Asian Paints Q2 Results, Falling Share price? कौन है ज़िम्मेदार?

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Asian Paints Q2 Results आज हम आपको बताएंगे की कैसे Asian Paints के Stock value और Share price नीचे नीचे गिरते हुए दिख रहे हैं, यही नहीं हम पिछले कुछ वर्षों से इसके comparison analysis को भी आपके सामने लेकर आएंगे, साथ में ये भी बताएंगे की कंपनी की ये हालत आखिर क्यू हो रही है? और कौन है इसका ज़िम्मेदार? लेकिन सबसे बड़ी चीज़ जो हम आपको बताएंगे वो है एक बड़ा खुलासा जो आपको अंत में मिलेगा जिसे पढ़के आपके होश उड़ जाएंगे।

Asian Paints Q2 Results: Expectations vs Reality:

ParameterExpected Actual (Q2 Results)
Domestic Volume Growth 6-8% -0.5%
Revenue Growth-5.3%
EBITDA Stable-27.8%
Margin Positive-480 bps
Gross Margin Stable -260 bps
Profit after Tax Growth -43.7%
Asian Paints Q2 Results

खराब Q2 Results के असली कारण:

Weak Consumer Sentiments:

  • Consumer demand काफी कमज़ोर रही है जिसके सबसे बड़े कारण हैं: Inflation में बढ़ोत्तरी, Interest rates में बढ़ोत्तरी और economic uncertainity. इन सबकी वजह से domestic sales, expected volume growth को meet नहीं कर पाए।

Weather Challenges:

  • भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश और floods की वजह से painting season distrub हो गया जिसकी वजह से लोगों ने ज़्यादा paintings करवाईं नहीं और paints की demand कम होती हुई दिखी।

Material Price and Increased Expenses:

  • Raw material costs और sales expenses की वजह से operating margins पर pressure बना हुआ है। होता ये है की paint production में जिन chemicals का इस्तेमाल होता है उनकी prices crude oil के prices से linked होती है जो हाल ही में unstableहुई है। इसके अलावा distribution और logistics cost भी बढ़ी हैं।

International Market struggles:

  • International markets में जैसे Ethiopia और Bangladesh में challenges आए हैं जिसकी वजह से economic pressures और currency fluctuations ने sales को effect किया जिसका सीधा असर profits में देखने को मिला।

Impairment of investment:

  • कंपनी ने अपनी White Teak Co. की 124 करोड़ की investment में impairement record किया यानि asset की का गिरना, जिससे profit after tax directly impact होता है। ऐसे तो ये एक one time loss है लेकिन कंपनी की financials पर इसका काफी भारी effect देखने को मिला।

Increased Competition:

  • Increased Competetion एक सबसे बड़ा reason है कंपनी की demand fall होने का, तो मार्केट में Birla Opus Paints के आने से, decorative segment में asian paints जो 60% तक market share रखता है उसको price competetion और product offerings की वजह से challenges देखने को मिल रहे हैं।
Open Free Demat Account Today

Key Data Analysis: Stock Performance and Market Trends

Metric Last 3 years Last 1 year
Compound Sales Growth 13%-1%
Compound Profits Growth 20%-8%
Compound Sales growth -7%-18%
Asian Paints Q2 Results

Profits में कमी क्यूँ?

कंपनी के Profit Growth की अगर बात करें तो ये -7.52% हो चुके हैं और net profits में भी 42.2% का आया है जो की काफी कम है। इसके कई कारण भी हैं जैसे:

Shareholder Decline:

  • ₹2.4 Trillion की revenue वाली इस कंपनी का analysis करने के बाद ये भी पता चलता है की इसके shareholders के नंबरों में भी भारी कमी आई है, क्यूंकी march 2024 में जो shareholders 11,05,326 थे वो घट के September 2024 में 9,75,807 हो गए।

Stock Price Decline:

  • Covid-19 Pandemic के समय भी कंपनी को भारी नुकसान देखना पड़ा था लेकिन उस समय भी इसके Stock price सिर्फ 20% तक कम हुए थे और 2016-17 में ये 30% थे लेकिन उसके बाद से ये बढ़कर कभी भी दोबारा से 30% नहीं हुए पर अब ऐसा समय आ रहा है की हमे ये दोबारा बनते दिख सकता है।

बड़ा खुलासा:

देखिए हम सब को पता है की Asian Paints की सबसे बड़ी ताकत है उनके distributers और उनकी management team यानि उनके employees। क्या होगा अगर एक दूसरी well named brand की कंपनी इन्हे ही खरीद ले तो? जी हाँ ऐसा कहा जा रहा है की Birla Opus ने इनके distributors से contact बनाके और इन्ही के below team employees को hire करके एक बड़ी चुनौती इन्हे दे दी है। इस बात का varification अभी तक नहीं हुआ है लेकिन कई sources ने इसे सच बताया है।

और पढ़ें: Best 15 Penny Stocks Under 10 Rupees in 2024

Conclusion:

तो इस तरह हमने देखा की कैसे कंपनी की performance वर्ष दर वर्ष गिरती नज़र आ रही है और क्या हैं उसके पीछे के कारण। साथ ही हमने देखा की कैसे competetor कंपनियां market में नई रणनीतियों के साथ कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती पैदा कर रही है, अब देखना ये है की कैसे Asian paints इन सारी चुनौतियों को पार करती है और फिरसे मार्केट में अपना नाम ऊंचा करती है।

1 thought on “Asian Paints Q2 Results, Falling Share price? कौन है ज़िम्मेदार?”

Leave a Comment