148 Crore Railway Order: तो दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसी रेलवे कंपनी की जिसको 6 दिसंबर 2024 को पूरे 148 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इस लेख में विस्तार से देखेंगे की इस कंपनी की क्या क्या डिटेल्स हैं? क्या इसमें निवेश करना फायदेमंद होने वाला है? और आखिर ऐसा क्या करती है ये कंपनी जो इसको इतना बड़ा ऑर्डर मिला है। साथ ही इस ऑर्डर से जुड़ी हुई सारी जानकारी को भी समझेंगे। तो बने रहिए हमारे साथ इस लेख में ताकि आप भविष्य के अपने स्टॉक निवेश को पूरी तरह से समझ पाएं।
Open Free Demat Account Todayक्या है ये 148 Crore Railway Order?
तो जिस कंपनी को ये 148 Crore Railway Order मिला है वो है Rites Ltd., Rites को ये ऑर्डर दिया गया है IIM Raipur के द्वारा और इसको पूरा करने का कुल समय दिया गया है 1 साल 11 महीने यानि कुल 23 महीने। ऑर्डर मिलने के बार Rites का शेयर प्राइस पूरे 5% तक उछला है। इस कंपनी ने IIM Raipur से अपने phase II के डेवलेपमेंट के लिए ये Project Management Consultancy (PMC) Contract को जीता है। इसकी खबर कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फिलिंग में डिस्कलोस की थी।
इस कॉन्ट्रैक्ट में IIM Raipur Campus Expansion Project का काम्प्रीहेन्सिव एक्सेक्यूशन, सूपर्विशन मोनिट्रिंग और डेवलपमेंट शामिल है जो छत्तीसगढ़ में हो रहा है। ये कॉन्ट्रैक्ट पूरी तरह से डोमेस्टिक है और किसी भी रिलेटेड पार्टी ट्रान्सैक्शन को इन्वाल्व नहीं करता है। इस प्रोजेक्ट से Rites की पोज़िशन भारत में एक मजबूती के साथ तय होती है।
क्या 148 Crore Railway Order के बाद कंपनी में निवेश करना चाहिए?
ये जानने के लिए की कंपनी में निवेश करना चाहिए या नहीं हमे सबसे पहले कंपनी की डिटेल्स को अच्छी तरह से समझना होगा, आइए देखें की ये क्या हैं:
Name | Rites Ltd. |
Market Cap | ₹ 14,235 Cr. |
Current Price | ₹ 296 |
Stock P/E | 35.8 |
Book Value | ₹53.8 |
Dividend Yield | 3.38% |
Promoter Holding | 72.2% |
Profit in 3 years | 1.98% |
- कंपनी का ऋण मुक्त होना इसमें निवेश को एक आकर्षित ऑप्शन बनाता है।
- कंपनी 1974 में स्थापित हुई थी और यह एक पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज़ है और भारत में ट्रासंपोर्ट कंसल्टेंसी और एंजिनीरींग सेक्टर की एक लीडिंग प्लेयर भी है जो डाइवर्स सर्विसेस और जिओग्राफिकल रीच को ऑफर करती है।
- यह एक नवरत्न और शेड्यूल A सेंट्रल पब्लिक सेक्टर enterprise है जो मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे (MoR) के अन्डर आती है।
अब इसमें निवेश करने के लिए ये तो तय है की कंपनी रेलवे सेक्टर की एक अच्छी कंपनी है, डेट फ्री है और इसकी डिटेल्स भी अच्छी हैं लेकिन एक चीज़ है जो इसमें निवेश को रोकती है और वो है कम ऑर्डर बुक यानि अगर हम बात करें रेलवे की दूसरी कंपनियों की जैसे: RVNL और Ircon की तो इन दोनों कंपनियों के मुकाबले Rites की ऑर्डर बुक काफी कम है।
और पढ़ें:
- Top 3 Railway Stocks to Invest in 2025, आज ही करें निवेश, नहीं तो देर हो जाएगी!
- Russia’s Investment in India: कौनसे हैं वो sector जिनको रूस बनाने वाला है multibagger?
- Best PSU Stocks to Buy in 2025 | PSU Stocks List
- Top 10 Pharma Penny Stocks Under 10 rupees in India 2024
- Top Cement Penny Stocks in India 2024: ये 3 स्टॉक्स बना कर देंगे मोटा पैसा।
Disclaimer:
तो इस तरह हमने इस 148 Crore Railway Order के बाद आपके सामने कंपनी के नेगीटिव और पाज़िटिव एस्पेक्टस को रखा, अब निर्णय आपका है कि आपको इसमें निवेश करना है या फिर नहीं। ध्यान रहे हमारा उद्देश्य केवल आप तक सही जानकारी पहुंचना है। और क्यूंकी हम कोई सेबि अप्रूव्ड पंजीकृत वेबसाईट नहीं हैं इसीलिए आपका निवेश पूरी तरह से आपकी ज़िम्मेदारी होगा।