SBI Mutual Fund ने लॉन्च करदिया है अपना नया हत्यार! अब निवेशक मालामाल

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

SBI म्यूचुअल फंड ने BSE PSU बैंक इंडेक्स को ट्रैक करने वाली दो नई ओपन-एंडेड योजनाएं लॉन्च की हैं, जिससे निवेशकों को पब्लिक सेक्टर बैंकिंग के विकास का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा। इन नए फंड ऑफर (NFO) की अवधि 17 मार्च से 20 मार्च तक होगी। SBI BSE PSU Bank Index Fund और SBI BSE PSU ETF दोनों का निवेश उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है की इनकी रिटर्न दर इंडेक्स में मौजूद सीक्यूरिटीज के कुल रिटर्न से मेल खाए।

Open Free Demat Account Today

Also read this: दिग्गज निवेशक ने कहा समय आ गया है बोरिया बिस्तर बांध लो!

हालांकि इन दोनों फंड में भी ट्रैकिंग एरर की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इन दोनों फंड का पोर्ट्फोलीओ मुख्य रूप से BSE PSU Bank Index में शामिल सीक्यूरिटीज में निवेश करेगा, जहां कुल संपत्ति का कम से कम 95 से 100 प्रतिशत तक आवंटित किया जाएगा, जबकि तरलता आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शेष 5 प्रतिशत सरकारी प्रतिभूतियों, ट्राई-पार्टी रेपो और लिक्विड म्यूचुअल फंड्ज की यूनिट्स में निवेश किया जा सकता है।

इन योजनाओं में न्यूनतम निवेश राशी 5000 रुपये रखी गई है, जिसके बाद निवेशक 1 रुपए के गुणकों में अतिरिक्त निवेश कर सकते हैं। इन दोनों फंड का बेंचमार्क इंडेक्स BSE PSU Bank TRI रहेगा। खास बात यह है की SBI BSE PSU ETF को NSE और BSE दोनों पर सूचीबद्ध किया जाएगा, जिससे निवेशकों को स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से इसकी यूनिट्स में ट्रेडिंग करने का विकल्प मिलेगा।

यह योजना उन निवेशकों के लिए उपयुक्त मानी जा रही है जो पब्लिक सेक्टर बैंकिंग सेक्टर के प्रदर्शन में हिस्सेदारी लेने के इच्छुक हैं और यह संगठित निवेश दृष्टिकोण के साथ इस सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं। BSE PSU Bank Index को ट्रैक करके ये फंड निवेशकों को प्रमुख सरकारी बैंकों के एक विविध पोर्टफोलियो में निवेश करने का अवसर देंगे, जिससे उन्हें इस क्षेत्र की संभावित वृद्धि का लाभ मिल सकता है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।

Leave a Comment