NTPC Green Energy IPO, क्या आपको पता है की NTPC, Stock Exchange में करीब 20 साल पहले ही register हो गया था। लेकिन फिर ऐसा क्यूँ है की इन 20 सालों में आज तक NTPC ने अपना IPO कभी भी launch ही नहीं किया? और ऐसी क्या वजह आ पड़ी की NTPC को इस साल 2024 में अपना IPO launch करना पड़ रहा है? ऐसे ही कई राज़ आज हम आपके सामने खोलेंगे अपने इस लेख से, तो पूरी जानकारी के लिए बने रहिए अंत तक हमारे साथ।
क्या है NTPC Green Energy?
तो आपको बात दें की NTPC Geen Energy, NTPC Ltd. की एक wholly-owned subsidiary है जो organic growth और acquisitions के ज़रिए renewable energy projects पर काम करती है, ये कंपनी अभी से दो साल पहले यानि April 2022 में ही बनी है। August 2024 के data के हिसाब से कंपनी के पास कुल 3,071 MW की capacity वाले solar energy projects हैं जो actively काम कर रहे हैं। इसके अलावा इनके पास 100 MW wind energy projects हैं जो हवा से energy produce करते हैं, और ये 6 राज्यों में spreaded है।
भविष्य की बात करें तो NTPC Green Energy का vision है अपना clean energy portfolio expand करना जो भारत के green enrgy goals को support करेगा और renewable energy sector में एक major contributor बनेगा।
Open Free Demat Account Todayक्या है NTPC Green Energy IPO?
NTPC Green Energy का Initial Public Offering (IPO) 2024 का तीसरा सबसे बड़ा IPO है, Hyundai Motors India के ₹28,756 करोड़ और swiggy के ₹11,327 करोड़ के बाद। कंपनी का aim है एक completely fresh issue के through ₹10,000 करोड़ का IPO raise करना। इस IPO की market capitalisation ₹91,000 करोड़ की गई है, और ये एक Book-Build Offering है। इस issue में fresh shares worth ₹92.59 करोड़ include कीये गए हैं। IPO के निवेशक कम से कम 138 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।
क्यूँ कर रहा है NTPC Green Energy अपना IPO launch?
कंपनी ने IPO के net proceedings का इस्तेमाल अपनी wholly-owned subsidiary, NTPC Renewable Energy Limited (NREL) में निवेश करने के लिए किया है। इस amount का एक हिसा कुछ existing borrowings का repayment/prepayment करने में इस्तेमाल होगा, फिर चाहे वो पूरा हो या आधा। साथ ही, funds का एक portion, general corporate purposes के लिए भी allot किया जाएगा।
इन Steps को follow करने से कंपनी की financial stability को enhance करने और renewable energy sector में अपनी growth strategy को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Shareholder Quota and Allocation:
IPO के अंदर ₹1,000 crore के shares NTPC के existing shareholders के लिए reserve कीये गए हैं, लेकिन ये भी समझने की बात है की उन्हे इस पर किसी भी तरह का discount नहीं दिया जाएगा।
Net Offer के हिसाब से:
- 75% shares Qualified Institutional Bidders (QIB) के लिए रखा गया है।
- 15% portion Non-Institutional Investors (NIIs) के लिए है।
- सिर्फ 10% allocation Retail Investors के लिए available है।
इस structure में Institutional Investors को ज़्यादा preference दी गई है, जबकि retail investors के लिए shares की availability कम रखी गई है।
NTPC Green Energy IPO में कैसे निवेश करें?
- NTPC Green Energy IPO में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना एक Demat Account होना चाहिए |
- निवेश के लिए पहले आप अपने Broker App में Login करेंगे,
- Login करने के बाद आपको IPO चयन विकल्पों को चुनना है,
- अब आपको अपनी IPO में इसका नाम ढूंढ़ना है,
- उसके बाद आप जिन चुने हुए Lot पर Bid लगाना चाहतें हैं, उनकी संख्या पक्की करनी है,
- इसके बाद सारी जानकारी को ध्यान से जांचें और फिर भुगतान करें।
और पढ़ें:
- NTPC Green Energy IPO मे निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार, देखें आज का GMP और पाएं पूरी जानकारी
- BankNifty Prediction For Monday 18 November 2024
Conclusion:
तो इस तरह हमने इस लेख में देखा की क्यूँ NTPC ने Stock exchange में register होने के पूरे 20 साल बाद अपना IPO launch किया, इसी के साथ हमने कंपनी की सारी details भी देखी और इसके IPO के बारे में भी सारी जानकारी ली, हमने ये भी देखा की इसमें निवेश कैसे करना है। इस IPO के exact data को जानने के लिए हमने इसके उप्पर एक descriptive article लिखा है जिसका link उप्पर mentioned है, article ज़रूर पढ़ें और comment box में हमें बताएं की आपको article कैसा लगा।