SBI Mutual Fund SIP: ₹2500 रुपए का निवेश दे सकता है इतने सालों में पूरे ₹25 लाख का फायदा!

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

अगर आपने भी अभी तक अपना खुद का घर नहीं लिया है और बच्चों की पढ़ाई के खर्चे से डरते हैं तो आपकी ऐसी ही कई तरह की दिक्कतें दूर करने के लिए SBI Mutual Fund SIP ने अपना एक फंड लागू किया है जिसका नाम है SBI ब्लू चिप फंड। यह आपके निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प इसीलिए भी हो सकता है क्यूँकी इसके अंदर आपको एक साथ कोई विशेष राशि जमा नहीं करनी है बल्कि हर महीने थोड़ा थोड़ा जमा करना है जिसके बदले में कुछ साल बाद आपको ब्याज के साथ एक भारी रकम मिल जाएगी।

आज हम आपको बताएंगे की केवल 2500 रुपए हर महीने अगर आप इस फंड में डालते हैं तो कैसे 20 साल बाद आपको पूरे 25 लाख तक का फायदा मिल सकता है।

Open Free Demat Account Today

SBI ब्लू चिप फंड क्या है?

SBI ब्लू चिप फंड एक ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम है जिसमे आपका पैसा बड़ी और स्थिर कंपनियों में लगाया जाता है। इन कंपनियों को ब्लूचिप कंपनियां कहते हैं क्यूँकी ये आर्थिक रूप से काफी मजबूत होती हैं और लॉंग टर्म में एक काफी अच्छी और कन्सिस्टन्ट ग्रोथ देती हैं।

ये फंड इसीलिए बनाया गया है ताकि समय के साथ ये आपके पैसे को दुगना और तिगना कर कसे। बस शर्त ये है की आपको अनुशासन के साथ इसमें हर महीने पैसे निवेश करने हैं।

Also read this: Kotak Small Cap Mutual Fund: अब होगी असली सेविंग!

हर महीने 2500 जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा?

अब आपको रिटर्न में कितना मिलेगा उसके लिए ये जानना बधूत आवश्यक है की यह फंड हर साल का ब्याज कितना देता है? तो बता दें की SBI ब्लू चिप फंड हर साल 12% का ब्याज देता है।

तो केलकुलेशन कुछ ऐसी होगी:

  • ब्याज: 12%
  • राशि: 2500 रुपए
  • समय: 20 साल

परिणाम:

  • कुल निवेश: 6,00,000 रुपए
  • कुल राशि: ₹24,97,870
  • प्रॉफ़िट: ₹18,97,870

पैसा कैसे बढ़ेगा?

ये फंड कम्पाउनडिंग का प्रयोग करके पैसे को दुगना और तिगना करता है। कम्पाउनडिंग से मतलब ये है की जो इसमें ब्याज मिलता है वो आपके जमा की हुई राशि में जुड़ जाता है फिर अगले साल उस पूरी राशि पर ब्याज मिलता है और ऐसा पूरे 20 सालों तक चलता रहता है।

Also read this: Difference between SIP and Mutual Fund 2024

SBI ब्लू चिप फंड के फायदे:

बस हर महीन 2500 रुपए की छोटी रकम को लगाने से 20 साल बाद वो रकम आपको लाखों का फायदा देगी। इस योजना के जरिए बड़ी और स्थिर कंपनियों में निवेश के द्वार खुल जाते हैं यानि आप किसी अविश्वसनीय कंपनी पर नहीं बल्कि एक भरोसेमंद कंपनी पे अपना पैसा लगा रहे हो जिससे लॉंग टर्म में आपको मोटा रिटर्न मिल सकता है। इससे मार्केट के उठने और गिरने से भी आपको तुलनात्मक रूप में जड़ पैसा मिलता है, यानि जब मार्केट नीचे गिरती है तब आपको ज़्यादा यूनिट्स मिलती हैं।

अगर इसके अन्य फ़ायदों की बात करें तो:

  • पूंजी का विकास: इस ब्लूचिप फंड में निवेश करके आप लॉंग टर्म में ज़्यादा फायदा और पूंजी बना सकते हो जिससे आपका एक स्ट्रॉंग पोर्ट्फोलीओ भी बनता है और स्थिरता भी आती है।
  • लक्ष्य प्राप्ति: ये ब्लूचिप फंड आपके तब काम आता है जब आपको अपने बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति करनी हो जैसे कोई घर खरीदना या फिर अपने बच्चों की शिक्षा के लिए उन्हे बाहर देशों में भेजना आदि।
  • लिक्विडिटी: इसकी सबसे खास बात ये है की इससे आप कभी भी अपने फंड को निकलवा सकते हो और यूनिट्स पे लोन के लिए अप्लाई भी किया जा सकता है।

SBI ब्लू चिप फंड में कीसको निवेश करना चाहिए?

SBI ब्लू चिप स्टॉक्स वो होते हैं जो कंसिस्टेंटली अच्छे रिटर्न्स देते हैं और जिनमें जोखिम भी कम होता है। ये उन निवेशकों के लिए फायदेमंद रह सकता है जो अपने निवेश को मार्केट की अप और डाउन से बचाना चाहते हैं, मतलब जो स्थिर और लॉंग टर्म ग्रोथ की इच्छा रखते हैं। ब्लू चिप स्टॉक्स मजबूत और भरोसेमंद कंपनियों के होते हैं इसीलिए उनमें जोखिम काफी कम होता है और लॉंग टर्म में अच्छे रिटर्न्स मिलने के मौके होते हैं।

Also read this: How to Invest in SIP? | SIP में निवेश कैसे करें 2024

SBI ब्लू चिप फंड में निवेश कैसे करें?

SBI ब्लू चिप फंड में निवेश निवेश करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • SBI ब्लू चिप फंड की वेबसाइट या एप में जाके इसमे निवेश करें।
  • या फिर, अपने आस पास वाले किसी SBI ब्रांच में जाके निवेश शुरू करें।

लिंक करने से पहले आपको अपनी KYC प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी केवल उसके बाद ही निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना पहचान पत्र, अड्रेस प्रूफ और बेंक की डिटेल्स देनी होंगी।

Conclusion:

तो दोस्तों इस तरह आज के लेख में हमने आपको SBI Mutual Fund SIP की SBI ब्लू चिप फंड योजना की सारी विषय वस्तु बताई। आपको बताया की कैसे अनुशासित तरीके से निवेश आपको लाखों का फायदा तो देगा ही लेकिन आपके पोर्ट्फोलीओ को भी मजबूती देगा। इससे जुड़ी और कई चीजें हमने आपको बताईं। आशा है की आपको आज का लेख पसंद आया होगा।

Also read this: 10 हजार रुपये से कैसे बना सकते हैं 5 करोड़, जानें पूरा SIP कैलकुलेशन 2024

Disclaimer:

ध्यान रहे इस पोस्ट के ज़रिए हमारा उद्देश्य केवल आपको SBI Mutual Fund SIP से जुड़ी सारी की जानकारी देना है। क्यूंकी हम कोई सेबि अप्रूव्ड पंजीकृत वेबसाईट नहीं हैं इसीलिए इस लेख में दी गई हमारी राय को आप किस तरह प्रयोग में लाते हैं वो बिल्कुल आपके उप्पर है क्यूँकी अंत में अपने निवेश के आप खुद पूरी तरह से ज़िम्मेदार होंगे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।

3 thoughts on “SBI Mutual Fund SIP: ₹2500 रुपए का निवेश दे सकता है इतने सालों में पूरे ₹25 लाख का फायदा!”

Leave a Comment