NBCC (India) Limited (National Building Construction Corporation India Limited) एक Navratna PSU Stock है। ये कंपनी, प्रोजेक्ट मेनेजमेंट कंसलटेनसी और रियल एस्टेट डेवलपमेंट में काफी प्रमुख है। ये सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइस (CPSE) मिनिस्ट्री ऑफ हाउज़िंग एण्ड अर्बन अफेयर्स के अंदर काम करती है। NBCC ने हाल ही में दो नए प्रोजेक्ट्स हासिल कीये हैं जो ट्रेडिंग सेशन के दौरान काफी केंद्र में रहे। ये कुल 298.77 करोड़ रुपए के हैं। इन ऑर्डर्स की वजह से कंपनी के भविष्य को एक नई दिशा मिल रही है और इसका स्टॉक प्राइस भी उच्चलता हुआ देखा गया है। आइए देखें की क्या है ये प्रोजेक्ट और क्यूँ हैं ये इतना महत्वपूर्ण?
Open Free Demat Account TodayAlso read this: PSU Bank Stocks: जो दे रही है 3.07% तक का Dividend Yield
Navratna PSU Stock: Company Overview
NBCC (India) Limited, पहले ‘नेशनल बिल्डिंग्स कन्सट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ के नाम से जानी जाती थी, ये एक गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का नवरत्न एंटरप्राइस है। ये कंपनी कंस्ट्रक्शन सेक्टर में एक प्रमुख नाम है और ये अपनी मुख्य क्षमताओं जैसे की स्मार्ट प्रोजेक्ट इमप्लेमेनटेशन, नई तकनीकों का अध्ययन और इनोवेशन और R&D के लिए मशहूर है। कंपनी के तीन मुख सेगमेंट हैं:
- प्रोजेक्ट मेनेजमेंट कंसल्टेंसी
- एंजिनीरींग, प्रोक्युर्मन्ट और कंस्ट्रक्शन
- रियल एस्टेट डेवलपमेंट
Name | National Building Construction Corporation (India) |
Market Cap | ₹25,496 Cr. |
Current Price | ₹94.4 |
Stock P/E | 46.0 |
Book Value | ₹8.66 |
Dividend Yield | 0.44% |
Returns in 1 year | 80.7% |
Promoter Holding | 61.8% |
NBCC 298 Crore Order Details
NBCC को हेल्थकेयर और इंफ्रास्ट्रक्चर में हाल ही में कुछ 298.77 करोड़ रुपए के दो बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स हासिल हुए हैं। ये ऑर्डर उन्हे ऑइल इंडिया लिमिटेड और डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च (DMER) मुंबई से मिले हैं।
हेयलथकेर प्रोजेक्ट:
NBCC को ऑइल इंडिया लिमिटेड से 200.60 करोड़ रुपए का पहला ऑर्डर मिला जो आसाम के दुलियाजान में एक नए ऑइल अस्पताल के टर्नकी मोड पर कंस्ट्रक्शन करने के लिए दिया गया है। इस प्रोजेक्ट का काम डिपोसिट्री वर्क मोड के तहत किया जाएगा।
इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स:
इसी के साथ NBCC की सब्सिडियरी HSCC (India) ने 98.17 करोड़ रुपए का दूसरा प्रोजेक्ट हासिल किया है। ये ऑर्डर महाराष्ट्र के मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के लिए 22 सरकारी मेडिकल कॉलेजस और 3 डेंटल कॉलेजस के लिए एक यूनिफाइड ई लाइब्रेरी प्लेटफॉर्म स्थापित करने के लिए कंपनी को दिया गया है।
Also read this: 5 Common Stock Market Mistakes: अगर इनसे खुद को बचा लिया तो स्टॉक मार्केट के राजा बन जाओगे!
Navratna PSU Stock: Order History
छत्तीसगढ़ प्रोजेक्ट:
NBCC ने इससे पहले 16 दिसंबर को एक और बड़ा कन्ट्रेक्ट हासिल किया था। ये ऑर्डर उन्हे छत्तीसगढ़ के आदिवासी और अनुशासित जाती विभाग से 459 करोड़ रुपए का मिला था जिसमें उन्हे एकलव्य मोडल रेसिडेन्शियल स्कूल की कन्सट्रक्शन करनी होगी। इस प्रोजेक्ट के तहत बस्तर, सुकम और एक दाँतेवाड़ा और राजनन्दगाँव जैसे स्थानों में काम होगा।
जयपुर प्रोजेक्ट:
NBCC को 30 करोड़ का एक और प्रोजेक्ट भी मिल था जिसमें उसे पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रिय शारीरिक विकलांग जन संस्थान (PDUNIPPD) नई दिल्ली से मिला। इस प्रजेक्ट का काम जयपुर के जंडोली क्षेत्र में एक क्षेत्रीय केंद्र के लिए बिल्डिंग बनाने का होगा।
Navratna PSU Stock: कंपनी पर प्रभाव
NBCC के शेयर इस ट्रेडिंग सेशन में 97.98 रुपए तक का इंट्राडे हाई हिट करे गए हैं जो पिछले क्लोज़ 97.11 से 1% से ज़्यादा तक का है। हालांकि कुछ ट्रेडिंग सेशन्स में गिरावट देखने को मिली और शेयर 93.97 रुपए तक पहुँच गए। मार्केट केप 25,650 करोड़ रुपए के साथ NBCC का 52 वीक हाई 139.90 और लो 48.39 रहा। कंपनी के शेयर ने एक साल में 91% तक का रिटर्न दिया। पिछले 3 सालों में ये 252% बढ़े हैं।
निवेशकों के लिए संदेश
NBCC की मार्केट ग्रोथ और नए प्रोजेक्ट्स ने इस स्टॉक को निवेशकों के लिए एक आशाजनक विकल्प जरूर बनाया है। लेकिन शेयर बाज़ार के उतार चढ़ाव को मध्यनज़र रखते हुए इसमें निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल अड्वाइसर से सालाह लेना जरूरी है। यदि आप निवेश करने का सोच रहे हैं तो बाज़ार के रिस्क को ध्यान में रखकर ही अपना फैसला करें।
Also read this: Best EV Stocks in India For 2025
Conclusion
इस तरह आज के इस लेख में हमने इस ऑर्डर की सारी डिटेल्स के साथ कंपनी का विवरण और इसके पुराने ऑर्डर्स के बारे में आपको सब कुछ बताया। कंपनी को ये 299 करोड़ रुपए का ऑर्डर और किस-किस तरह से मदद करता है ये हम आने वाले लेख में देखेंगे, तब तक बने रहिए ऐसी ही और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए हमारे साथ।
Disclaimer:
ध्यान रहे इस पोस्ट के ज़रिए हमारा उद्देश्य केवल आपको Navratna PSU Stock से जुड़ी सारी की जानकारी देना है। क्यूंकी हम कोई सेबि अप्रूव्ड पंजीकृत वेबसाईट नहीं हैं इसीलिए इस लेख में दी गई हमारी राय को आप किस तरह प्रयोग में लाते हैं वो बिल्कुल आपके उप्पर है क्यूँकी अंत में अपने निवेश के आप खुद पूरी तरह से ज़िम्मेदार होंगे।