Top Holi Stocks: इस होली इन स्टॉक्स को खरीदा तो दिवाली तक ट्रेड नहीं करना पड़ेगा!

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

होली के मौके पर जब भारतीय शेयर बाज़ार लगातार पाँच दिनों से गिरावट का सामना कर रहा था और सेंसेक्स 200 अंक लुढ़क चुका था, तब भी कुछ ऐसे शेयर थे जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया और उनके पोर्ट्फोलीओ को रंगीन बना दिया। बाज़ार में रियल्टी, IT और वाहन सेक्टर के शेयरों में बिकवाली के कारण गिरावट का दौर जारी था, लेकिन इन पाँच शेयरों ने जबरदस्त तेजी दिखाई और निवेशकों को मालामाल कर दिया। आइए देखें कौनसे हैं वो मल्टीबैगर स्टॉक्स।

Open Free Demat Account Today

Also read this: सेबी की नई नियमावली! अब शेयर बाज़ार में कभी फ्रॉड नहीं होगा!

जिन स्टॉक्स ने होली के खास पर्व पे शेयर बाज़ार में अपने रंग फैलाए हैं, वो हैं:

  • जैनको प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड: इसके शेयर गुरुवार को 20% की बढ़त के साथ 6.97 रुपए तक पहुँच गए और बीते पाँच दिनों में इसमें 41% की उछाल आई।
  • हाइटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड: इस कंपनी के शेयरों में भी 20% की तेजी आई और यह 197 रुपए तक चढ़ गया, जबकि पाँच दिनों में इसने 16% का लाभ दिया।
  • एनएसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड: इसके शेयरों ने भी निवेशकों को खुश कर दिया, क्यूँकी गुरुवार को यह 17% चढ़कर 93.75 रुपए तक पहुँच गया और बीते पाँच दिनों में इसमें 30% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
  • फेयरकेम ऑर्गनिक्स लिमिटेड: इसके शेयरों ने भी निवेशकों को निराश नहीं किया, जहां 17% की उछाल के साथ यह 1047.90 रुपए तक पहुँच गया और पिछले पाँच दिनों में 10% की तेजी देखी गई।
  • धनलक्ष्मी फैब्रिक्स लिमिटेड: इसके शेयरों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया, जहां यह 14% बढ़कर 64.74 रुपए तक पहुँच गया और पिछले पाँच दिनों में इसमें बम्पर तेजी दर्ज की गई।

इन पाँच शेयरों की बढ़त ने यह साबित कर दिया की बाज़ार में उतार-चढ़ाव के बावजूद कुछ कंपनियां निवेशकों के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान कर सकती हैं। होली के इस मौके पर जहां अधिकांश निवेशक बाज़ार की गिरावट से परेशान थे, वहीं इन शेयरों ने उन्हें जबरदस्त रिटर्न देकर निवेश की खुशियां मनाने का मौका दिया। विशेषज्ञों का मानना है की ऐसे समय में जब बाज़ार में अस्थिरता बनी रहती है, टैब शि स्टॉक्स को पहचान कर उनमें निवेश करना एक बेहतरीन रणनीति साबित हो सकता है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।

Leave a Comment