Peter Lynch Investing Strategy: ऐसे करो निवेश और हो जाओ मालामाल!

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Peter Lynch ने अपनी इन्वेस्टिंग यात्रा में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं और उससे भी बड़ी बात ये है की उन्होंने इस यात्रा में कई सारी ऐसी चीजें सीखीं और सिखाईं जो किसी विद्यालय या कॉलेज में नहीं सिखाई जा सकतीं, ये सीख उन्होंने लोगों के रोज़ाना व्यवहार से ही ली है। आइए देखें क्या हैं Peter Lynch की Investing Strategy जिनसे उन्होंने ना सिर्फ बहुत जादा पैसा कमाया लेकिन पूरे मार्केट में अपना नाम भी बना लिया।

Open Free Demat Account Today

Peter Lynch Investing Strategy: उप्लबधियाँ

1977 में Peter Lynch ने मगेलन फंड को संभालने की जिम्मेदारी उठाई जो उस वक्त एक छोटा और अग्रेसिव केपिटल अपरिसीएशन फंड था। ये फंड 1963 में बनाया गया था और इसमें ज्यादातर डमेस्टिक निवेश कीये जाते थे। उनकी मेनेजमेंट के अंदर फंड ने हर साल 29% का औसत रिटर्न दिया और S&P 500 को सिर्फ दो सालों को छोड़ बाकी में आउटपर्फॉर्म किया। बहुत सारे निवेशक Peter Lynch को एक ऐसे उदाहरण के रूप में देखते हैं जहां ऐक्टिव मेनेजमेंट ने बेंचमार्क से बेहद अच्छे रिजल्ट दिए।

Also read this: Credit Score Multiplication: क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ा सकते हैं? 100% सिद्ध तथ्य!

Peter Lynch Investing Strategy:

1- Invest in what you know:

Peter Lynch Investing Strategy बहुत साधारण और प्रैक्टिकल है। उनकी सबसे मशहूर फिलॉसफी थी ‘इन्वेस्ट इन वॉट यू नो’ यानि सिर्फ वही खरीदो जिसको आप अच्छे से समझते हो। ये उन्होंने अपनी बेस्ट सेलिंग बुक ‘वन अप ऑन वॉल स्ट्रीट’ में लिखी। Peter Lynch का इस स्ट्रेटेजी से यह मतलब है की आप उन इंडस्ट्री में निवेश करो जिन्हें आप व्यक्तिगत रूप से अच्छा मानते हो। Peter Lynch का मानना था की छोटे निवेशक को वॉल स्ट्रीट प्रोफेशनल के मुकाबले ज़्यादा फायदा होता है क्यूँकी वो रियल वर्ल्ड इनवेस्टमेंट अपोरचूनीटि पहले ढूंढ सकते हैं, जो वॉल स्ट्रीट के राडार पे अभी तक नहीं आई होती।

  • अपने अनुभव का प्रयोग करें: Peter Lynch कहते हैं की अपनी नीजी ज़िंदगी से ही नए-नए विचार ढूंडो। जो प्रोडक्टस, सर्विसेस, या कंपनियां आप रोज़ाना प्रयोग में लाते हो उन पर एक कड़ी निगरानी रखो। ऐसा करना एक सफल बिसनेसमेन की निशानी होती है।
  • चीजों को ज़्यादा जटिल मत करो: शुरू में जटिल वित्तीय शर्तों पे ध्यान देने की जरूरत नहीं है। अपनी अंतर्दृष्टि और समझ को इस्तेमाल करके कम्पनी के पोटेनशीयल को समझने की कोशिश करो।
  • उपभोगता के व्यवहार पे भरोसा: अगर आपको या आपके आस पास के लोगों को एक प्रोडक्ट या सर्विस पसंद आ रही है तो हो सकता है की उस कंपनी का बिसनेस मोडल असल में बहुत मजबूत हो, ऐसी कंपनियों पे भरोसा करना फायदेमंद हो सकता है।

लेकिन Peter Lynch की इस Peter Lynch Investing Strategy में वो ये भी कहते हैं की रिसर्च करना ज़रूरी है। सिर्फ अपने खुद के ज्ञान पे पूरी तरह से निर्भर न रहें। पहले जो विचार आपको पसंद आया है उसका फाइनेंशियल डेटा और मार्केट एनालिसिस के जरिए अच्छे से पुष्टि करें उसके बाद ही उसपर काम करें।

2- Never Trust on Market Timing:

Peter Lynch Investing Strategy में मार्केट टाइमिंग स्ट्रेटेजी का साधारण और पावरफुल कान्सेप्ट ये है की मार्केट के उठने और गिरने को शुद्ध रूप पे जाँचने की ज़रूरत नहीं है और ऐसा करने की कोशिश करना भी बेकार है। उनका मानना है की शॉर्ट टर्म मार्केट फ्लकछुएशन पर ध्यान देना निवेशकों के लिए फायदेमंद नहीं है।

  • मार्केट टाइमिंग बेहतर रिजल्ट नहीं देते: उन्होंने एक स्टडी की जिसमें ये दिखाया गया की अगर एक निवेशक हर साल मार्केट के सबसे हाई प्राइस पर निवेश करे और दूसरा निवेशक सबसे लो प्राइस पर निवेश करे तो भी उनके रिटर्न्स में बहुत ज्यादा फ़र्क नहीं आता। जहां हाई पर निवेश करने वाले को 10.6% का रिटर्न मिलता है वहीं लो पॉइंट पर 11.7% मिलता है यानि केवल 1.1% का अंतर निकल कर आता है।
  • कंपनी की मजबूती पर भरोसा रखना बहुत जरूरी है: Peter Lynch का मानना है की अगर कंपनी मजबूत है और निरंतर ग्रो कर रही है तो समय के साथ स्टॉक का वेलयू बढ़ेगा। इस वजह से मार्केट टाइमिंग पर समय व्यर्थ करने के बजाय अच्छी कंपनियों को ढूंढने में समय लगाना चाहिए।
  • Tenbagger की तलाश: Peter Lynch ने उन स्टॉक्स को Tenbagger कहा है जो अपनी वेल्यू 10X बढ़ाते हैं। मार्केट की अस्थाई गिरवात की वजह से अपने स्ट्रॉंग स्टॉक्स को बेचने की जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है।

ये Peter Lynch Investing Strategy इस बात पर ध्यान आकर्षित करती है की मार्केट टाइमिंग पे भरोसा करने की जगह फंडामेंटली स्ट्रॉंग स्टॉक्स पर निवेश करके लॉंग टर्म रिजल्ट्स का इंतजार करो।

3- Invest for the Long Run:

Peter Lynch Investing Strategy की तीसरी स्ट्रेटेजी थी इन्वेस्ट फॉर द लॉंग रन। ये स्ट्रेटेजी लॉंग टर्म इंवेस्टिंग के महत्व को हाइलाइट करती है और शॉर्ट टर्म मार्केट टाइमिंग की लिमिटेशन को समझाने पर जोर देती है।

  • लॉंग टर्म व्यू: Peter Lynch कहते हैं की स्टॉक मार्केटस की पेरफ़ॉर्मेंस लॉंग टर्म में नापि जा सकती है लेकिन शॉर्ट टर्म में नहीं। उन्होंने कहा की 10-20 साल में स्टॉक्स का प्राइस बढ़ने की संभावना होती है, लेकिन अगले 1-2 साल में क्या होगा ये बता पाना मुश्किल होता है।
  • कनसिस्टेनसी और पेशन्स: Peter Lynch का कहना है की अगर कंपनी की फंडामेंटल और ग्रोथ स्ट्रॉंग है तो शॉर्ट टर्म वॉलीटिलिटी के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। जब तक कंपनी के बिसनेस मोडेल में कोई बड़ी दिक्कत नहीं होती तब तक स्टॉक्स को बेचना नहीं चाहिए।

ये Peter Lynch Investing Strategy लॉंग टर्म पर्सपेक्टिव और डिसिप्लिनड अप्रोच को बढ़ावा देती है जो एक सफल इन्वेस्टिंग के लिए बेहद जरूरी है।

Also read this: SBI Mutual Fund SIP: ₹2500 रुपए का निवेश दे सकता है इतने सालों में पूरे ₹25 लाख का फायदा!

Conclusion:

तो इस तरह दोस्तों आज के इस लेख में हमने विस्तार से समझाया की Peter Lynch Investing Strategy का प्रयोग करके आप किस तरह से ढेरों पैसा और नाम कमाया। आपको भी अपने निवेश को बिना किसी रुख के नहीं करना चाहिए हमेशा ध्यान दें की निवेश के लिए किसी एक माइन्डसेट को पकड़ें और उसी के बाद किसी भी तरह का कोई भी निवेश करें।

Disclaimer:

ध्यान रहे इस पोस्ट के ज़रिए हमारा उद्देश्य केवल आपको Peter Lynch Investing Strategy से जुड़ी प्रामाणिक जानकारी देना है, उसको आप किस तरह फॉलो करते हैं ये पूरी तरह से आपके उप्पर होगा।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।

Leave a Comment