अगर हमें कोई चीज़ खरीदनी होती है तो हम कई बार लोन पे उसे आश्रित कर लेते हैं। लेकिन लोन के लिए Credit Score Multiplication बहुत जरूरी होता है, सोचो क्या हो अगर आप लोन लेने जाओ और आपके खराब Credit score की वजह से बैंक आपको लोन देने से मना कर दे? ऐसी ही स्थिति से बचने के लिए हम आज आपको बताएंगे ऐसी 12 टिप्स जिनपर काम करने से कभी भी बैंक आपको लोन देने से मना नहीं करेगा।
Open Free Demat Account TodayCredit Score क्या होता है?
Credit Score एक 3 अक्षर का नंबर है जो आपकी वित्तीय क्रेडिबिलिटी को दिखाता है। यह 300-900 तक के बीच का होता है। स्कोर जितना ज़्यादा होगा यानि जितना ज़्यादा Credit Score Multiplication होगा, बैंक और फाइनेंशियल इन्स्टीट्यूशन्स के लिए आप पर भरोसा उतना ही आसान होगा। ये Credit Score आपकी पेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट यूटीलाइज़ेशन, क्रेडिट एज, लोन एपलीकेशन्स और क्रेडिट मिक्स पर निर्भर करता है।
Also read this: Difference between SIP and Mutual Fund 2024
Credit Score Multiplication क्यूँ महत्वपूर्ण है?
Credit Score आपकी वित्तीय सेहत का एक आईना है और ये बहुत जरूरी है क्यूँकी इसी पे निर्भर करता है की आपको लोन और क्रेडिट कार्ड मिलेगा या नहीं, और अगर मिलेगा तो किस इंटरस्ट रेट पर। अगर आपका स्कोर अच्छा है यानि Credit Score Multiplication है तो आपको लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए कम इंटरस्ट रेट के साथ जल्दी अप्रूवल मिलता है जबकि कम Credit Score होने पर लोन अप्रूवल मुश्किल हो जाता है और हाई इंटरस्ट रेट लगता है।
अपने बिल और ई. एम. आई समय पर भरना, क्रेडिट यूसेज को 30% तक लिमिटेड रखना, और बार-बार लोन के लिए अप्लाई न करना आपके Credit Score को मजबूती दे सकता है। क्रेडिट स्कोर को मजबूत रखना आपके वित्तीय भविष्य के ताकतवर होने का पहला कदम है।
एक अच्छा Credit Score क्या है?
Credit Score को हमेशा 4 क्षेत्रों में बाँटा जाता है, ये कुल 300-900 के बीच होता है जिसमें विभाजित श्रेणियाँ होती हैं: 300-549, 550-649, 650-749, 750-900। 300 और उससे कम का Credit Score खराब माना जाता है और वहीं 750 के पार का क्रेडिट स्कोर एक अच्छा क्रेडिट स्कोर माना जाता है।
Credit Score Range | Credit Score Health |
300-549 | खराब Credit Score भुगतान चूक उच्च ऋण जोखिम डिफ़ॉल्टर बनने का उच्च जोखिम |
550-649 | उच्च Credit Score क्रेडिट कार्ड बिल/ ईएमआई का विलंभित भुगतान एकाधिक क्रेडिट पूछताच |
650-749 | अच्छा Credit Score जिम्मेदार पुनर्भुगतान व्यवहार लंबा क्रेडिट इतिहास ऋण और क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्र अधिक ब्याज डर चुकानी पद सकती है डिफ़ॉल्टर बनने का जोखिम कम |
750-900 | उत्कृष्ट Credit Score कोई चूक भुगतान नहीं बिल का समय पर भुगतान कोई बकाया राशि नहीं चुकाई गई जिम्मेदार क्रेडिट प्रबंधन सस्ती ब्याज दर उच्च बातचीत शक्ति स्वच्छ Credit रिपोर्ट |
Also read this: Best Credit Card For Beginners in 2024
Credit Score कैसे बढ़ा सकते हैं?
आपके सामने यहाँ कुल 12 स्टेप दिए गए हैं जिनसे आप Credit Score Multiplication कर सकते हैं:
1-अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें:
अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को समय समय पर चेक करते रहें। अगर आपको गलत या ओवर वेलयू पेमेंट दिखाई दे तो बैंक या CIBIL से संपर्क करें और इसकी पूछ ताछ करवा के इसको ठीक करवाएं।
2-क्रेडिट रिपोर्ट की गलतियों को परख कर सुधार करें:
अगर रिपोर्ट में कोई गलती या दिसप्यूट दिखे तो वेबसाईट पर जाकर 30 दिन के अंदर उसमे सुधार करवाएं।
3-क्रेडिट कार्ड का उपयोग सीमित करें:
कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड को उसकी पूरी लिमिट में ना प्रयोग करें। अपने क्रेडिट उपयोग रेशिओ को 30% या उससे कम ही रखें।
4-जब लोन बैंक द्वारा रिजेक्ट हो गए हों तो उनके लिए दोबारा से अप्लाई मत करना:
अगर लोन या क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा अस्वीकार हो गए हों तो तुरंत दूसरे बैंक में उनके लिए अप्लाई ना करें बल्कि ऐसा करने से पहले अपने Credit Score में सुधार लाएं और केवल तब ही कहीं और अप्लाई करें।
5- क्रेडिट के लिए ज़्यादा एप्लीकेशन न करें:
बार बार क्रेडिट के लिए अप्लाई करने से बैंक के पास आपके स्कोर की खराब रिपोर्ट जा सकती है। जितनी बार भी आप क्रेडिट के लिए आवेदन करेंगे उतनी ही बार आपका स्कोर और भी ज़्यादा कम हो सकता है।
6- लोन का समय समय पर भुगतान करें:
अगर EMI या लोन पेमेंट मे आपको देरी हो रही हो तो बैंक से संपर्क करके अपने लोन टर्म्स को रिस्ट्रक्चर करें।
7- क्रेडिट कार्ड का समय पर पेमेंट करें:
क्रेडिट कार्ड पर कम से कम पेमेंट करना बंद करें और पूरी या जादा से जादा अमाउन्ट को एक साथ पे करें और अपने स्कोर को क्लियर रखें।
8- लोन सेटलमेंट न करें:
बेंक से कम पैसे मे लोन सेटल करना आपके Credit Score को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है।
9- लोन लेना कम करें:
हर समय कोई नया लोन लेने से बचें और इसके साथ फुल क्रेडिट प्रयोग न करें। केवल और केवल लोन तब ही लें जब बहुत जरूरत हो।
10- मिक्स लोन रखें:
सुरक्षित और असुरक्षित लोन के बीच में एक बेलेन्स रखें। सुरक्षित लोन यानि: होम लोन, वाहन लोन आदि। और असुरक्षित लोन यानि पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड लोन आदि।
11- जोईंट एप्लीकेशन पर ध्यान दें:
अगर आपने किसी के साथ जॉइन्ट एप्लीकेशन की है और ऐसे में दूसरा एप्लिकेन्ट उसकी पेमेंट देर से करता है तो उसका प्रभाव भी आपके स्कोर पर पड़ता है।
12- अलग अलग तरह के लोन लेना शुरू करें:
क्रेडिट हिस्ट्री बनाने के लिए अलग-अलग तरह के लोन लें और समय पर उसका भुगतान करें। इससे Credit Score बढ़ सकता है।
इन सभी स्टेप्स को यदि आप अनुशासन से अनुसरण करते हैं तो आपका Credit Score 600-750 तक जा सकता है। ध्यान रहे इसके परिणाम आपको एकदम से नहीं मिलेंगे बल्कि कुछ महीनों के बाद मिलेंगे।
Credit Score Multiplication न होने के 2 मुख्य कारण:
आपके Credit Score को नुकसान पहुंचाने के पीछे इन 2 चीजों का बहुत बड़ा हाथ होता है:
पेमेंट हिस्ट्री: क्रेडिट कार्ड पेमेंट समय से न होने की पौसीबिलिटी काफी ज़्यादा होती है इसीलिए डेडलाइन का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। समय से पेमेंट करने के लिए:
आप अपने बैंक को ऑटोमेटिक बिल पेमेंट के लिए निर्देश दे सकते हैं। अगर आप निर्धारित तारीख से पेमेंट करने पर चूक जाते हैं या सिर्फ कम से कम पेमेंट करते हैं तो बाकी के बेलेन्स पर आपको इंटरस्ट देना पड़ता है। हर नई खरीद पर भी पर्चेज डेट से इंटरस्ट लगता है। इंटरस्ट फ्री पीरीअड खत्म हो जाता है और लेट पेमेंट से Credit Score गिर जाता है।
अधिक लोन लेना (क्रेडिट उपयोग):
इसके लिए समझना जरूरी है की आखिर क्रेडिट उपयोग को कैसे केलकुलेट किया जाता है:
आपका रेशिओ जितना ज़्यादा होगा उतना ही नकारात्मक इंपेक्ट क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा। एक्सपर्ट एडवाइस के मुताबिक क्रेडिट लिमिट का सिर्फ 20-30% ही प्रयोग करना चाहिए। अगर आप बार बार 60-80% क्रेडिट लिमिट तक प्रयोग करते हैं तो रेशिओ हाई हो जाता है और स्कोर गिर जाता है। इसका समाधान ये है की आप एक से अधिक कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं और अपनी लिमिट को ट्रैक कर सकते हैं।
क्रेडिट स्कोर मजबूत करने के लिए समय, अनुशासन और धैर्य सभी जरूरी है। अनुशासन से अपने फाइनेंशियल गोल के प्रति काम करते रहने से आप अपना मनचाहा Credit Score पा सकते हैं।
Also read this: SBI Mutual Fund SIP: ₹2500 रुपए का निवेश दे सकता है इतने सालों में पूरे ₹25 लाख का फायदा!
Conclusion:
तो ऐसे किया जाता है Credit Score Multiplication। Credit Score को बढ़ाने के लिए ये समझना बहुत जरूरी है की वो क्या होता है और क्यूँ महत्वपूर्ण होता है। इन 12 टिप्स को समय समय पर फॉलो करने से और साथ ही इन 2 बड़ी गलतियों से बचकर आप Credit Score Multiplication कर सकते हो। अगर इससे जुड़ी आपको कोई भी दिक्कत या कनफ्यूशन हो तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हो।
Disclaimer:
ध्यान रहे इस पोस्ट के ज़रिए हमारा उद्देश्य केवल आपको Credit Score Multiplication से जुड़ी प्रामाणिक जानकारी देना है, उसको आप किस तरह फॉलो करते हैं ये पूरी तरह से आपके उप्पर होगा।