Switzerland suspends MFN status to India! 10% Tax! अब भारतीय कंपनियों का क्या होगा?

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Switzerland suspends MFN status to India Switzerland सरकार ने भारत के साथ अपनी Double Taxation Avoidant Agreement (DTAA) से MFN यानि Most Favoured Nation clause को हटा दिया है। इससे Switzerland में बसी भारतीय कंपनियों पर ज़्यादा से ज़्यादा Tax लग सकते हैं। ये कदम सुप्रीम कोर्ट के MFN clause को लेकर दिए गए हाल ही के रूलिंग के बाद आई है।

Open Free Demat Account Today

Switzerland suspends MFN status to India: Supreme Court का निर्णय और MFN Clause!

भारत के सुप्रीम कोर्ट ने 2023 में नैस्ले केस मे ये निर्णय दिया था की MFN clause तभी अप्पलई होगा जब भारत उस देश के साथ Tax ट्रीटी करेगा और अगर वो देश OECD का मेम्बर नहीं होगा।

भारत ने कोलम्बिया और लिथुआनिया के साथ Tax ट्रीटी की थी जिसमे OECD देश से कम Tax रेट दिए गए थे। खैर बाद में ये देश OECD का हिस्सा बन गए थे।

यह भी पढ़ें:Best EV Stocks in India For 2025

Switzerland suspends MFN status to India: 10% Tax लगाएगा:

पहले Switzerland ने सोचा था की वो MFN Clause के तहत भारतीय कंपनियों पर डिविडेंडस् पर 5% tax लगाएगा। लेकिन अब जब MFN क्लॉज़ को हटा दिया गया है तो 1 जनवरी 2025 से भारतीय कंपन्नियों को Switzerland में डिविडेंडस पर 10% tax देना होगा।

किस किस को होगा असर?

इस बड़े बदलाव से इनको होगा असर:

  • भारतीय tax निवासी जो स्विस विदहोल्डिंग पर रिफ़ंड क्लेम करते हैं।
  • स्विस टैक्स निवासी जो विदेशी टैक्स क्रेडिट क्लैम करते हैं।

भारत को किस तरह असर होगा?

भारतीय कंपनियों पर असर ये होगा की:

  • जो भारतीय कंपनियां अपनी सब्सिडियरीज़ Switzerland में चला रही हैं उन्हे 5% के बजाय 10% स्विस विथ्होल्डिंग Tax देना होगा।
  • इसके परिणामस्वरूप उनकी टैक्स ज़िम्मेदारियाँ बढ़ जाएंगी।

Switzerland के इस फैसले पर विशेषज्ञों का क्या कहना है?

संदीप झुंझुनवाला: संदीप झुंझुनवाला ने कहा है की MFN Clause का ससपेन्शन भारत की Tax लाईबिलिटी को बढ़ा सकता है और ये अंतर-राष्ट्रीय Tax ट्रीटी की कम्प्लेक्सिटी को दिखाता है।

अमित माहेश्वरी: अमित माहेश्वरी ने कहा की स्विस अथॉरिटी ने पहले 5% डिविडेन्ड टैक्स का प्रपोसल दिया था पर अब वो 10% हो गया है। इससे भारत की कंपनियों की कॉस्ट बढ़ जाएगी खासकर उनकी जो स्विस सब्सिडियरी रखते हैं।

कुमार मंगलम विजय: कुमार मंगलम विजय ने कहा की जो भारतीय कंपनियां स्विस सब्सिडियरी बनाती हैं उनके लिए ये फैसला काफी प्रभावकारी होगा। स्विस विथ्होल्डिंग tax 10% हो जाएगा जो पहले 5% था जिससे इनकी कॉस्ट बढ़ेगी और इनवेस्टमेंट स्ट्रक्चर पे भी असर पड़ेगा।

Switzerland suspends MFN status to India: अब भारत आगे क्या करेगा?

इस बदलाव के बाद भारत और Switzerland को अपने Tax ट्रीटी के कलोसेस का फिरसे मूलांकन करना होगा। एक्स्पर्ट्स का कहना है की दोनों देशों को अग्रीमन्ट की व्याख्या को सुनिश्चित करना होगा जिससे भविष्य में प्रॉडकटीबीलीटी और स्टेबिलिटी रहे और tax लाईबिलिटीस को कम किया जा सके।

यह भी पढ़ें: Top Small Cap Stocks to Buy in India in 2025: फायदे ही फायदे!

डिसक्लेमर:

क्यूंकी हम कोई सेबि अप्रूव्ड वेबसाइट नहीं हैं इसीलिए हमारी किसी भी राय से आप अपने निवेश को प्रभावित न करें, आप अपने निवेश के पूरे ज़िम्मेदार खुद होंगे। हमारी जिम्मेदारी केवल आपको Switzerland suspends MFN status to India की पूरी जानकारी देना है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।

1 thought on “Switzerland suspends MFN status to India! 10% Tax! अब भारतीय कंपनियों का क्या होगा?”

Leave a Comment