Top 6 Drone Stocks to Invest in 2025: क्या आप भी ऐसे स्टॉक्स का इंतज़ार कर रहे हो जो आपको Multibagger Results दे कर मालामाल कर दें? तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो क्यूंकी आज हम आपको स्टॉक्स की एक ऐसी केटेगरी के बारे में बताएंगे जो Multibagger Results देने में एक्सपर्ट है। जी हाँ बात कर रहे हैं ड्रोन स्टॉक्स की। आइए देखे की क्या होते हैं ड्रोन स्टॉक्स और आपको किन-किन ड्रोन स्टॉक्स में निवेश करके भारी फायदा मिल सकता है।
क्या होते हैं ड्रोन स्टॉक्स?
ड्रोन स्टॉक्स उन कंपनियों के शेयरों को कहा जाता है जो ड्रोन दिसाइनिंग, मैन्यूफैक्चरिंग या ड्रोन टेक्नॉलजी सर्विस में काम करती हैं। ये स्टॉक्स डिफेन्स, ऐग्रिकल्चर, लोजिस्टिक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर और सरविलेंस जैसे सेक्टरों की ग्रोथ से डायरेक्टली लिंक्ड होते हैं। ड्रोन स्टॉक्स का पोटेनशीयल काफी हाई होता है क्यूंकी ड्रोन का प्रयोग आज कल हर सेक्टर में बढ़ता जा रहा है और सरकार भी ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसे इनीशीएटिव के जरिए ड्रोन इंडस्ट्री को भारी तरीके से प्रमोट कर रही है।
Open Free Demat Account TodayList of Top 6 Drone Stocks to Invest in 2025
Name | Market Cap (Cr.) | Current Price (₹) | Stock P/E | Dividend yield (%) | Promotor Holdings (%) | Profit over 3 years (%) |
Zen Technologies Ltd. | 17,053 | 1,892 | 84.2 | 0.05 | 51.3 | 257 |
DroneAcharya Aerial Innovations Ltd. | 274 | 114 | 49.2 | 0.00 | 28.2 | 247 |
Drone Destination Ltd. | 513 | 211 | 66.5 | 0.00 | 61.3 | 424 |
Paras Defence and Space Technologies Ltd. | 4,353 | 1,081 | 103 | 0.00 | 58.9 | 24.1 |
Ideaforge Technology Ltd. | 2,468 | 574 | 142 | 0.00 | 29.2 | 73.6 |
Info Edge (India) Ltd. | 1,06,229 | 8,202 | 220 | 0.27 | 37.7 | 60.6 |
Top 6 Drone Stocks to Invest in 2025
Zen Technologies Ltd:
Zen Technologies Ltd भारत की डिफेन्स और सिक्युरिटी सेक्टर में एक एसटैबलिशड नाम है जो एडवांस्ड ड्रोन टेक्नॉलजी पर काम करती है। ये कंपनी अपनी साईम्यूलेशन और ट्रेनिंग सोल्युशंस के लिए मशहूर है जो मिलिटरी और लॉ एन्फोर्स्मन्ट अजेंसी को कम्बैट रेडी बनाने में मदद करता है। इंडियन आर्म्ड फोर्सेस और पैरामिलिटेरी फोर्सेस के लिए हाई क्वालिटी ड्रोन डेवेलप करके Zen Technologies डिफेन्स अप्पलाएनसेस के लिए एक रीलाइबल मार्केट लीडर के रूप में उभर रही है।
DroneAcharya Aerial Innovations Ltd.
पूना बेस्ड ये कंपनी DroneAcharya Aerial Innovations Ltd, भारत के ड्रोन रिवोल्यूशन का एक बड़ा हिस्सा है। कंपनी एग्रीकल्चर, डिफेंस, और GIS जैसे सेक्टरों के लिए ड्रोन बनाती है। ड्रोन पायलट ट्रेनिंग में भी इसका बड़ा योगदान है जहां DGCA सर्टीफायड ऑपरेटर्स को ट्रेन किया जाता है। ये कंपनी अपने डिफेंस कॉन्ट्रेक्टस और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स की वजह से काफी मशहूर हो गई है। नाइट विशन और अग्रीकल्चरल ड्रोन के साथ DroneAcharya नए कॉमबेट ड्रोन और एंटी ड्रोन टेक्नॉलजी पर भी काम कर रही है जो इसे भविष्य के लिए एक प्रामिसिंग प्लेयर बनाता है।
Drone Destination Ltd.
Drone Destination Ltd ट्रेनिंग ड्रोन सर्विसेज़ और सेल्स पर फोकस करती है। इस कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ हाल ही के कुछ सालों में काफी इंप्रेसीव रही है, जिसका सबसे बड़ा कारण है एग्रीकल्चर और सरवैलेंस की देमाण्ड। एग्री सर्विसेस में अपना प्रेसेंस बढ़ाने के लिए ये कंपनी परेसीशन फ़ार्मिंग और क्रॉप मनेजमेंट के लिए ड्रोन डिप्लॉइ कर रही है। ड्रोन ट्रेनिंग और आफ्टर सेल्स सर्विसेज़ को एक्स्पैन्ड करने की प्लैनिंग के साथ ये एक तेजी से ग्रो करने वाला बिजनस बन चुका है।
Paras Defence and Space Technologies Ltd.
Paras Defence and Space Technologies Ltd, ड्रोन और मिलिटरी अप्पलयनसेस के लिए एक मेजर नाम है। सरवैलेंस और रेकोनायसेंस ड्रोन के डेवलपमेंट के अलावा ये कंपनी ड्रोन सिस्टम के क्रूषीयल कॉमपोनेन्टस को भी सप्लाइ करती है। ‘मेक इन इंडिया’ इनिशियेटिव के साथ जुड़के Paras Defence and Space Technologies Ltd भारतिय ड्रोन मार्केट में अपनी जगह मजबूत कर रही है और डिफेंस की सारी जरूरतों को पूरा करने में एक बहुत बड़ा रोल प्ले कर रही है।
Ideaforge Technology Ltd.
Ideaforge Technology Ltd एक लीडिंग इंडियन कंपनी है जो हाई परफॉरमेंस ड्रोन को डेजाईं और मेनयुफेकचर करती है। इस कंपनी का फोकस खास कर सरवेलेन्स, मैपिंग, और डिफेंस ड्रोन पर होता है। कंपनी के ड्रोन एडवांस्ड टेकनोलॉजी और बढ़िया दिसायन्स के लिए जाने जाते हैं, जो खराब कॉन्डीशंस में भी एफीशीएंटली काम करते हैं। इस कंपनी की खास बात ये है की इसने ग्लोबल मार्केट में भी अपना नाम बना लिया है और अब ये एडवानसड AI बेस्ड ड्रोन पर काम कर रही है।
Info Edge (India) Ltd.
Info Edge (India) Ltd कोई डायरेक्ट ड्रोन मैन्यूफैक्चरर तो नहीं है, लेकिन ड्रोन टेक्नॉलजी बिजनेस में स्ट्रेटीजिक इनवेस्टमेंट करती है। स्टार्ट-अप और ड्रोन बेस्ड सोल्युशंस को सपोर्ट करके ये कंपनी भारत के ड्रोन सेक्टर के ग्रोथ में अपना योगदान दे रही है। Info Edge (India) Ltd की ईन्वेस्ट्मेंट्स इसे कटिंग-एज तेचनोलॉजिस के पोर्ट्फोलीओ में एक स्ट्रॉंग प्लेयर बनाते हैं।
और पढ़ें:
- Enviro Infra Engineers Limited IPO Gmp Price, ₹200 के पार जा सकती है लिस्टिंग, देखें आज का GMP
- What are REIT? और इनका आपके portfolio में होना क्यूँ ज़रूरी है? Benefits of REIT:
- TOP 3 Recession Proof ETF: क्या थी पिछले Recession में इनकी परफॉरमेंस?
- Best 5 Sectors For Investment in 2024: इसमें निवेश करके छाप सकते हैं मोटा पैसा।
- Long-Term में निवेश करने के लिए 5 Best Defence Stocks, जो लगातार दे रही है मुनाफा।
Conclusion:
तो इस तरह आज के इस लेख में हमने ड्रोन स्टॉक्स के बारे में सारी जानकारी हासिल की और देखा की ये क्या होते हैं, सबसे महत्वपूर्ण चीज जो हमने यहाँ देखी वो थी इन सारी Top 6 Drone Stocks to Invest in 2025 हो जाओगे माला माल! ड्रोन स्टॉक कंपनियों की ब्रीफ़ डीसक्रिप्शन, और साथ ही दी गई टेबल से हमने इनकी स्मॉल कंपनी डेटेल्स को भी जाना। आज का लेख आपको कैसा लगा और आप कैसे अन्य लेख पढ़ना पसंद करते हैं ये बात हमे comment box में ज़रूर बताएं।
2 thoughts on “Top 6 Drone Stocks to Invest in 2025 for Multibagger Results: हो जाओगे माला माल!”