RVNL को मिला ₹838 करोड़ का ऑर्डर: आज बात करेंगे की कैसे एक कंपनी इतने खराब Q2 रिजल्ट के बाद भी इतना बड़ा ऑर्डर अचीव कर सकती है। जी हाँ RVLN को मिला है पूरे ₹838 करोड़ का ऑर्डर। आइए इस लेख से जानें इसकी पूरी सच्चाई। अंत में आपको एक और शॉकिंग खबर भी मिलेगी, इसीलिए बने रहिए अंत तक।
RVNL को मिला ₹838 करोड़ का ऑर्डर, पूरी जानकारी:
निवेशकों के लिए ये जानना बहुत जरूरी है की RVLN के शेयर्स 6.85% बढ़ कर ₹434 तक पहुँच गए हैं, लेकिन इस चमत्कार के पीछे है इनके ₹837.67 करोड़ के ऑर्डर का हाथ, इसके जॉइन्ट वेन्चर RVNL-SCPL को ईस्टर्न रेल्वे से ₹837.67 करोड़ का लेटर ऑफ एक्सेप्टेन्स (LOA) मिला। ये प्रोजेक्ट अर्थ्वर्क, माइनर और मेजर ब्रिज का कन्स्ट्रक्शन रोड अन्डर ब्रिज (RUB), रोड ओवर ब्रिज (ROB), रिटेनिंग वॉल, प-वे वर्क, और रेल्वे बी जी लाइन, मल्टी ट्रैक ट्रैकिंग के लिए कालीपहाड़ी और प्रधानखुटा के बीच के एरिया में है।
RVLN-SCPL में RVNL का 74% तक का स्टेक है और SCPL का 26%। ये प्रोजेक्ट 36 महीनों में पूरा किया जाएगा और इसकी टोटल वैल्यू होगी ₹837.67 करोड़।
RVNL हर तरह के रेल्वे प्रोजेक्ट्स को एक्सक्यूट करने में माहिर है, जैसे नए लाइंस, डबलिंग, गॉज कन्वर्शन, रेल्वे इलेक्ट्रीफिकेशन, मेट्रो प्रोजेक्ट्स, मेजर ब्रिज और इन्स्टिटयूशनल बिल्डिंग्स।
ये बात जानकर निवेशकों को बड़ी खुशी होगी की बीते एक साल में इस रेल्वे स्टॉक RVLN ने निवेशकों को करीब 161% का Multibagger Return दिया है।
अब जब बात कंपनी के रिजल्ट की ही हो रही है तो ये जानकारी होना भी जरूरी है की इसका इस साल का Q2 रिजल्ट इतना सैटिस्फाइंग नहीं है क्यूंकी इसने पिछले साल के रिजल्ट से करीब 27% की कमी दिखाई है, यानि इस बार का इसका प्रॉफ़िट गिर कर ₹286.9 करोड़ हो गया है जो पिछले साल पूरे ₹394.4 करोड़ था। इसका ओपरेशन से रेवन्यू भी 1.2% की गिरावट के साथ लगभग ₹4,955 करोड़ रहा है जो पिछले साल के जुलाई-सितंबर पीरीअड में ₹4,914 करोड़ था। इस क्वारटर के दौरान कंपनी ने एक नेट लॉस रिकार्ड किया जो इसके फाइनेंशियल में और भी ज़्यादा प्रेशर डाल सकता है।
Open Free Demat Account Todayशॉकिंग खबर:
लेकिन इसकी कंपनी परफ़ोर्मेंस से निवेशक इसको जज न करें क्यूंकी इसी के साथ एक शॉकिंग खबर ये भी है की 26 नवम्बर 2024 को साउथ सेंट्रल रेल्वे से इसको ₹625 करोड़ का ऑर्डर भी मिला, ये प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के प्रभानी-पारली रूट पर डबलिंग के काम के लिए है। इस ऑर्डर में इंजीनियरिंग, प्रोक्युर्मन्ट, और कन्स्ट्रक्शन यानि (EPC) का काम शामिल है। प्रोजेक्ट के तहत प्रभानी और पारली स्टेशनों के बीच 58.06 किलोमिटर की लंबी रेल्वे ट्रैक डबलिंग की जाएगी। इसका उद्देश्य है महाराष्ट्र की रेल्वे कनेक्टिविटी और कपैसिटी को इम्प्रूव करना।
और पढ़ें:
- Penny Stocks : 30 रुपये से भी कम के Stocks ने सिर्फ एक साल में दिया 5,247% का रिटर्न!
- 7 Highest Dividend Paying Stocks in India: ये स्टॉक्स दे रहे हैं सबसे ज्यादा Dividend
- Green Energy Penny Stocks to invest in 2025 in india
- Best 5 Sectors For Investment in 2024: इसमें निवेश करके छाप सकते हैं मोटा पैसा।
- Best Infrastructure Stocks in India 2024
Conclusion:
तो इस तरह हमने इस लेख में RVNL के स्टॉक की पूरी जानकारी ली और देखा की कैसे इतने खराब Q2 रिजल्ट के बाद भी इसने एक ही साल में दो इतने बड़े-बड़े ऑर्डर पा लिए, वो भी इतनी बड़ी-बड़ी अथॉरिटी से, अब देखते हैं की कैसे ये दी गई डेड्लाइन के अंदर इन दोनों को पूरा करती है। आज का लेख आपको कैसा लगा ये हमें comment box में ज़रूर बताएं और ऐसे ही और लेख पढ़ने के लिए हमे फॉलो ज़रूर करें।