5 Common Stock Market Mistakes: अगर इनसे खुद को बचा लिया तो स्टॉक मार्केट के राजा बन जाओगे!

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Channel

Join Now

5 Common Stock Market Mistakes: तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको स्टॉक मार्केट की कुछ ऐसी गलतियों से अवगत करवाएंगे जिनसे अगर आप खुद को बचा लेते हैं, तो स्टॉक मार्केट में आपकी सफलता निश्चित ही तय है। इस लेख को हमने केवल किसी लेक्चर की तरह नहीं बनाया है बल्कि आपको सभी गलतियों के साथ सही उदाहरण और स्टॉक मार्केट के महारथियों की सही राय भी दी है। और अंत में आपको एक ऐसी टिप भी दी है जिसको अगर आपने अपना लिया तो स्टॉक मार्केट का राजा बनने से आपको कोई नहीं रोक सकता।

Open Free Demat Account Today

5 Common Stock Market Mistakes:

1- बिना पूरी रिसर्च के निवेश:

स्टॉक मार्केट में की गई सबसे बड़ी गलती यही होती है जब निवेशक बिना सही जांच पड़ताल के निवेश करता है। और वह Stock Market Mistake कर देते है। सबसे बड़ी बात तो ये है की कई लोग केवल दूसरों की राय बिना सोचे समझें मान लेते हैं और किसी भी Stocks में निवेश कर लेते हैं, फिर चाहे वो उनके पोर्ट्फोलीओ से मेल खाए या फिर नहीं। फिर वो निवेश करने से पहले ये भी नहीं सोचते की कंपनी का बिसनेस मॉड्यूल क्या है? उनकी भविष्य की पोटेनशीयल कितनी है? और उनके कॉमपेटीशन कौन है?

उदाहरण: अगर आपने सिर्फ जियो कंपनी का नाम सुना है इसीलिए रिलाईनस के शेयर्स खरीद लिए तो ये बिल्कुल गलत है, क्यूँकी यहाँ पर ये भी समझना जरूरी हो जाता है की आखिर कंपनी के बाकी बिसनेस का क्या परफ़ोर्मेंस है और कंपनी का वित्तीय इतिहास किस प्रकार का रहा है। यहाँ पर आपका एक गलत फैसला आपके भारी वित्तीय नुकसान का बड़ा कारण बन सकता है। इन तरीकों का पालन करके आप Share Market Mistakes से बच सकते हैं।

वारेन बफै ने बिल्कुल सही कहा है की ‘रिस्क असल में वो होता है जब आपको पता ही न हो की आप क्या कर रहे हो’।

इसीलिए किसी भी स्टॉक को खरीदने से पहले कंपनी की एनुअल रेपोर्ट्स, बैलन्स शीट्स और भविष्य के गोल्स को पढ़ना और समझना बहुत जरूरी होता है। निवेश के लिए सबसे पहले रिसर्च करना एक सफल निवेशक का पहला काम होता है।

Also Read This: D Gukesh Total Prize Money After Income Tax! People Congratulate the Income Tax Department

2- बिना डाईवरसिफिकेशन, एक ही स्टॉक में सारा पैसा लगा देना:

अगर आप एक ही स्टॉक या सेक्टर में अपना सारा पैसा निवेश कर देते हैं तो अगर कल को उस सेक्टर में गिरावट होती है तब आपके पास अलग से कुछ नहीं बचेगा और एक ही साथ सारा का सारा पैसा डूब जाएगा। इसी प्रक्रिया को हम ‘ऑल एग्स इन वन बास्केट’ भी कहते हैं। ये Stock Market Mistake की दूसरी सबसे बड़ी गलती है।

उदाहरण: मान लीजिए किसीने सिर्फ एक ही कंपनी के कई सारे स्टॉक्स खरीद लिए, उदाहरण के लिए: टाटा मोटर्स। टाटा मोटर्स के सारे शेयर्स किसीने खरीदे और कुछ समय में कंपनी का स्टॉक प्राइस, डिमांड गिरने की वजह से क्रैश कर गया। तो ऐसे में उसका पूरा पोर्ट्फोलीओ खत्म हो जाएगा। लेकिन अगर वहीं उसने डाइवरसिफिकेशन किया होता और अपने पैसे को अलग-अलग सेक्टर और अलग-अलग स्टॉक में बाँट लिया होता तो अगर एक सेक्टर में पैसा डूब भी जाता तब भी दूसरे में सुरक्षित रहता। एसे करके आप Stock Market Mistakes करने से बच सकते हैं।

जॉन टेम्पलटन कहते हैं की ‘डाईवरसिफिकेशन करो और करते रहो, जैसे जिंगी में डाईवरसिफिकेशन जरूरी है वैसे ही शेयरों में भी नंबरों का होना सुरक्षा देता है।

3- लालच की वजह से ओवरट्रेडिंग करना:

ओवरट्रेडिंग यानि बार-बार शेयर खरीदना और बेचना। अक्सर ज्यादा मुनाफा कमाने की चाहत लोगों को शॉर्ट टर्म ट्रेड करने पर मजबूर कर देती है। लेकिन बार-बार शेयर खरीदना और बेचना ब्रोकरेज फीस को बढ़ाता है और आपके एमोशनल स्ट्रेस को भी दुगना करता है। ओवरट्रेडिंग, वित्तीय और मानसिक दोनों तौर पर तनाव पैदा करती है। ये भी Stock Market Mistakes मे आता है।

उदाहरण: मान लो, की किसी नए निवेशक ने रोज़ ट्रेडिंग करना शुरू किया और उसका फोकस सिर्फ छोटी-छोटी प्रॉफिट्स कमाने पर था, लेकिन इन्ही सब चक्करों की वजह से उसका ज़्यादा पैसा ब्रोकरेज फीस और टेक्सेस भरने में उड़ गया, जिससे जितना उसको मुनाफा नहीं हुआ उससे जादा का पैसा उसे ऊपरी भरना पड़ा। यहीं अगर वो धैर्य रखता और शॉर्ट टर्म की जगह लॉंग टर्म में निवेश करता तो प्रॉफिट्स तो बड़े मिलते लेकिन ब्रोकरेज फीस भी कम जाती।

पीटर लिन्च कहते हैं की ‘यह जानना बेहद जरूरी है की आपने क्या खरीदा है और क्यूँ खरीद है?’

4- बाज़ार की हवा में चलना:

अक्सर हम देखते हैं की आधे से जादा लोग ये बिना सोचे समझे की वो कितने प्रॉफ़िट और कितने नुकसान में हैं, अक्सर बाज़ार के चलते हुए रुख के साथ मुड़ जाते हैं और बाज़ार में चलती हुई चीजों के पीछे भागने लगते हैं। इसे FOMO भी कहते हैं यानि ‘फीयर ऑफ मिसिंग आउट’। FOMO के चक्कर में लोग सही और गलत की परख भूल जाते हैं और अफवाहों और दूसरों की बातों पर विश्वास करके अपना नुकसान करवा लेते हैं। ये Stock Market Mistakes मे आती है।

उदाहरण: जब 2021 में डोजकोइन का ट्रेंड चल रहा था तो लोग बिना सोचे समझे की ये एक स्पेकयुलेटिव ऐसेट है (सट्टा) बस ट्रेडिंग देख कर निवेश कर रहे थे। लेकिन अपनी इसी गलती के कारण जब इसका प्राइज़ गिरा तो कई नए निवेशक भारी नुकसान में चले गए थे, यहीं अगर वो भी एक्सपीरिएन्स ट्रेडर्स की तरह सही फैसला लेते और बाज़ार की हवा में न चलते तो वो इतने बड़े बड़े नुकसानों से बच जाते।

बेंजामिन ग्राहम कहते हैं ‘एक निवेशक को हमेशा स्थिर रहना चाहिए और सट्टा लगाने से बचना चाहिए।’

5- सिर्फ शॉर्ट टर्म प्रॉफिट्स पर फोकस करना:

जब आपका फोकस सिर्फ शॉर्ट टर्म मुनाफे पर होता है तो आप लॉंग टर्म रिटर्न्स का फायदा नहीं ले पाते। लेकिन ध्यान रखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात यही है की स्टॉक मार्केट के बड़े रिटर्न्स सिर्फ पेशेनस और कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ ही मिलते हैं।

उदाहरण: कई लोग केवल क्विक प्रॉफिट्स या तुरंत लाभ के लिए पेनी स्टॉक्स खरीद लेते हैं जो आगे चलके शॉर्ट टर्म में नुकसान देने लगते हैं। अगर वहीं ये लोग स्थापित कंपनियों में निवेश करें तो इनके रिटर्न्स ससटेनेबल होते हैं।

इसी के उप्पर चार्ल्स मुंगेर कहते हैं ‘बड़ा पैसा, खरीदने और बेचने में नहीं बलकि सही जगह पर होल्ड करने से आता है।

5 Common Stock Market Mistakes: TIP ऑफ द डे

स्टॉक मार्केट में एक स्थिरता बनाए रखें। कभी भी अपनी भावनाओं को अपने निवेश पर भारी न होने दें। चाहे आप उदास हों या खुश अपनी भावनाओं को निवेश और ट्रेडिंग के समय पर परे रखके ही अपने स्टॉक्स को खरीदें और सही निवेश करें। अगर लोग अपनी भावनात्मक अस्थिरता के कारण अपने जीते हुए प्रॉफिट्स को भी खो देते हैं। यदि आप भारी से भारी नुकसान भी क्यूँ न कर रहे हों तब भी अपने डर और गुस्से को काबू में रखके ही निवेश करें।

यह भी पढ़ें: Difference between SIP and Mutual Fund 2024

Conclusion:

तो दोस्तों इस तरह हमने आपको 5 Common Stock Market Mistakes से अवगत करवाया, अगर आप इन 5 गलतियों पर काबू पा लेते हैं तो स्टॉक मार्केट में आपकी सफलता बिल्कुल सुनिश्चित है। ध्यान रहे सही निवेश और बेहतर मुनाफे के लिए हमेशा रिसर्च और जांच पड़ताल को अपने हथियार बनाएं और अपने निवेश की एक स्पष्ट योजना रखें। कभी भी स्टॉक मार्केट में अपनी भावनाओं को निवेश न करने दें और अपने निवेश में हमेशा एक स्थिरता बनाए रखें।

Disclaimer:

ध्यान रहे इस पोस्ट के ज़रिए हमारा उद्देश्य केवल आपको 5 Common Stock Market Mistakes की जानकारी देना है। क्यूंकी हम कोई सेबि अप्रूव्ड पंजीकृत वेबसाईट नहीं हैं इसीलिए इस लेख में दी गई हमारी राय को आप किस तरह प्रयोग में लाते हैं वो बिल्कुल आपके उप्पर है क्यूँकी अंत में अपने निवेश के आप खुद पूरी तरह से ज़िम्मेदार होंगे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अदिति है। मैं एक कंटेंट राइटर हूं। मुझे फाइनेंस जगत से जुड़े विषयों पर ब्लॉग लिखना काफी पसंद है। मेरा उद्देश्य यह है कि सही जानकारी को हिंदी में जल्द से जल्द उपलब्ध कराना है।

Leave a Comment