Best Credit Card For Beginners in 2024

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Best Credit Card For Beginners in 2024 पर बात करने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि Beginners के लिए Credit Card ज़रूरी क्यों हैं? तो इसका Main Reason है Civil Score को Balance करना, जी हाँ आपको Credit Card आपके Credit Score के Basis पर ही मिलता है, और इसे लेने के बाद भी यह आपके Credit Score पर काफी effect डालता है, अगर आप Credit Card सही से use कर रहे हैं और समय से Payments करते हैं तो इन छोटी-छोटी Payments से आपका Civil Score बेहतर बनता है, जिस से बाद में जाके अगर आपको कोई बड़ा Loan लेना हो तो आप अच्छे Credit Score के basis पे वो कम Interest rate पर ले सकते हो।

Beginners के लिए Best Credit Card :

Beginners के लिए Credit Card की Range से ये तय किया जा सकता है की किसको कौनसा Credit Card खरीदना चाहिए: 

Annual BudgetRecommended Cards
5 LakhsAmazon Pay ICICI Card
15 Lakhs Axis Atlas Card
More than 15 Lakhs American Express Platinum Travel Card
Best Credit Card For Beginners

अगर हम Annual budget पर न जाएं तो भी Beginners के लिए हम कई तरह के Best Credit Cards देख सकतें हैं जैसे:

Best Credit Card For Beginners in 2024

Credit CardsAnnual Fee
SBI Simple save credit cardAnnual fee 499/-
HDFC Millenia Credit CardAnnual fee 1000/-
ICICI Platinum Chip credit cardनिःशुल्क
Axis Bank Neo Credit CardAnnual fee 250/-
HSBC Visa Platinum Credit Cardनिःशुल्क

What is a Credit Card?

Credit Card बिलकुल हमारे ATM Card जैसा दिखने वाला एक Plastic Card होता है, लेकिन इन दोनों में सबसे बड़ा फर्क इनकी जरूरतें होतीं हैं। जी हाँ, जैसे Cash निकलवाने के लिए हम ATM Card का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह जब हमारे खाते में पैसे न हों और हमें तुरंत किसी चीज़ को खरीदना हो उस समय हम Credit Card का प्रयोग करते हैं। हमारे देश के करीबन सारे Banks, Public और Private इन Credit Cards की सुविधाएं देते हैं, लेकिन यह Banks अपने Costumers को एक तय सीमा तक ही खर्च करने की इजाज़त देते हैं जिन्हे हम ‘Credit Limit’ कहते हैं।

काम करने का तरीका : जिस दौरान आप अपने Credit Card से Payment करते हैं, उस दौरान असल में आप नहीं बल्कि आपके हिस्से से आपका Bank Payment करता है, जिसे आप बाद में Bank को वापिस लौटा देते हैं, आपको कब तक राशि चुकानी है यह भी Bank तय करता है, महीने के आखिर में या कह सकते हैं 30 दिनों के अंदर आपको Bank द्वारा एक Transaction Statement भेजी जाती है जिसमें खर्च की गई राशि और ब्याज और भुक्तान की तिथि बताई जाती है जिसे ‘Billing Cycle’ कहते हैं, अगर आप उस तिथि के अंदर भुगतान कर देतें हैं तब आपको खर्च की गई राशि पे Interest नहीं देना पड़ता और अगर भुगतान करने में देरी हो जाती है तब आपको अपनी राशि पे Bank को Interest देना पड़ता हैं, और ध्यान देने वाली बात यह है की अगर आप अपनी Payment करने में अति से ज़ादा देरी करते हैं तब आपको Interest के साथ-साथ Penalty भी चुकानी पड़ती है।

Benefits of Credit Cards

Credit Card के कई फायदे होते हैं, जैसे:

आसानी से प्राप्त हो जाता है: Credit Card का एक बड़ा फायदा यह है की इसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, यानि ‘Easy Apply’ कर सकते हैं, इसको पाने के लिए आपको सबसे पहले Bank में Online या Offline Apply करना पड़ता है, उसके बाद अपनी Income, Credit Score और अन्य पूछी जाने वाली जानकारी देनी होती है, आपकी Income और Credit Score जैसी जानकारियों का Analysis करने के बाद Bank यह तय करता है की आपको कितनी Credit Score देनी है।

तुरंत खरीदारी और ब्याज मुक्त समय सीमा: अगर आप किसी ऐसी मुश्किल में फस गए हों, जहा आपको कुछ बहुत ज़रूरी खरीदना हो लेकिन आपके पास उस समय फिक्स राशि ना हो तब आप Credit Card का इस्तेमाल करके तुरंत अपनी payment कर सकते हैं, यानि यह आपकी ज़रूरत के समय का सबसे बड़ा साथी कहलाता है, और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की payment करने के 30-50 दिन तक खरीदारी पर कोई भी ब्याज नहीं लगता, जिससे आप ब्याज Free Payment का मज़ा उठा सकते हैं।

Civil Score बनाता है: अगर आप Credit Card का सही से इस्तेमाल करें और समय से Payments करते रहें तो इन छोटी-छोटी Payments के आधार पर Credit Card आपके Credit Score को सुधारने का काम करता है, जिससे भविष्य में अगर आपको बड़ा Loan लेना हो तो आपके Credit Score की मज़बूती पर आपको वह दे दिया जाता है।

Rewards और Cashback: Credit Rewards को Credit Card का उपयोग करने का एक सबसे बड़ा कारण भी बताया जाता है, Credit Rewards वह होते हैं जो Credit Card का इस्तेमाल करने के बाद Bank द्वारा User या Costumer को दिए जाते हैं, एक तरह से कह सकते हैं की आपको अपनी ही Payment करने के बाद कुछ इनाम दिया जा रहा हो।

Open Free Demat Account Today

How To Choose The Right Credit Card ?

आपके लिए कौनसा Credit Card best रहेगा इसको सिर्फ आप चुन सकते हैं जिसको तय करने के लिए आपको कुछ चीजों को समझना होगा, जैसे:

आप Credit Card किस इरादे से खरीद रहें हैं? क्या आप Emergency के लिए Credit Card खरीद रहे हैं? या फिर Travel करने के लिए Credit Card का इस्तेमाल करना चाहते हैं? और या फिर Credit Card आप Shopping करने के लिए खरीद रहे हैं? जब आप इन चीज़ों को अपने दिमाग में Clear कर लेंगे तब आप तीनों में से अपने लिए Best Credit Card का चुनाव कर सकेंगे। अगर आप Shopping के लिए Credit Card लेते हैं तो आपके लिए कई Malls और E-Commerce Websites में Offers और Discounts जैसी सुविधा भी दी जाती हैं, Card लेने से पहले उन सभी Offers की भी परख लें।

Annual fee और Late Fee Payment पर Interest Rate और Penalty: Credit Card खरीदने से पहले यह ज़रूर जाँच लें की क्या उस Credit Card पर कोई Annual fee है? और अगर है तो कितनी है? और Card सिर्फ तभी खरीदें अगर उस Annual fee की कीमत आपके Credit Card की ज़रूरतों से कम हो। Late Fee Payment पर Interest Rate की जांच करना काफी ज़रूरी माना जाता है क्यूंकि अगर आप समय से पैसे न चुका पाए और आपको उसपर Interest देना पड़ा तो क्या आप पर असल कीमत से ज़ादा ब्याज तो नहीं आजाएगा?Annual Interest Rate का भी पूरी खोजबीन करें|

Rewards और Cashback की जांच करें: अगर आपका भी Credit Card लेने का एक main reason Cashback और Rewards का फायदा उठाना है, तो एक बार यह तय कर लें की कौनसे bank से कितना Cashback मिल सकता है, हर Credit Card के Rewards और Cashback में फरक होता है।

Bank की Costumer Service: Credit Card जिस भी Bank से ले रहे हों, पहले से ही यह देख लो की कहीं इस Bank की कोई Fraud Histrory तो नहीं है, सुरक्षित और जाने माने अच्छी पहचान वाले Bank से ही Card लेना सही समझें, Costumer Service यूँ तो आपके इतने काम नहीं आती लेकिन दुविधा के समय अगर कोई विवाद हो जाए या फिर आपको Card Block करवाने के हालात आ जाए, ऐसे समय में Banks आपके साथ किस तरह Coperate करते हैं यह बहुत matter करता है, इसीलिए Bank के बारे में पूरी तरह समझने के बाद ही वहां से Credit Card खरीदें।

Credit Card की Different Categories: Shopping और Travel को छोड़कर भी Credit Card की कई Categories होतीं हैं जैसे Rewards Cards, Cashback Cards , Fuel Cards, Low Interest Cards, Secured Cards, 0% APR Cards, No Annual Fee Cards आदि, आप Card लेने से पहले इन सारे Cards का पूरा Analysis करलें और तभी Card खरीदें।

Credit Card Rewards and Benefits

आइए देखें की कौनसे Credit Cards कितने Rewards और Benefits User को देते हैं:  

Credit CardsRewards & Benefits
SBI Simple save credit cardहर 100 की खरीददारी पर 1 Reward point, और Dining, Movie, Grocery या Departmental Stores पर खर्च करने पर 10X Reward Points।
HDFC Millenia Credit CardOnline Shopping पर 5% Cashback और 250/- की सामान्य खरीदारी पर 1 Reward Point।  
Amazon Pay ICICI Credit CardAmazon Pay के members के लिए 5% और Non Users के लिए 3% Cashback।
Kotak #811 Dreamdifferent Credit Cardसभी Online खर्चों पर 2X Reward Points।
HSBC Visa Platinum Cardपहले 90 दिनों में 10,000 की खरीदारी पर 10% Cashback और सामान्य खर्चों पर 3 Reward Points प्रति 100 खर्च पर मिलते हैं।
ICICI Platinum Chip Credit Cardहर 100 की Retail खरीदारी पर 2 Reward Points और HPCL Fuel Pumps पर ईंधन खरीदारी पर 1% का Surcharge माफ किया जाता है।
Standard Chartered super value titan credit cardFuel पर 5% Cashback, इसका वार्षिक शुल्क 750/- है लेकिन सालाना 1 लाख खर्च करने पर ये शुल्क माफ़ हो जाता है।
RBL Bank Platinum Credit Cardहर 100 की खरीदारी पर 1 Reward point और Reward points के रूप में 5% Cashback।
Induslnd Bank credit card150 के खर्च पर 2 Reward points, एक साल में 8000 Reward points की सीमा और यह Cashback के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकते हैं।
Credit Cards rewards and Benefits

Conclusion

हमने इस पूरे लेख मेंBest Credit Card For Beginners in 2024 का पूरी तरह Analysis किया लेकिन इसे खतम करते समय एक ज़रूरी बात जाननी महत्वपूर्ण यह है की Credit cards सिर्फ 30-40% ही इस्तेमाल करना चाहिए क्यूंकि इसे पूरा इस्तेमाल करने से Credit Score ख़राब हो सकता है। Credit Card सिर्फ तभी लो जब उसकी सच में ज़रूरत हो नहीं तो मत लो। Credit Card को खरीदते समय उसका पूरा Analysis कर लो और जिस Bank से उसे लिया जा रहा है उसका भी पूरा Analysis कर लो, अपनी range के हिसाब से ही Credit Card को लें, उसका अति से ज़ादा प्रयोग करना भविष्य के लिए घातक हो सकता है।  

Open Free Demat Account Today

Read More- Elcid Investment Limited, 3 रुपये से हो गया 2,48,000 प्रति शेयर, सिर्फ 300 रुपये में बन जाते आप करोड़पति

FAQ:

1) Credit Card Civil Score को कैसे effect करता है?

अगर Credit Card सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो Civil Score अच्छा होता है और अगर Payments सही समय पे न हों तो Civil Score ख़राब हो सकता है, जिस से भविष्य में बड़े Loan लेने में दिक्कत आ सकती है |

2) Beginners के लिए कौनसा Credit Card सबसे अच्छा है?

Beginners के लिए कई तरह के Credit Cards अच्छे माने जाते हैं जैसे: Amazon Pay ICICI Card, Axis Atlas Card, American Express Platinum Travel Card etc. इनमे से कुछ निःशुल्क हैं और कुछ में Annual fee लगती है |

3) Credit Card में ‘Billing Cycle’ क्या है?

Billing Cycle करीब 30 दिनों की वह तिथि होती है जिसमें आपके द्वारा खर्च की गई राशि, Late fee इत्यादि चीज़ों का Transaction, Bank आपको देता है |

4) Credit Card चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

Credit Card खरीदते समय उसका मकसद, annual fee, Late Fee interest, Rewards, फायदे, सुरक्षित Bank Image और Penalty जैसी चीज़ों का महत्वपूर्ण ध्यान रखना चाहिए |

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।

5 thoughts on “Best Credit Card For Beginners in 2024”

Leave a Comment