Ola Electric Share Price में पूरे 20% बढ़ावट: क्या है कारण? क्या है Citi की रिपोर्ट? क्या लेना चाहिए स्टॉक?

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

Ola Electric Share Price: हमने देखा की कैसे ओला इलेक्ट्रिक के शेयर प्राइस ने देखते ही देखते आसमान छू लिया और पूरे 20% की बढ़ावट दिखाई। क्या है इसके पीछे के कारण? क्या इसमें कोई रिस्क है? अगर हाँ तो क्या? और सबसे बड़ी बात क्या आपको इसके स्टॉक में निवेश करना चाहिए? ये पूरी डिटेल्स आज हम जानेंगे Citi की रिपोर्ट से। citi जो की एक अमेरिकन मल्टीनेशनल इनवेस्टमेंट बैंक और फाइनैन्शल सर्विस कंपनी है।

Ola Electric Share Price: क्या है सारी बात?

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने Gig और SI Z रेंज के स्कूटर को लॉन्च किया है, जिसके बाद उनके शेयर 20% तक ज़ूम कर गए हैं। Citi ने ओला इलेक्ट्रिक पर ‘Buy’ कॉल को इनिशीएट करते हुए स्टॉक का टारगेट प्राइस 90 रुपए सेट किया है जो की 22% अप्साइड पोटेनशीयल शो करता है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर NSE और BSE पर 88.10 रुपए और 88.16 रुपए पर उप्पर सर्किट के साथ क्लोज़ हुए, दोनों ही जगह 19.99% की तेजी देखने को मिली।

Ola Electric Share Price बढ़ने के कारण:

ओला इलेक्ट्रिक शेयर प्राइस बढ़ने के कुल तीन कारण हैं:

न्यू स्कूटर लॉन्च: ओला ने 39,000 रुपए की स्टार्टिंग प्राइस के साथ अपने सबसे सस्ते स्कूटर्स Gig और SI Z रेंग लॉन्च कीए हैं, ये नए अफोरडेबल EV ओफ़रिंग इन्वेस्टर ऑपटीमीसम को बूस्ट कर रहे हैं।

Citi की पॉज़िटिव कवरेज: Citi ने ओला के लॉंग टर्म प्रोजेक्ट्स को अट्रैक्टिव बताया है और इनका मानना है की ओला का वाइड प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ, स्ट्रॉंग R&D फोकस, वर्टिकल इनटीग्रेशन और प्रोडक्शन का लार्ज स्केल, प्रोफिटबिलिटी को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

मार्केट शेयर: FY25YTD के हिसाब से ओला इलेक्ट्रिक का 38% का मार्केट शेयर है जो इस सेगमेंट में इस्कॉन लारजेस्ट e2W प्लेयर बनाता है।

Open Free Demat Account Today

Ola Electric Share Price में निवेश करने के क्या-क्या रिस्क हो सकते हैं ?

सर्विस क्वालिटी इशू: Citi ने नोट किया की ओला की प्रोडक्ट या सर्विस क्वालिटी पर नेगीटिव पर्सेप्शन है, लेकिन अगर प्रोडक्ट अट्रैक्टिव है तो मीडीअम टर्म में ये इशू बैक-एंड सप्लाइ चेन के इम्प्रूव होने के बाद कम हो सकते हैं।

लोअर EV पेनिट्रेशन: अगर टू-व्हीलर के EV अडोप्शन में कमी रही तो ग्रोथ इम्पैक्ट हो सकती है।

कॉमपीटीशन एण्ड टेक ऑबसोलेसेंस: मार्केट में एलेवेटेड कॉमपीटीशन और टेक्नॉलजी आउटडेटिंग रिस्क को भी हाइलाइट किया गया है।

ससटेंड लॉस: प्राफिटबिलिटी तब इम्प्रूव होगी जब कपैसिटी यूटीलाइसेशन बढ़ेगी जो अभी सिर्फ 40% है।

Ola Electric Share Price पर Citi की राय:

Citi के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक का अफोरडेबल प्राइस और वाइड पोर्ट्फोलीओ उसे लॉंग टर्म में प्रॉफ़िट लाने में मदड करेगा। इस लिए उन्होंने स्टॉक पर ‘Buy’ कॉल दिया है और 90 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है।

Citi की टू-व्हीलर में प्रेफरेंस :

Citi की रैंकिंग के मुताबिक, टू-व्हीलर सेक्टर में उनका प्रेफरेंस इस ऑर्डर में हैं:

  1. Eicher Motors
  2. Hero MotoCorp
  3. Ola Electric
  4. Bajaj Auto
  5. TVS Motor

और पढ़ें:

निवेशकों के लिए केलकुलेटेड कन्क्लूशन:

Citi का मानना है की ओला इलेक्ट्रिक पर इनवेस्ट्मेन्ट काफी रीवॉरडींग हो सकता है लेकिन इसके साथ इसके कुछ रिस्कस भी हैं। अगर आप लॉंग टर्म ग्रोथ पोटेनशीयल और अफोर्डेबिलिटी को देखते हैं तो ओला इलेक्ट्रिक के अट्रैक्टिव ऑप्शन है लेकिन सर्विस पर्सेप्शन और कॉमपीटीशन जैसे चेलेंजेस को ध्यान में रखना जरूरी है।


नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।

3 thoughts on “Ola Electric Share Price में पूरे 20% बढ़ावट: क्या है कारण? क्या है Citi की रिपोर्ट? क्या लेना चाहिए स्टॉक?”

Leave a Comment