IPO News: निवेशकों झूमने का समय आगया है! बाज़ार का सबसे दिलचस्प IPO!

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

सोलर फ़ोटोवॉलटिक मॉड्यूल मैनयुफेकचरिंग क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए 1,150 करोड़ रुपए जुटाने के लिए अपने ड्राफ्ट डॉक्युमेंट फिर से फ़ाइल किए हैं। इस कंपनी के द्वारा लॉन्च किए जाने वाले IPO में 850 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर्स द्वारा 300 करोड़ रुपए के शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। आइए देखें क्या है यह IPO News और कौनसा है ये IPO।

Open Free Demat Account Today

Also read this: Upcoming IPO: इसमें निवेश नहीं किया तो बेशर्ते पछताओगे!

जिस IPO की हम यहाँ पर बात कररहे हैं, वो है: सात्विक ग्रीन एनर्जी IPO। इससे पहले भी कंपनी ने 18 नवंबर 2024 को समान IPO योजना के तहत रेगुलेटर के पास डॉक्युमेंट फ़ाइल किए थे, लेकिन 10 फरवरी 2025 को सेबी ने इन्हें वापस कर दिया था। प्रमोटर ग्रुप से प्रमोद कुमार और सुनीला गर्ग इस ऑफर-फॉर-सेल के जरिए 150 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचेंगे। सात्विक ग्रीन एनर्जी भारत में 3.80 गीगावाट (GW) सोलर फ़ोटोवॉलटिक (PV) मॉड्यूल की ऑपरेशनल मैनयुफेकचरिंग कैपेसिटी के साथ अग्रणी कंपनियों में से एक है।

इस कंपनी ने अपने संचालन की शुरुवात से अब तक डोमेस्टिक और इंटरनेशनल स्तर पर 2 GW से अधिक हाई एफ़िशिएनसी वाले सोलर PV मॉड्यूल की सप्लाई की है और इसके पास 3.16 GW और PV मॉड्यूल की पर्याप्त ऑर्डर बुक है। कंपनी प्री-IPO राउंड में 170 रुपए तक जुटाने पर विचार कर सकती है और यदि यह प्री-IPO प्लेसमेंट को सफलतापूर्वक पूरा कर लेती है, तो उक्त राशी फ्रेश इशू से कम हो जाएगी।

गुरुग्राम स्थित इस कंपनी ने घोषणा की है की वह इस IPO से प्राप्त शुद्ध राशि में से 135.2 करोड़ रुपए अपनी और अपनी सब्सिडियरी सात्विक सोलर इंडस्ट्रीज के कर्ज को चुकाने के लिए उपयोग करेगी, जबकि 476.4 करोड़ रुपए का उपयोग ऑडिशा में 4 गीगावाट क्षमता वाली सोलर PV मॉड्यूल मैनयुफेकचरिंग फ़ैसिलिटी की स्थापना के लिए किया जाएगा। कंपनी की इस विस्तार योजना से सोलर एनर्जी सेक्टर में उसकी स्थिति और मजबूत होने की संभावना है और इससे आने वाले वर्षों में ग्रोथ को भी बढ़ावा मिलेगा।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।

Leave a Comment