ये दिग्गज निवेशक बोले आसमान छुएगा टाटा का ये स्टॉक!

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

शेयर बाज़ार धड़लले से नीचे गिर रहा है और ऐसे में टाटा ग्रुप की इस उच्च कंपनी के शेयरों में भी पिछले कुछ महीनों में भारी गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट ने निवेशकों की चिंता काफ़ी बढ़ा दी है। हालांकि, इस कंपनी के लिए अब बाज़ार में बायर्स की वापसी हो रही है, जिससे इस कंपनी के शेयरों में भी सुधार देखने को मिल रहा है, पिछले एक हफ्ते में 7% की तेजी भी आई है। ये कंपनी एयर कंडीशनर और कूलिंग उत्पादों की अग्रणी निर्माता है और इसका बाज़ार पूंजीकर्ण 46,530 करोड़ रुपए है।

Open Free Demat Account Today

Also read this: High Profit Stock: गिरते बाज़ार का इकलौता सितारा है ये स्टॉक!

जिस कंपनी की हम यहाँ पर बात कर रहे हैं वो है वोल्टास लिमिटेड। पिछले साल सितंबर में इसका शेयर 1,946 रुपए के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा था, लेकिन इसके बाद इसमें लगातार गिरावट आई और 1 फरवरी 2025 को यह 1,135 रुपए के निचले स्तर तक गिर गया, जो लगभग 40% की गिरावट थी।

हालांकि, इस गिरावट के बाद अब इस कंपनी में रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं क्यूँकी पिछले एक महीने में यह 0.28% बढ़ा है और पिछले एक हफ्ते में 7% की तेजी आई है। यह इस बात का संकेत है की अब बायर्स इस स्टॉक में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और सेलर्स की पकड़ धीरे-धीरे कमजोर हो रही है।

टेक्निकल एनालिस्ट रोहन शाह के मुताबिक, वॉलटास के शेयर में 1,360 से 1,380 रुपए की रेंज में खरीदारी का मौका है, जिसका टारगेट 1,500 रुपए रखा गया है। वहीं, स्टॉप लॉस 1,300 रुपए के स्तर पर बनाए रखने की सलाह दी गई है। एनालिस्ट का कहना है की इस कंपनी के शेयरों में जो करेक्शन देखने को मिली है वह इसके एतिहासिक प्राइस पैटर्न से मेल खाता है और अब इसमें सुधार के संकेत मिलने लगे हैं।

टेक्निकल एनालिसिस के हिसाब से वोल्टास का RSI 53.4 के स्तर पर बना हुआ है, जो दर्शाता है की स्टॉक में तेजी का रुझान है। साथ ही, यह शेयर 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन और 30-दिन की मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है, हालांकि, यह अभी भी 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन की मूविंग एवरेज के नीचे है। इसीलिए, एनालिस्ट का मानना है की यदि बाज़ार में स्थिरता बनी रहती है, तो वोल्टास का शेयर आने वाले समय में और तेजी दिखा सकता है और निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है।

हालांकि, निवेशकों को सतर्क रहने और किसी भी निर्णय से पहले वित्तीय विशेषज्ञों से परामर्श करने की सलाह दी जाती है, क्यूँकी शेयर बाज़ार हमेशा जोखिम भरा होता है और इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।

Leave a Comment