Top 10 Ethanol Stocks in India 2024 in Hindi

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Top 10 Ethanol Stocks in India 2024 In Hindi : क्या आप भी ऐसे स्टॉक की तलाश में हैं जो आपको भविष्य में भारी प्रॉफिट्स दे सकते हैं? क्या आपको भी जानना है की इन स्टॉक के मार्केट कैप क्या है? क्या है इनका पी/ई रेशिओ? आइए आज हम आपको इन स्टॉक के बारे में छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी डिटेल देंगे। बताएंगे आपको की कैसे इन स्टॉक्स की Ethanol Stocks के सेक्टर में एक काफी मजबूत पकड़ हैं और भविष्य में इनके बढ़ने के काफी ज्यादा चनसेस हैं।

Top 10 Ethanol Stocks in India 2024 In Hindi
Top 10 Ethanol Stocks in India 2024 In Hindi
Open Free Demat Account Today

List of Top 10 Ethanol Stocks in India 2024 in Hindi:

Name

Market Cap (₹)

Current Price (₹)

Stock P/E

Book Value (₹)

Dividend yield (%)

Promoter Holdings (%)

EID Parry (India) Ltd.

16,179

911

22.0

418

0.44

42.2

Balrampur Chini Mills Ltd.

11,936

591

27.6

176

0.51

42.9

Shree Renuka Sugars Ltd.

9,133

42.9

---

-7.44

0.00

62.5

Bajaj Hindustan Sugar Ltd.

4,342

34.0

---

33.9

0.00

25.0

Dalmiya Bharat Sugar & Industries Ltd.

3,504

433

12.6

375

1.16

74.9

Dhampur Sugar Mills Ltd.

1,222

187

17.0

166

0.00

49.1

Dwarikesh Sugar Industries Ltd.

1,206

65.1

---

40.4

0.00

42.1

Avadh Sugar & Energy Ltd.

1,215

607

14.0

531

1.65

60.4

Ugar Sugar Works Ltd.

860

76.4

---

14.2

0.33

44.4

Andhra Sugars Ltd.

1,365

101

24.0

116

0.99

47.0

Top 10 Ethanol Stocks in India 2024 in Hindi

जैसा की हमने इनकी शॉर्ट डिटेल इस टेबल के ज़रिए देखी तो चलिए अब हम इनकी कंपनी डिटेल्स को समझे और देखे की कैसे भविष्य में इनकी ग्रोथ के काफी ज़्यादा चनसेस हैं:

EID Parry (India) Ltd:

Company Details:

  • EID Parry (India) Ltd शुगर, न्यूट्रसियोटिकल्स और Ethanol उत्पादन में काम करती है। ये कंपनी अपनी सब्सिडियरी ‘Coromandel International Limited’ के माध्यम से (जो पेसटीसाईड्स में स्पेशियालाईस करती है) के माध्यम से फार्म इनपुटस बिसनेस में काफी मजबूत पकड़ दिखाती है।
  • कंपनी का पूरा फोकस इनोवेशन और ससटेनेबल प्रेकटीसेस पर होता है, साथ ही कंपनी का R&D फ्रेमवर्क इसके लॉंग टर्म ग्रोथ और कॉमपिटिटिव एज को ससटेन करने में मदद करता है। इसने अपनी बिसनेस ओपेरेशन को शुगर-केन के बाई प्रोडक्टस को सही से यूटीलाइज़ करके डाईवर्सफाइ किया है।
  • कंपनी के ओपेरेशन्स का मेजर हिस्सा तमिल-नाडु और कर्नाटक में है जहां इसका कैन क्रशिंग और Ethanol परोडकशन कपैसिटी काफी स्ट्रॉंग है।

Balrampur Chini Mills (BCML):

Company Details:

  • ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी और इंटेगरेटेड शुगर कमपनियों में से एक है। कंपनी का प्राईमरी बिसनेस चीनी के उत्पाद से है लेकिन इसके अलाइड बिसनेस में डिस्टिलरी ओपेरेशन और पावर कोजेनेरेशन भी शामिल है।
  • आज कम्पनी Ethanol प्रोडक्शन के माध्यम से भारत के बायो फ्यूल प्रोग्राम का एक सिग्निफिकेन्ट हिस्सा है। उत्तर प्रदेश में इसके एक से कई अधिक प्लांट्स हैं जो मॉडर्न तेकनोलॉजी का प्रयोग करते हैं। ये कोका-कोला जैसे बड़े ब्रांडस को अपने प्रोडक्टस सप्लाइ भी करती है।

Shree Renuka Sugars Ltd:

Company Details:

  • ये कंपनी शुगर मेनयुफेकचरिंग और माइनिंग के सेक्टर में एक लीडिंग कंपनी है। लेकिन चीनी उत्पाद के अलावा भी ये Ethanol और इथाइल अलकोहोल के उत्पाद में काम करती है जो बायो-फ्यूल के इनिशियेटिव के लिए एक काफी महत्वपूर्ण चीज़ है।
  • इसके साथ कंपनी रेनेवेबल सेक्टर में भी अपना बड़ा कान्ट्रब्यूशन देती है जिसमें वो पावर को बनाया और बेचा करती है। कंपनी के ओपेरेशन ब्राज़ील जैसे देशों में भी है जिससे ये एक ग्लोबल प्लेयर के रूप में भी उभर के आई है। अपने इनोवेशन और लार्ज स्केल प्रोडक्शन के कारण ये भारत के Ethanol और शुगर सेक्टर में एक स्ट्रॉंग पोजीशन होल्ड करती है।

Bajaj Hindustan Sugar Ltd:

Company Details:

  • कंपनी, ‘The Hindustan Sugar Mills Limited’ के नाम से शुरू हुई थी। ये कंपनी भारत की बड़ी शुगर मेनयुफेकचरिंग कंपनियों में से एक है। लेकिन चीनी के अलावा ये Ethanol, एल्कोहॉल और रेनेवेबल एनर्जी के उत्पाद में भी काम करती है।
  • कंपनी की Ethanol प्रोडक्शन कपैसिटी रोज़ाना 800 किलो लीटर तक की है जो भारत सरकार के Ethanol Blending Program के लिए एक बड़ा योगदान है। इसका नेटवर्क उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यादा मजबूत है।

Dalmiya Bharat Sugar & Industries Ltd:

Company Details:

  • कंपनी एक लेडिंग शुगर और इंडस्ट्रियल एलकोहोल कंपनी है जो पावर जेनेरेशन और रिफ़रेक्टरी प्रोडक्टस बनाने में भी एक्सपर्ट है। ये भारत की सबसे जवान और तेजी से बढ़ने वाली शुगर कंपनियों में से एक है, जो उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी काम करती है।
  • कंपनी कोका-कोला, पेप्सी को और ब्रिटानिया जैसे बड़े ब्रांडस को अपने प्रोडक्टस सप्लाई करती है और अपनी प्रोडक्टस को दूसरे देशों में एक्सपोर्ट भी करती है जैसे इंडोनेशिया, मलेशिया , बांग्लादेश और श्री लंका।

Dhampur Sugar Mills Ltd:

Company Details:

  • कंपनी का शुरुवात से ही मेजर फोकस तो शुगर प्रोडक्शन में रहा है लेकिन अब इसने अपने पोर्ट्फोलीओ को शुगर से आगे बढ़ा कर रेनेवेबल पावर, फ्यूल Ethanol, एलकोहोल, एक्स्ट्रा नूट्रल एलकोहोल और एलकोहोल बेस्ड केमीकल्स और बायो फर्टिलाइसर्स तक एक्स्पैन्ड किया है।
  • कंपनी के पास अपनी 350 KLPD Ethanol डिस्टिलरी है जो लार्ज स्केल प्रोडक्शन के लिए काफी जरूरी है। ये कंपनी शुगर के साथ साथ अपने बाय-प्रोडक्टस जैसे मोलासेस और बगासे का भी ईफेक्टिव प्रयोग करती है।

Dwarikesh Sugar Industries Ltd:

Company Details:

  • कम्पनी एक prominent कंपनी है जो शुगर और अलाइड प्रोडक्टस की मेनयुफेकचरिंग में काफी ऐक्टिव है। ये शुगर मेनयुफेकचरिंग के अलावा पावर को-जेनेरेशन और Ethanol/इन्डस्ट्रीअल एलकोहोल प्रोडक्शन में भी अपनी मजबूत पकड़ रखती है।
  • कंपनी का Ethanol पर्डक्शन 140 KLPD (किलो लीटर पर डे) है और इसके प्रोडक्टस Ethanol, एक्स्ट्रा न्यूटिकाल अलकोहोल, डिस्टिलरी बेस्ड रेकतीफाइड स्पिरिट्स भी हैं।

Avadh Sugar & Energy Ltd:

Company Details:

  • कंपनी एक शुगर प्रोडक्शन और एनर्जी जेनरेशन कंपनी है जो 2015 में स्थापित हुई थी। ये कंपनी शुगर और उसके बाई प्रोडक्टस स्पिरिट्स (ऐल्कहॉल बेवेरेजेस) Ethanol और पावर जेनेरेशन में काम करती है। ये उत्तर प्रदेश में स्थापित है और ये शुगर मिल्स के साथ रेनवेबल एनर्जी और Ethanol प्रोडक्शन में भी काफी एक्टिव है।
  • कंपनी का टोटल कपैसिटी 31,200 टन पर डे है जिसमें 4 शुगर मिल्स और 2 दिसटीलेरीस शामिल हैं। ये दिसटीलेरिस Ethanol बनाती हैं जो भारत के Ethanol Blending Program के लिए महत्वपूर्ण है। कंपनी का को-जेनेरेशन यूनिट 74 MV पावर जेनेरेट करता है।

Ugar Sugar Works Ltd:

Company Details:

  • कंपनी शुगर, इन्डस्ट्रीअल और पोटेबल अलकोहोल बनाती है और साथ ही एलेक्ट्रिसिटी भी जेनेरेट करती है। इसका Ethanol और अलकोहोल मेनयुफेकचरिंग सेक्टर भी काफी स्ट्रॉंग है। इसका प्लांट कर्नाटक में हैं जहां वो एडवांस्ड टेक्नॉलजी का प्रयोग करते हैं।
  • कंपनी अपनी एलेक्ट्रिकती जेनेरेशन केपाबिलीटि से इन्टर्नल पावर को पूरा करती है और सर्प्लस पावर को इक्स्टर्नल मार्केटस में बेचती है। ये अपने हाई-क्वालिटी प्रॉडक्ट्स के लीए जानी जाती है और बायो-फ्यूल और क्लीन एनर्जी सेक्टर में भी अपना योगदान दे रही है।

Andhra Sugars Ltd:

Company Details:

  • ये कंपनी इन्डस्ट्रीअल ऐल्कहॉल, Ethanol, कलोर अलकाई प्रोडक्टस, अस्पीरिन सुलफ़्यूरिक ऐसिड और प्रोपेलनट्स बनाती है। ये अपने एथानॉल प्रोडक्शन को बायोफ्यूल प्रोग्राम्स के लिए प्रयोग करती है जो सरकार के एथानॉल बलेंडींग इनिशिएटिव को सपोर्ट करती है।

और पढ़ें:

Conclusion:

तो दोस्तों इस तरह हमने देखा की कौनसे हैं वो Top 10 Ethanol Stocks in India 2024 in Hindi जो Ethanol के सेक्टर में अपनी एक काफी मजबूत पकड़ रखते हैं और भविष्य में आगे बढ़ने के इनके काफी चनसेस भी हैं। आपको हमने इस लेख में इनका महत्वपूर्ण डेटा तो दिया ही लेकिन साथ में इनकी कंपनी डिटेल्स दे कर ये भी समझाया की इन्होंने पहले कैसा प्रदर्शन किया है और भविष्य में ये कैसा और प्रदर्शन कर सकते हैं। आपको लेख पसंद आया हो तो हमे comment section में ज़रूर बताएं।

Disclaimer:

इस लेख में हमने जिन भी Top 10 Ethanol Stocks in India 2024 in Hindi स्टॉक के बारे में बताया वो सब हमारी रिकमेन्डेशन हैं। अपनी तरफ से बिना पूरी जानकारी हासिल कीये और बिना अपने पोर्ट्फोलीओ को इनसे मैच कीये, किसी भी स्टॉक में कोई भी निवेश आपके लिए हानिकारक रह सकता है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।

2 thoughts on “Top 10 Ethanol Stocks in India 2024 in Hindi”

Leave a Comment