D Gukesh Total prize money after Income Tax दोस्तों जैसा की हम सब जानते हैं 12 दिसंबर को youngest world chess champion का खिताब जीत कर 18 साल के D Gukesh ने पूरे भारत का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है। ये करने के लिए उन्होंने सिंगापूर में चीन के चेंम्पियन डिंग लीरेन को हराया। लेकिन ऐसा क्यूँ हो रहा है की लोग विजेता D Gukesh से ज़्यादा भारत के Income Tax Department को बधाई दे रहे हैं? हम इस लेख में इसके सारे राज़ को आपके सामने खोलेंगे।
Open Free Demat Account TodayPeople Congratulate the Income Tax Department:
ये बात बहुत खुशी की है की एक ऐसे बच्चे ने अपना सपना पूरा कर दिखाया जो बचपन से इस खिताब को जीतना चाहता था लेकिन इससे भी ज़्यादा चिलचस्प बात तो ये है की जितने दिल से भारत के लोगों ने D Gukesh को बधाइयाँ दी हैं उतने ही दिल से उन्होंने भारत के Income Tax department और भारत की वित्त मंत्री निर्मला सिथारामन को भी बधाइयाँ देना शुरू कर दिया है, आइए देखें इसके पीछे का कारण।
How much prize money D Gukesh Won?
तो असल में हुआ ये है की D Gukesh ने youngest world chess champion के इस खिताब के साथ साथ पूरे 11 करोड़ की राशि भी जीती है। FIDE International Chess Federation के नियमों के मुताबिक हर मैच जीतने पर खिलाड़ियों को 2 लाख डॉलर का पुरस्कार मिलता है, जो लगभग 1.68 करोड़ रुपए होता है। गुकेश ने टूर्नामेंट के Game 3, Game 11 और Game 14 जीते हैं जिसकी वजह से उनकी कुल इनाम राशि 6 लाख डॉलर की बनती है यानि 5.04 करोड़। और वहीं उनके प्रतिस्पर्धी डिंग लीरेन ने Game 1 और Game 2 जीते जिससे उनकी कुल राशि 4 लाख डॉलर बन गई यानि 3.36 करोड़। अब जो आखिर में Total Prize Pool 2.5 मिलियन डॉलर यानि 20.75 करोड़ का था उसका एक परत दोनों फ़ाईनलिस्टों के बीच बाँट दिया गया।
D Gukesh Net Worth after Championship:
टूर्नामेंट के बाद D Gukesh की कुल राशि 1.35 मिलियन यानि 11.34 करोड़ बन गई, जबकि डिंग लीरेन की 1.15 मिलियन यानि 9.66 करोड़। D Gukesh का नेट वर्थ चेम्पियनशीप से पहले 8.26 करोड़ था जो अब 21 करोड़ के आस पास पहुँच चुका है यानि उनकी प्रॉपर्टी और वेल्थ अब पूरे तीन गुना बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें: Switzerland suspends MFN status to India! 10% Tax! अब भारतीय कंपनियों का क्या होगा?
D Gukesh Total prize money after Income Tax:
भारत में टॉप अरनर्स को 30% का हाईएस्ट टैक्स देना पड़ता है तो इस हिसाब से अगर D Gukesh के केस में ये रेट लगाया जाए तो उनको 4,05,000 डॉलर यानि (3 करोड़ रुपए से ज़्यादा) टेक्स देना होगा। वहीं अगर इस अमाउंट में सरचार्ज जैसी चीजें जोड़ दी जाएं तो ये अमाउन्ट बढ़ के 4.67 करोड़ तक जा सकती है। यही कारण है की लोग मज़ाक में कह रहे हैं की Income Tax Department को D Gukesh की जीत का सबसे बड़ा फायदा मिला है।
TDS- Tax Deducted by Sitharaman:
लोग सोशल मीडिया पे मज़ाक में कह रहे हैं की D Gukesh की जीत के साथ वित्त मंत्री निर्मला सिथरामन जी को एक बड़ा तोहफा मिला है जो सीधा सीधा इंकम Income Tax department के अकाउंट में जाएगा। इसीलिए TDS का एक मजेकदार मतलब बन गया है- Tax deducted by Sitharamn। ये टैग पूरे देश में बहुत वायरल होगया है जिसका सभी भर भर के मज़ा उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Best Semi Conductor Stocks for 2025: निवेश करो और पाओ profit ही profit!
Conclusion:
तो इस तरह आज के इस लेख में हमने आपको पूरी तरह से सही जानकारी देने के साथ स्पष्ट समझाया की आखिर D Gukesh की जीत के बाद Income Tax department से इसे क्यूँ जोड़ा जा रहा है और Tax Deducted by Sitharaman जैसे हेशटेग क्यूँ बन रहे हैं। इसके साथ हमने आपको D Gukesh द्वारा जीती हुई कुल राशि की सारी जानकारी भी दी।
Disclaimer:
इस लेख से हमारा उद्देश्य केवल आप तक D Gukesh Total prize money after Income Tax से जुड़ी सही जानकारी पहुंचाना है इसके अलावा हमारा कोई उद्देश्य नहीं है। हम यहाँ किसी का मज़ाक नहीं बना रहे हैं बल्कि क्यूँ और कैसे देशवासी नए नए हेशटेग ला कर किस तरह की जानकारी वायरल कर रहे हैं हम केवल ये आप तक स्पष्ट शब्दों में पहुंचा रहे हैं।
2 thoughts on “D Gukesh Total Prize Money After Income Tax! People Congratulate the Income Tax Department”