जाते हैं? अगर आप भी ऐसे ही कई सवालों के राज़ को समझना चाहते हैं तो आइए बात करते हैं Top 5 Rules of Warren Buffet जिनसे उन्होंने crashes का फायदा उठा के पैसों की बारिश कर दी।

Warren buffet के नज़रिये से Stock Market Crash:

Top 5 Rules of Warren Buffet अक्सर Stock Market Crash का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक दहशत सी फैल जाती है मानो कहीं किसी तरह की चोरी हुई हो, सही भी है क्यूंकी ये एक ऐसी चीज़ होती है जिसमें लोगों की बरसों की कमाई और निवेश राशि उड़ जाती है, लेकिन क्या आपको लगता है की सिर्फ एक crash असल में आपके पैसे खा जाता है, अगर आप ऐसा सोचते हैं तो बिल्कुल गलत हैं क्यूंकी असल में crash नहीं बल्कि crash के समय आपके लिए हुए फैसले बताते हैं की आपका पैसा डूबेगा या बढ़ेगा।

Dot Com bubble हो, 2008 का Financial Crisis या Covid-19 Market Crash, इतिहास गवाह है की दुनिया के सबसे बड़े Investor-Trader, Warren Buffet ने इन तीनों बड़े-बड़े crashes में जहां पूरी दुनिया ने करोड़ों गवाए वहाँ profits ही profits कमाए, फिर चाहे वो tech stocks को avoid करना हो, airlines stock को बेचना हो या बड़ी कम्पनियों से हट कर छोटी कंपनियों में निवेश करना हो, Warren Buffet ने हमेशा ऐसे डर के महोल को opportuity में बदल कर इतिहास रचा है, तो आइए देखें की ऐसे कौनसे rules और strategies का इस्तेमाल करते हैं Warren Buffet जिससे वो stock market crash को एक golden opportunity में बदल देते हैं:

Open Free Demat Account Today

5 rules to Earn Profit in a Stock Market Crash:

Top 5 Rules of Warren Buffet

दोस्तों पहले तो Stock market crash कोई आम बात नहीं थी लेकिन पिछले कुछ दिनों में हमने देखा की कैसे हर हफ्ते stock market गिरी है, शायद यही वो मौका है जहां आप Buffet के इन rules को follow करके इन crashes का सबसे बेहतर इस्तेमाल कर सकते हो:

  • Panic selling:
    जब Share Market crash होता है तो लोगों के मन में डर और दहशत फैल जाती है और panic में वो अपने अच्छी quality वाले shares को भी crash की वजह से कम दामों में बेच देते हैं। Buffet का एक famous quote है जहां वो कहते हैं की “Stock Market is a transfer of money from the Impatient to the Patient“, जो की एक बिल्कुल सही बात है, अगर crash और ऐसी अलग अलग situations में आप impatient होके decision लोगे तो पैसे डूबने के सबसे ज़्यादा chances होते हैं, और फिर वो पैसे चले जाते हैं ऐसे लोगों के पास जिन्होंने इस situation में भी धीरज से काम लिया हो। उनका मानना है की panic selling से loss हमेशा ज़्यादा होता है क्यूंकी quality stocks कुछ समय में recover हो ही जाते हैं, अगर आपने अच्छी और मज़बूत कम्पनियों में निवेश किया है तो मार्केट crash जैसी चीजों के समय भी धीरज रखें और stocks को hold करें।
  • सही मौके को पकड़ो :
    Buffet कहते हैं की “Opportunities come infrequently. When it rains gold, put out the bucket, not the thimble” यानि market crash को दिक्कत या परेशानी की जगह एक मौके की तरह देखना चाहिए क्यूंकी इसमे भले ही आपके stocks की value गिरती है लेकिन इसी समय आपको high quality के stocks कम दामों पर भी मिल जाते हैं। जब सब लोग market गिरने से डर के मारे अपने shares बेच देते हैं तब Buffet कम दामों का फायदा उठा के potential stocks में निवेश करके अपने profits को बढ़ाते हैं, भले ही उस समय ये फायदेमंद न लगे लेकिन आगे चलके ये बहुत फायदा देते हैं।
  • Understand your Purchase: जो आप खरीद रहे हो उसे पहले पूरी तरह समझो, Buffet का कहना है की किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले या फिर कहीं भी निवेश करने से पहले जरूरी है की उसे अच्छे से समझा जाए, उनका कहना है “Risk comes from not knowing what you’re doing” इस quote से ये समझ में आता है की अगर आप एक कंपनी या stock की business model, financial health और long term growth potential को समझते हैं तो आप सही decision ले सकते हैं जिस वजह से अगर भविष्य में कोई market crash होता है तो आप panic में नही आते, कभी भी किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उसकी पूरी जानकारी लेना सबसे ज़रूरी होता है क्यूंकी समझदारी से किया गया निवेश आपको हमेशा फायदा ही देता है।

  • मज़बूत कंपनियों में निवेश:
    Buffet कहते हैं की निवेश करने से पहले ये मत देखो की stock सस्ते हैं या महंगे हैं, बल्कि ये देखो की किस कंपनी के stock हैं, उनका मानना है की high quality और well established companies में निवेश करना आपके लिए हमेशा लाभदायक रहेगा न की उन कंपनियों में निवेश जो की ससतीं हैं, क्यूंकी हो सकता है मज़बूती न होने की वजह से कभी भी ऐसी कंपनियों के stock गिर जाएं या फिर crash के समय इनमें अति से ज़्यादा नुकसान हो जाए, उनके शब्दों में कहा गया है “It’s far better to buy a wonderful company at a fair price than a fair company at a wonderful price“, अगर आप Blue Chip Stocks या ऐसी कंपनियों में निवेश करते हैं जिनका एक मज़बूत इतिहास है तो आपके निवेश भविष्य में फायदा दे सकते हैं।
  • Long Term focus: उप्पर के points पढ़ के हमे समझ में आ ही गया होगा की Buffet की Investment philosophy हमेशा Long term growth और wealth creation पर रहती है। “Our favorite holding period is forever“, उनकी इस बात से ये पता चलता है की Short term market fluctuations के बजाय हमें अपने investments को समय देना चाहिए ताकि compounding में फायदा मिले। Long term investing से आप panic और volatility से दूर रहते हैं और शांत दिमाग के साथ अपने profits को पा लेते हैं।

Read more – Niva Bupa IPO:Price Band, GMP

Conclusion:

Price is what you pay, Value is what you get‘ Buffet के इस मशहूर quotation से हम समझ सकते हैं की कैसे हमे stock market crash के समय पर अपने patience, discipline और साहस का price pay करना पड़ता है और बदले में जो हम कमाते हैं वो होती है हमारी असल value, आज के इस लेख में हमने देखा की कैसे Pandemic, crashes और crisis के समय पे जब लोग डर के मारे अपने निवेश को sell करते हैं वहीं Warren Buffet ऐसे समय पर Investment opportunities को पकड़ते हैं, यही फर्क है हममें और दुनिया के इतने बड़े Investor-Trader में, इस फर्क को खतम करने के लिए दिए गए लेख के पांचों rules को अच्छे से पढ़ें और अपनी ज़िंदगी को पूरी तरह बदलें।

अगर आज का लेख Top 5 Rules of Warren Buffet आपको पसंद आया हो तो comments में ज़रूर बताएं।

Warren Buffet की net worth कितनी है?

Warren Buffet की net worth है $147 billion।

Warren Buffet के top stock market crash incidents कौनसे हैं?

Warren Buffet के top stock market crash incidents जिनसे उन्होंने बहुत profits कमाए वो हैं: Dot Com bubble, 2008 Financial Crisis and Covid-19 Market Crash।

Warren Buffet के 5 rules कौनसे हैं?

Warren Buffet के 5 rules हैं: कभी भी panic में successful कंपनियों को sell मत करो, सही मौके को पकड़ो, जो आप खरीद रहे हो उसे पहले पूरी तरह समझो, मज़बूत कंपनियों में निवेश और Long term पे focus।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।

3 thoughts on “Top 5 Rules of Warren Buffett to Earn Money in a Market Crash”

Leave a Comment