Top 10 Penny Stocks Under 1 Rupees in India for 2025

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Top 10 Penny Stocks under 1 rupees in India for 2025: तो दोस्तों आज हम देखेंगे की भारत में ऐसे कौनसे 10 पेनी स्टॉक्स हैं जिनकी कीमत पूरे 1 रुपए भी नहीं है। जी हाँ ऐसे स्टॉक्स जिनकी कीमत 1 रुपए से भी कम है लेकिन तब भी इनकी क्वालिटी में कोई खराबी नहीं है, फिर चाहे हम इनके मार्केट कैप की बात करें या फिर स्टॉक पी/ई रशिओ की, हम देख सकते हैं की कैसे इनकी ग्रोथ पोटेनशीयल तब भी काफी ज़्यादा है। और सबसे बड़ी बात तो ये है की इन पेनी स्टॉक के भविष्य में बढ़ने के काफी ज़्यादा चांसेस हैं, तो बिना देरी किए आइए जानें की कौनसे हैं वो पेनी स्टॉक्स।

Open Free Demat Account Today

List of Top 10 Penny Stocks under 1 rupees in India for 2025:

Top 10 Penny Stocks under 1 rupees in India for 2025

Name

Sector

Market Cap (₹)

Current Price (₹)

Stock P/E

Book Value (₹)

Dividend yield (%)

Promoter Holdings (%)

Profit in 3 years (%)

GACM Tech Ltd.

Technology and Financial Consulting

60.7

0.72

45.3

0.70

0.00

4.13

38.1

Sawaca Business Machines Ltd.

Diversified/Trading

35.5

0.62

40.3

1.04

0.00

0.82

27.9

NCL Research and financial services Ltd.

Financial Services

85.6

0.80

389

1.03

0.00

0.00

451

Godha Cabcon and Insulation Ltd.

Cables and Electrical Manufacturing

89.9

0.96

42.8

1.01

0.00

0.00

34.8

Avance Technologies Ltd.

IT and Digital Services

180

0.91

20.2

1.92

0.00

0.68

---

Filatex Fashions Ltd.

Garments and Textiles

808

0.97

88.5

2.77

0.00

24.8

317

Shalimar Productions Ltd.

Media and Enterntainment

66.9

0.68

137

1.04

0.00

6.03

5.27

Global Capital Markets Ltd.

Financial Services and Investments

34.2

0.86

25.6

1.19

0.00

5.00

-72.5

Sharanam Infra Projects and Trading Ltd.

Infrastructure and Trading

9.36

0.78

20.8

0.91

0.00

0.00

---

Khoobsurat Ltd.

Textiles and Apparel

32.0

0.68

72.7

1.25

0.00

0.13

141

Top 10 Penny Stocks under 1 rupees in India for 2025

आइए विस्तार से देखें की ये Top 10 Penny Stocks under 1 rupees in India for 2025 कंपनियां किस तरह की हैं, और कैसे निवेशक इनमें निवेश करके प्रॉफ़िट कमा सकते हैं:

Top 10 Penny Stocks under 1 rupees in India for 2025
Top 10 Penny Stocks under 1 rupees in India for 2025

1- GACM Tech Ltd:

Company overview:

  • GACM Tech Ltd टेकनोलॉजी और काउंसेलिंग के सेक्टर की एक मिली-झूली कंपनी है जो एडवांस्ड सर्विसेस और फाइनेंशियल सोल्यूशन में काफी ज़्यादा काम कर रही है।
  • ये कंपनी न सिर्फ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और एनालीटिक्स में माहिर है बल्कि अपने इनोवेटिव अप्परोचेस के जरिए ये अपने कलाएंटस के बीसनेस ओपरेशन्स को पूरी तरह बेहतर बनाने का काम करती है।
  • ये एक ऐसी कंपनी है जो ‘कटिंग एडज टेकनोलॉजी’ का इस्तेमाल करती है और समय के साथ बहुत तेजी से बढ़ती चली जा रही है।

2- Sawaca Business Machines Ltd:

Company overview:

  • Sawaca Business Machines Ltd एक वेल एस्टेबलिश ट्रेडिंग कंपनी है जो स्मॉल और मीडीअम इंडस्ट्रियों के लिए एक भरोसेमंद और हाई क्वालिटी के रॉ-मटीरीअल और इंडस्ट्रियल इक्विप्मन्ट सप्लाइ करती है।
  • ये कंपनी अपनी एफीशीएनसी और समय से डेलीवेरी के लिए जानी जाती है और इन्डस्ट्रीअल सेक्टर में इसकी एक काफी मजबूत पकड़ भी देखि गई है।
  • साथ ही ये कंपनी कई तरह की इंडस्ट्री की ग्रोथ पार्टनर की तरह भी काम करती है।

3- NCL Research and Financial Services Ltd:

Company overview:

  • NCL Research and Financial Services Ltd फाइनेंशियल सर्विसेस के नाम पर एक काफी भरोसेमंद नाम है, जिसमें शेयर्स और सेक्यूरिटीस का निवेश और ट्रेडिंग शामिल है।
  • इसके अलावा ये लोन भी देती है जो स्मॉल और मिडीअम कम्पनियों की ग्रोथ और फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने में एक बड़ा काम होता है।
  • कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ भी काफी मजबूत है क्यूंकी इसपे किसी भी तरह का कोई कर्ज नहीं है और ये एक्विटी बेस्ड फन्डिंग को ज़्यादा पसंद करती है।
  • ये कंपनी ‘वेल्थ-मेनेजमेंट’, पोर्ट्फोलीओ प्लैनिंग, और रिसर्च बेस्ड इनवेस्टमेंट अड्वाइज़री सर्विसेस में एक्सपर्ट है।

4- Godha Cabcon and Insulation Ltd:

Company overview:

  • Godha Cabcon and Insulation Ltd, इलेक्ट्रिकल और टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए एक काफी बड़ी सप्लाइर है जो वर्ल्ड क्लास केबल और इंसुलेशन प्रोडक्टस को बनाने का काम करती है। ये 2016 में स्थापित हुई थी, इसके प्रोडक्टस की बात करें तो उनमें एल्युमिनिअम और कंडक्टर्स भी शामिल हैं।
  • ये कंपनी मध्य प्रदेश बेस्ड है और इसका सबसे बड़ा उद्देश्य है डिस्ट्रीब्यूशन और ट्रांसमिशन सेक्टरों के लिए हाई क्वालिटी इलेक्ट्रिकल प्रोडक्टस बनाना।
  • ये भारत के एनर्जी सेक्टर और इंफ्रास्ट्रक्चर की डिमांड्स को पूरा करने में अपना बहुत ज़्यादा सहयोग देती है।

5- Avance Technologies Ltd:

Company overview:

  • Avance Technologies Ltd डिजिटल मार्केटिंग, SMS सर्विसेस और मोबाइल बेस्ड कॉमयूनिकेशन जैसे प्लाटफॉर्म्स को प्रोवाइड करने का काम करती है जो पूरी तरह से बिसनेस और कंपनी की जरूरतों को पूरा करते हैं।
  • कंपनी अपने सॉफ्टवेयर और IT सोल्यूशन के जरिए अपने क्लाइंटस को अपने बिसनेस ओपरेशन में मदद करती है, इसके अलावा Avance Technologies का फोकस है नई टेकनोलॉजी सोल्यूशंस को डेवलप करना जो मार्केट डिमांड को समय समय पे पूरा करते रहे।

6- Filatex Fashions Ltd:

Company overview:

  • Filatex Fashions Ltd अपनी एडवांस्ड मशीनरी और स्किल्ड वर्कफोर्स के साथ इनोवेशन डिसाइन और स्टाइल को डिलिवर करती है, ये कंपनी डो मेस्टिक और इंटेरनेशनल मार्केटस में अपनी सूपिरीअर देसाइगनस और लॉंग लैस्टिंग मटेरियल्स के लिए काफी डिमांड मई है। फैशन और क्वालिटी का ये एक परफेक्ट कॉमबीनेशन है।
  • कंपनी का बिसनेस फोकस फेब्रिक प्रोडक्शन, गार्मन्ट स्टिचिंग, और होल्सेल डिस्ट्रीब्यूशन पर है जहां से ये अपने सबसे ज़्यादा रेवन्यू जेनेरेट करते हैं।
  • कंपनी का गोल है अपने प्रोडक्टस को प्रीमियम क्वालिटी के साथ मार्केट में लॉन्च करना ताकि कस्टमर्स को हाई वैल्यू फैशन आइटेम्स मिल सकें।

7- Shalimar Productions Ltd:

Company overview:

  • Shalimar Productions Ltd अपने फिल्म प्रोडक्शन के जरिए अपने रेवेन्यू को जेनेरेट करती है, और आज के समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अच्छी पहचान बना चुकी है।
  • कंपनी का फोकस क्रिएटिव कंटेन्ट को बनाना और क्वालिटी की फिल्म मेकिंग पर है, कंपनी कई सफल प्रोजेक्ट्स के साथ इंडस्ट्री में अपना नाम बना रही है।
  • कंपनी ने फिल्म मेकिंग के साथ-साथ मीडिया सर्विसेस डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग के काफी एरिया में अपनी जगह बना ली है।

8- Global Capital Markets Ltd:

Company overview:

  • Global Capital Markets Ltd, कलाएंटस को फाइनेंशियल मार्केटस में निवेश करने के बारे में राह दिखाती है और ट्रेडिंग के लिए भी उनको पूरा सपोर्ट देती है।
  • इसका बिसनेस मोडेल ज्यादातर स्टॉक्स ब्रोकिंग और अड्वाइज़री सर्विसेस पे काम करता है।
  • कंपनी ज्यादातर स्मॉल कैप और मिड कैप स्टॉक्स में निवेश करती है जहां हाई ग्रोथ पोटेनशीयल होता है और वहीं अपने क्लाइएंट्स को निवेश करने की सलाह भी देती है।

9- Sharanam Infra Projects and Trading Ltd:

Company overview:

  • Sharanam Infra Projects and Trading Ltd अपने बिसनेस में लेंड डेवलपमेंट, प्रोजेक्ट मेनेजमेंट और कस्टमर सर्विसेस में शामिल है, और यहाँ इसका प्राइमेरी फोकस अर्बन डेवलपमेंट पर है जहां वो कमर्शियल और रेज़िडेन्शल प्रॉपर्टियों को डेवलप कर सके।
  • ये कंपनी ट्रेडिंग भी करती है जिसमे ये शेयर और सेक्यूरिटीस की खरीददारी और सेलिंग करती है।

10- Khoobsurat Ltd:

Company overview:

  • Khoobsurat Ltd एक भारतीय कंपनी है जो फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल प्रोडक्टस का बिसनेस्स करती है। कंपनी का मेजर फोकस बियूटी प्रोडक्टस, कॉस्मेटिक्स और पर्सनल केयर की आइटम बनाना है।
  • इसके अल्वा ये लाइफस्टाइल और वेलनेस जैसे प्रोडक्टस भी बनाती है जो अपने कस्टमर को हाई क्वालिटी एक्स्पीरीअन्स देने के लिए बनाए जाते हैं।

और पढ़ें:

Top 10 Penny Stocks under 1 rupees in India for 2025

Conclusion:

तो इस तरह हमने देखा की कौनसे हैं वो Top 10 Penny Stocks under 1 rupees in India for 2025 जिनकी कीमत पूरे 1 रुपए भी नहीं है लेकिन फिर भी इनके स्टॉक रेशिओ इतने हाई होने की वजह से भविष्य में इनके उप्पर उठने के चांसेस बहुत ज़्यादा हैं। आपको ऐसे स्टॉक में निवेश करना चाहिए जिनके भविष्य में आगे बढ़ने के चांसेस हों ताकि आप भारी मात्रा में प्रॉफिट्स कमा सकें। तो ऐसे ही और स्टॉक पाने के लिए आप हमे फॉलो कर सकते हैं जिससे आप स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग की सारी जानकारी अप-टू-डेट रख सकें।

Disclaimer:

इस लेख में हमने जिन भी Top 10 Penny Stocks under 1 rupees in India for 2025 के बारे में बताया है वो हमारी रिकामेन्डेशन है, आप निवेश करने से पहले अपनी तरफ से पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही इनमें निवेश करें।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।

2 thoughts on “Top 10 Penny Stocks Under 1 Rupees in India for 2025”

Leave a Comment