Top 5 CPSE ETF to Invest in 2024: क्या है CPSE ETF? क्यूँ है ये खास

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Top 5 CPSE ETF to Invest in 2024: 2024 में CPSE ETF क्यूँ बन रहे हैं इतने पसंदीदा विकल्प? क्या आपको भी भारत की stable, government owned कंपनियों में निवेश करना है? क्या आप तैयार हैं अपनी long term growth और securities को boost करने के लिए? अगर हाँ तो आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसे stable investment options जो आपके निवेश को बेहतर से बेहतरीन बनाने का काम करेंगे, चलिए जानते हैं कौनसे हैं वो options और किस तरह से वो आपके इतने काम आने वाले हैं?

क्या है CPSE ETF?

CPSE ETF (Central Public Sector Enterprises Exchange Traded Fund) एक ऐसा investment option है जो भारत की government-owned public sector कंपनियों में निवेश करता है। उन कंपनियों को track करता है जो energy, utilities और infrastructure जैसे important sectors में काम करती हैं, जैसे: ONGC, Coal India, और NTPC। CPSE ETF का goal ये होता है की ये Nifty CPSE Index को replicate करे जिसमें top public sectors को शामिल किया जाता है।

Open Free Demat Account Today

Top 5 CPSE ETF to Invest in 2024:

1. CPSE Exchange Traded Fund (ETF) by Nippon India:

ये क्या है ?

  • CPSE Exchange Traded Fund (ETF) by Nippon India एक ऐसी ETF Scheme है जो एक passive investment approach को follow करती है जो Nifty CPSE TRI की performance को track करने के लिए design की गई है। ये कोशिश करती है की ये Nifty CPSE Index में included securities में वैसे ही निवेश करे जैसे उनका proportion index में है।

Aim:

  • इस ETF का मकसद है top PSU कंपनियों में निवेश करना जैसे: ONGC, Coal India, और NTPC। ये Maharatna, Navratna, और Miniratna कंपनियों पे सबसे ज़्यादा ध्यान देती है जो government owned और high dividend paying हैं।

Benefit:

  • जबसे ये ETF लॉन्च हुआ है तबसे इसके average returns 13.49% (1 year), 15.99% (3 years), 4.54% (5 years) और 8.9% हैं।
  • वहीं अगर इसके category returns की बात करें तो यह 5.89% (1 year), 15.9% (3 years), और 5.02% (5 years) हैं।
  • निवेशकों को इससे अच्छी dividends और stable growth potential मिल सकती है, क्यूंकी इसमें सरकार का हाथ है जो की इसे और भी stable बनाने में मदद करता है।

2. ICICI Prudential Bharat 22 ETF:

ये क्या है?

  • ICICI Prudential Bharat 22 ETF 27 november 2017 को लॉन्च हुआ था, ये S&P BSE Bharat 22 Index को track करता है जिसमें CPSEs, public sector banks और SUUTI (Specific undertaking of unit trust in India) की कुछ strategic holdings भी शामिल हैं। Bharat 22 ETF को ICICI Prudential mutual fund manage करता है, इसमें 22 large public sector और कुछ private कंपनियां शामिल हैं जैसे: SBI, NTPC, Power Grid, और REC

Aim:

  • ICICI Prudential Bharat 22 ETF का aim ये है की ये अपने investors को Bharat 22 Index के performance के आस-पास के returns provide करे यानि ये Bharat 22 Index में शामिल कंपनियों की performance को closely follow करने की कोशिश करता है और कोशिश करता है की जो returns Bharat 22 Index दे रहा है लगभग वैसे ही returns, investors को भी मिलें।

Benefit:

  • ये ETF इतना diversified इसीलिए है क्यूंकी इसमें banking, energy, utilities और industrial sector भी शामिल है। ज़्यादा diversification निवेशकों को risk manage करने में मदद करता है और stable returns का potential भी provide करता है।
  • Bharat 22 ETF में CPSE ETF से ज़्यादा stocks हैं और इसका sector coverage भी काफी ज़्यादा है।

3. Kotak Nifty PSU Bank ETF:

ये क्या है:

  • Kotak Nifty PSU Bank ETF एक investment fund है जो Nifty PSU bank index को track करता है जिसमें कई तरह के banks शामिल है जैसे: State Bank of India (SBI), Punjab National Bank (PNB), और Bank of Baroda. इन PSU banks में निवेश को लोग कई मायनों में growth oriented समझते हैं।

Aim:

  • Kotak Nifty PSU Bank ETF का aim ये है की ये अपने investors को Nifty PSU Bank Index के performance के आस-पास के returns provide करे यानि अगर Nifty PSU Bank Index उप्पर-नीचे हो जाता है तो ये भी उसी direction में move करे और investors को similar returns मिलें।

Benefit:

  • 13 November 2024 को Kotal nifty PSU bank का NAV ₹673.0521 है।
  • ये fund अपने assets का 99.97% domestic equities में निवेश करता है जिसमें 60.41% large cap stocks, 21.62% mid cap stocks और 4.59% small cap stocks शामिल हैं।
  • ये option उन निवेशकों के लिए अच्छा है जो banking sector में बढ़ोत्तरी चाहते हैं और long term में dividend और growth दोनों पाने की इच्छा रखते हैं।

4. UTI CPSE ETF:

ये क्या है ?

  • UTI CPSE ETF 28 march 2014 को लॉन्च किया गया था। ये एक Equity-Equity-Other fund है जिसका risk level काफी high है, ये भारत के Central Public Sector Enterprises (CPSEs) की performance को track karta hai।
  • ये Unit Trust of India (UTI) द्वारा manage किया जाता है और अपने total assets का कम से कम 80% हिस्सा public sector कंपनियों के shares में invest करता है। ये एक passively managed fund है जो अपने benchmark index के portfolio को replicate या follow करता है।

Aim:

  • UTI CPSE ETF का goal है Nifty CPSE Index को closely follow करना। इसमें minimum investment ₹5,000 है और expense ratio 0.07% है।
  • UTI mutual fund का ये ETF Nifty CPSE Index को follow करने के साथ-साथ energy sector के अंदर आने वाली government कंपनियों पे ध्यान देता है जैसे: ONGC और Coal India.

Benefit:

  • इस ETF की मदद से आपको Government Sector के Energy Stocks में निवेश करने का अच्छा मौका मिलता है जो long term में stable और dividend paying होता है।
  • इस ETF की खास बात ये है की इसमें कोई भी exit load नहीं है यानि अगर आपको ETF बेचना हो तो आपको उसके लिए कोई extra fee नहीं देनी पड़ेगी।
  • 12 november 2024 तक इसका NAV ₹90.03 है और इस fund ने 1 साल में 67.29% returns दिए हैं, 3 साल में 44.22% और 5 साल में 30.56%।
  • लॉन्च के बाद इस fund ने 16.93% returns दिए हैं। इसका fund size 30 September 2024 तक ₹44,278.8022 करोड़ का है।

5. ICICI Prudential NV20 ETF:

ये क्या है?

  • ICICI Prudential NV20 एक ETF है जो Nifty Next 50 Index को track करता है, जिसमें 50 ऐसे stocks शामिल हैं जो Nifty 50 का part नहीं हैं लेकिन उनका market capitalisation काफी अच्छा है। ये fund ज्यादातर mid-cap stocks में निवेश करते हैं जो next phase के growth potential को दिखते हैं।
  • ICICI Prudential Asset Management Company इस ETF को manage करती है, ये 29th November 2019 को लॉन्च हुआ था।

Aim:

  • ICICI Prudential NV20 ETF का aim ये है की ये अपने investors को Nifty50 Value 20 Index की performance के आस-पास returns provide करे। ये ETF उन 20 selected कंपनियों में निवेश करता है जो Nifty50 में शामिल हैं और जिनमें strong growth potential के साथ high value fundamentals भी हैं।
  • इसका objective है की investors को stable और potential high-return investments का exposure मिले, जो उन कंपनियों पर based है जो अपने sector में financially strong और valuable हैं।
  • ये ETF Public और कुछ Private sector कंपनियों को शामिल करता है जो liquidity और stability में high ranked हैं। इसमें कई बड़ी कंपनियां आती हैं जैसे: Reliance Industires, NTPC और SBI.

Benefit:

  • इसका expense ratio 0.07% है जो की काफी कम है। साथ ही इसमें कोई exit load भी नहीं है। इसके SIP में minimum investment सिर्फ ₹500 से शुरू है।
  • ये liquidity offer करता है क्यूंकी ये market hours में stock exchange में trade होता है।
  • ये ETF उन निवेशकों के लिए है जो थोड़ी ज़्यादा liquidity और growth potential के साथ-साथ stable returns पाना चाहते हैं।

How to Invest in CPSE ETFs?

  • CPSE ETF में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना एक Demat Account होना चाहिए, आप एक financial institution जैसे HDFC securities, Alice blue या Groww के साथ अपना खोल Demat Account खोल सकते हैं।
  • इसके बाद आप अपने goal के हिसाब से एक सही ETF चुनें।
  • Trading platforms के through CPSE ETF units खरीद सकते हैं। आप fund house की websites जैसे Nippon India Mutual Fund से directly भी ले सकते हैं। या फिर MF Central या MF Utility platforms से भी खरीद सकते हैं।

TOP 10 Best EV Stocks to Buy in 2024

Conclusion:

तो इस तरह देखा हमने की कैसे आप इन Government-backed कंपनियों में निवेश करके कई तरह के benefits पा सकते हैं। इन ETF में diversification और growth तो है लेकिन हमेशा याद रहे की market risks का भी एक factor इसमें होता है इसीलिए अपने financial goals और risk tolerance के हिसाब से ही निवेश करें। सही research और regular monitoring के साथ आप CPSE ETFs से अपने निवेश को और मज़बूती दे सकते हैं।

1 thought on “Top 5 CPSE ETF to Invest in 2024: क्या है CPSE ETF? क्यूँ है ये खास”

Leave a Comment