Top 10 Agriculture Stocks to Invest In India in 2025

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Top 10 Agriculture Stocks to Invest In India in 2025: तो आज के इस लेख में हम ये देखेंगे की आखिर ऐसे कौनसे स्टॉक्स हैं जो Agriculture के सेक्टर में एक अच्छा नाम बना चुके हैं। ये सेक्टर आपके लिए इसीलिए भी ज़रूरी हो सकता है क्यूंकी Agriculture सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था का एक प्राइमेरी सेक्टर है और भारत की GDP यानि सकल घरेलू उत्पाद में इसका भारी योगदान होता है। मतलब GDP के उठने और गिरने में ये एक अहम भूमिका निभाता है। ये स्टॉक्स कौनसे हैं इसके साथ हम ये भी बताएंगे की आपको हाल ही में ये कितने दाम के मिल सकते हैं, तो पूरी जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ:

Open Free Demat Account Today

Top 10 Agriculture Stocks to Invest In India in 2025:

Best Agriculture Stocks में निवेश करने से आपको ये फायदा हो सकता है की आप ऐसी कंपनियों में निवेश करते हैं जो इस Agriculture इंडस्ट्री का नेतृत्व कर रही हों या जो नए ट्रेंड्स का अध्ययन कर रही हों, आइए देखें की कौनसी हैं वो Top 10 agriculture stocks in India with Price:

PI Industries Ltd.

PI Industries Ltd. एक ऐसी भारतीय कंपनी है जो 1946 से सतह पर है और एग्रो-केमिकल्स और फार्मासीयूटिकल में अपनी सर्विसेस देती है। साथ ही ये क्रॉप-प्रोडक्शन, कस्टम सिन्थिसिस, और फार्मा सेगमेंट्स में भी अपना पूरा योगदान देती है।

सबसे बड़ी बात तो ये है की कंपनी ने Claret और Ekettsu नामक नए प्रोडक्टस लॉन्च कीये हैं जो हाई-यील्ड के साथ बेहतर क्रॉप-प्रोडक्शन देने का भी काम करते हैं।

Market Cap ₹62,389 Cr.
Current Price ₹4,114
Stock P/E 35.2
Book Value ₹629
Dividend Yield 0.36%
Promoter Holding 46.1%
Top 10 Agriculture Stocks to Invest In India in 2025

Coromandel International Ltd.

Coromandel International Ltd. एक अग्री-बिसनेस कंपनी है जो फर्टिलाइसर और क्रॉप-प्रोडक्शन के प्रोडक्टस मेनयुफेकचर करती है। ये कंपनी भारत के Agriculture मांगों को पूरा करने और सरकारी इनिशियेटिवस के कारण एक मजबूत पकड़ रखती है।

इसका मार्केट शेयर पिछले वर्षों के मुकाबले 10.22% से बढ़कर 10.41% हो गया है जिससे पता चलता है की किस तरह ये अपने शेयर-हॉल्डर्स को भी वेलयू उपलब्ध करवाने का काम करती है।

Market Cap ₹52,445 Cr.
Current Price ₹1,780
Stock P/E 38.6
Book Value ₹345
Dividend Yield 0.34%
Promoter Holding 57.2%
Top 10 Agriculture Stocks to Invest In India in 2025

Dhanuka Agritech Ltd.

Dhanuka Agritech Ltd. भारत के Agriculture इनपुट सेक्टर में एक लीडिंग कंपनी है। कंपनी ने हाल ही में अपने प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ को इक्स्पैन्ड किया है और BiologiQ नाम के एक ससटेनेबल अग्री-बायोलॉजिकल प्रोडक्ट रेंज का आविष्कार किया है जिसमें इन्सेकटीसाइड, फनगिसाइड और विलटीसाइड शामिल हैं।

साथ ही कंपनी ने Implode और Mesotrax को लॉन्च करके अपने herbicide पोर्ट्फोलीओ को भी मज़बूती दी है।

Market Cap ₹7,281 Cr.
Current Price ₹1,605
Stock P/E 26.9
Book Value ₹279
Dividend Yield 0.87%
Promoter Holding 70.3%
Top 10 Agriculture Stocks to Invest In India in 2025

यह भी पढ़ें: International Gemological Institute IPO

Escorts Kubota Ltd.

Escorts Kubota Ltd. एक ऐसी प्रमुख कंपनी है जो Agriculture और कन्स्ट्रक्शन इक्विप्मन्ट सेटर में काम करती है। इस कंपनी की खास बात ये है की इसकी पार्ट्नर्शिप जापानी जाएंट Kubota के साथ है जिससे इसको एक एडवांस्ड तकनीकों का फायदा उठाने की सुविधा आसानी से मिल जाती है।

ये कंपनी ट्रैक्टर, रेल्वे इक्विप्मन्ट, और सरकारी इन्फ्रस्ट्रक्चर डेवलपमेंट इनिशियेटिव की वजह से अपनी डिमांड को निरंतर बढ़ा रही है।

Market Cap ₹39,295 Cr.
Current Price ₹3,512
Stock P/E 33.8
Book Value ₹879
Dividend Yield 0.51%
Promoter Holding 68.0%
Top 10 Agriculture Stocks to Invest In India in 2025

Kaveri Seed Company Ltd.

Kaveri Seed Company Ltd. कंपनी हाइब्रिड और जेनेटिक्ली मॉडीफाइड बीज का उत्पादन और डिस्ट्रीब्यूशन करने का काम करती है जिसमें कई क्रॉप्स शामिल हैं जैसे: रूई, चावल, मक्का आदि। कंपनी अपनी एडवांस्ड रिसर्च और एडवांस्ड तकनीकों के लिए जानी जाती है।

कंपनी का ध्यान अब नॉन-कॉटन क्रॉप्स पर भी बढ़ रहा है जैसे पर्ल मिलेट और वेजेटेबल सीड्स में नए हाइब्रिड वेरीएंट्स आदि।

Market Cap ₹4,856 Cr.
Current Price ₹947
Stock P/E 16.2
Book Value ₹301
Dividend Yield 0.53%
Promoter Holding 60.5%
Top 10 Agriculture Stocks to Invest In India in 2025

यह भी पढ़ें: TOP 6 Tata Group Stocks Under 1000 Rupees

Insecticides India Ltd.

Insecticides India Ltd. कंपनी Agriculture में अपनी एक मजबूत पकड़ रखने वाली कंपनी है क्यूंकी ये किसानों के लिए इनसेक्टीसाइड, हर्बीसईड, फंगीसाइड और प्लान्ट ग्रोथ रेग्युलेटर्स का उत्पाद और डिस्ट्रीब्यूशन करती है। कंपनी का पूरा ध्यान ससटेनेबल फ़ार्मिंग सोल्यूशन्स प्रदान करने पर है।

इस कंपनी का ग्रोथ पोटेनशीयल इसीलिए भी काफी मजबूत है क्यूंकी भारतीय Agriculture सेक्टर में केमिकल्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है और साथ ही एक्सपोर्ट मार्केट में भी इसकी मांग बढ़ती जा रही है।

Market Cap ₹2,310 Cr.
Current Price ₹781
Stock P/E 17.6
Book Value ₹377
Dividend Yield 0.38%
Promoter Holding 72.2%
Top 10 Agriculture Stocks to Invest In India in 2025

Chambal Fertilisers & Chemicals Ltd.

Chambal Fertilisers & Chemicals Ltd. फर्टिलाइसर इंडस्ट्री में अपना यगदान देने वाली एक प्रमुख कंपनी है और इसका प्राथमिक ध्यान क्रॉप न्यूटरिशन सोल्यूशन्स देने पर है। ये कंपनी Urea, DAP, NPK fertilizer और दूसरे केमिकल प्रोडक्टस मेनयुफेकचर करने का काम करती है जो भारतीय Agriculture सेक्टर को मज़बूती से सहारा देता है।

Market Cap ₹21,470 Cr.
Current Price ₹537
Stock P/E 13.9
Book Value ₹205
Dividend Yield 1.40%
Promoter Holding 60.4%
Top 10 Agriculture Stocks to Invest In India in 2025

UPL (United Phosphorus Limited)

UPL Ltd. एक ऐसी Agriculture कंपनी है जो क्रॉप-पर्टेक्शन-प्रोडक्टस और सोल्यूशन्स प्रदान करने का काम करती है, जैसे: पेस्टिसाइड, हर्बीसाइड, फंगीसाइड और सीड ट्रीटमेंट जो पूरी दुनिया के किसानों के लिए काफी फायदेमंद और ज़रूरी है। कंपनी अपनी मजबूत R&D कैपाबिलिटी और इनोवेटिव प्रोडक्टस के लिए जानी जाती है।

ये ससटेनेबल Agriculture को बढ़ावा देने के लिए ईको फ़्रेंडली तकनीकों पर फोकस करती है।

Market Cap ₹46,423 Cr.
Current Price ₹550
Stock P/E
Book Value 319%
Dividend Yield 0.18%
Promoter Holding 32.5%
Top 10 Agriculture Stocks to Invest In India in 2025

Jain Irrigation Systems Ltd.

Jain Irrigation Systems Ltd. इरीगेशन सिस्टम, ड्रिप इरीगेशन तकनीक, प्लास्टिक पाइप और माइक्रो इरीगेशन सोल्यूशन्स देने का काम करती है जो खेती को एफिशियंट और ससटेनेबल बनाती है। ये कंपनी जल संरक्षण और Agricultural प्रॉडकटीविटी के लिए इनोवेटिव तकनीकों का प्रयोग करती है जिससे क्रॉप्स की ग्रोथ में मदद मिलती है।

इसके प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ में न केवल इरीगेशन बल्कि टिशू कल्चर प्लांट्स और सोलर पम्पस भी शामिल हैं।

Market Cap ₹4,874 Cr.
Current Price ₹71.9
Stock P/E 117
Book Value ₹81.7
Dividend Yield 0.00%
Promoter Holding 26.1%
Top 10 Agriculture Stocks to Invest In India in 2025

यह भी पढ़ें: Vishal Mega Mart IPO GMP Today

Rallis India Ltd.

Rallis India Ltd एक एग्रो-केमिकल कम्पनी है। कंपनी का प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ काफी विविध है जिसमें क्रॉप प्रोटेक्शन सोल्यूशन, बीज, और Agricultural इनपुटस शामिल हैं। जिस तरह से कंपनी किसानों को सोल्यूशन्स दे रही है और डिजिटल कैपाबिलिटी को बूस्ट कर रही है ये भविष्य के लिए उनकी ग्रोथ को और भी ज़्यादा मजबूत बनाता है।

इसकी फ़ाईनेनशीयल स्टेबिलिटी काफी मजबूत है क्यूंकी इसका केश बेलेन्स ₹279 करोड़ का है और निम्न ऋण स्तर ₹133 करोड़ का है।

Market Cap ₹6,393 Cr.
Current Price ₹328
Stock P/E 42.9
Book Value ₹98.9
Dividend Yield 0.76%
Promoter Holding 55.1%
Top 10 Agriculture Stocks to Invest In India in 2025

Performance Table of these 10 Agricultural Stocks:

Company Name

Sector

Market Cap (Cr.)

PI Industries Ltd.

Agrochemicals

₹62,389

Coromandel International Ltd.

Fertilizers

₹52,445

Dhanuka Agritech Ltd.

Agrochemicals

₹7,281

Escorts Kubota Ltd.

Agricultural Machinery

₹39,295

Kaveri Seed Company Ltd.

Seed Production

₹4,856

Insecticides India Ltd.

Agrochemicals

₹2,310

Chambal Fertilisers & Chemicals Ltd.

Fertilizers

₹21,470

UPL Ltd.

Agrochemicals

₹46,423

Jain Irrigation Systems Ltd.

Irrigation Systems

₹4,874

Rallis India Ltd.

Agrochemicals

₹6,393

Agriculture Stocks में किसे निवेश करना चाहिए?

Best Agriculture Stocks में उन निवेशकों को निवेश करना चाहिए जो लॉंग टर्म निवेश के बारे में सोचते हैं और जो मोडरेट से हाई रिस्क तक झेलने की क्षमता रखते हैं। ध्यान रखने की बात ये है की ये स्टॉक्स अक्सर परिवर्तनशील होते हैं क्यूंकी मौसम, वस्तु की कीमत और सरकारी नीतियों में अक्सर परिवर्तन होते रहते हैं जो इन स्टॉक्स को कई हद तक इम्पैक्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें: Difference between SIP and Mutual Fund

Conclusion:

तो इस तरह आज के लेख में हमने Top 10 Agriculture Stocks in India with Price पर विचार विमर्श किया और देखा की किस तरह के निवेशकों को इनमें निवेश करना चाहिए। साथ ही इन सारे स्टॉक्स की एक-एक जानकारी हमने इस लेख में देखी, फिर चाहे वो इसका मार्केट केप हो करंट प्राइस या फिर कंपनी डिटेल्स। आप ऐसे और किस तरह के लेख पढ़ना चाहते हैं ये चीज़ हमे कमेन्ट सेक्शन में जरूर बताएं।

Disclaimer:

ध्यान रहे इस पोस्ट के ज़रिए हमारा उद्देश्य केवल आपको Top 10 Agriculture Stocks in India with Price से जुड़ी प्रामाणिक जानकारी देना है। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले आपका उसकी पूरी जानकारी हासिल करना ज़रूरी है क्यूंकी हम कोई सेबि अप्रूव्ड पंजीकृत वेबसाईट नहीं हैं इसीलिए अपने निवेश के आप खुद पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।